Month: July 2024

Noimg

बहला फुसलाकर कर अपहरण की गयी युवती बरामद || GS NEWS

अपराधउपलब्धिनवगछियाAMBA0

नवगछिया। विगत 27 जुलाई को वादी के द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि इनकी नाबालिक पुत्री विगत 25 जुलाई की शाम करीब 5 बजे कोचिंग पढ़ने की बात बोलकर निकली थी जो अबतक घर वापस नही लौटी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के पोखड़िया निवासी सोनू कुमार पिता केशव यादव ने इनकी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी करने की नीयत से भगा ले गया। इस संबंध में गोपालपुर थाना कांड संख्या- 203/24 सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में सोमवार को कांड के अपहृता को बरामद कर मेडिकल जांच एवं न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान के पश्चात विधि सम्वत कार्यवाई की जा रही है। AMBA

Noimg

मड़वा गांव में सावन की दूसरी सोमवारी पर 85 हजार शिवभक्तों ने किया जलार्पण || GS NEWS

उपलब्धिAMBA0

बिहपुर : गंगा और कोसी के बीच स्थित और ‘बड़का भोलेबाबा’ के नाम से विख्यात बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से लेकर शाम तक देशभर से आए शिवभक्तों ने मंदिर में जलार्पण किया। शिव भक्तों ने उपवास रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और उन्हें पुष्प, बेलपत्र, भांग, धतूरा और मिष्ठान अर्पित किए। हर-हर महादेव और जय बाबा भोले भंडारी के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। मेला कमेटी के अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, और कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि सावन की दूसरी सोमवारी पर करीब 80-85 हजार शिवभक्तों ने जलार्पण किया। ब्रजलेश्वरधाम में शिवभक्तों की सेवा के लिए […]

Noimg

मधुरापुर जहाज घाट पर प्रशासन ने की कड़ी निगरानी, भीड़ को नियंत्रित करने में सफल || GS NEWS

आपदाउपलब्धिगंगानवगछियाAMBA0

नारायणपुर : सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासनिक पदाधिकारी और दंडाधिकारी पूरी टीम के साथ घाट पर मौजूद थे, जहां बैरिकेडिंग और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। रात के समय कुछ नवयुवक बैरिकेडिंग पार कर स्नान करने लगे, जिसे देख अन्य लोग भी बैरिकेडिंग के पार जाने लगे। प्रशासनिक अधिकारियों के मना करने के बावजूद भीड़ नियंत्रित नहीं होने पर उन्हें पानी में घुसकर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई। बैरिकेडिंग पार करने वालों को लगातार गश्ती कर रहे कर्मियों द्वारा सावधान किया जा रहा था। कुछ नवयुवकों ने बैरिकेडिंग का एक हिस्सा उखाड़ दिया, जिससे भीड़ को नियंत्रित […]

Noimg

महादेवपुर गंगा घाट पर डूबे किशोर का शव दूसरे दिन भी नही हुआ बरामद, तलाश जारी || GS NEWS

गंगानवगछियाबोल बमलापताAMBA0

नवगछिया। ख़रीक प्रखंड के महादेवपुर गंगा घाट पर विगत रविवार की दोपहर स्नान करने के दौरान गंगा में डूबे ख़रीक के अठनिया गांव निवासी पीतांबर राय के इकलौते पुत्र आनंद कुमार उम्र 14 वर्ष का शव घटना के दूसरे दिन भी बरामद नही हो सका। एसडीआरएफ की टीम आपदा मित्र व गोताखोरों की मदद से शव तलाशने में जुटे हैं। इधर घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। परीजन दहाड़ मारकर रोते हैं। परीजन ने बताया कि आनंद चार दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था। पांव फिसल जाने से वह गहरे पानी मे चला गया। मृतक एक भाई बहन में बड़ा सातवीं कक्षा का छात्र था। मौके पर राघोपुर सरपंच प्रमोद मंडल, पूर्व जीप सदस्य […]

यूको बैंक सीएसपी लूट के दौरान हुई हत्या के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण || GS NEWS

अपराधउपलब्धिनवगछियालूटAMBA0

नवगछिया: नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित यूको बैंक सीएसपी को लूटने के दौरान थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी अश्विनी कुमार मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में भवानीपुर थाना में कांड संख्या 389/23 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस कांड के प्राथमिक अभियुक्त, शाहपुर निवासी आशीष कुमार (पिता बबलू यादव), ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण आशीष कुमार ने यह कदम उठाया। न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। AMBA

Noimg

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन, की नारेबाजी || GS NEWS

गोपालपुरधरना प्रदर्शननवगछियाAMBA0

नवगछिया: सोमवार को अंचल कार्यालय परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के सदस्यों ने गरीबों के हित में विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और अंचलाधिकारी (सीओ) को ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रमुख मांगें शामिल थीं। प्रदर्शनकारियों ने हर गरीब भूमिहीन व्यक्ति को पांच डिसमिल जमीन देने, गलत बिजली बिलों और स्मार्ट मीटर के जरिए उत्पीड़न को रोकने, प्रधानमंत्री आवास योजना को धरातल पर लागू करने, नए राशन कार्ड को पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर बनाने और सुधारने, तथा शौचालय योजना से वंचित लोगों को इसका लाभ देने की मांग की। प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे थे और उनके समर्थन में कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो दा भी […]

Noimg

घटना के 24 घंटे के अंदर लूटी गई रकम को भागलपुर पुलिस ने किया बरामद || GS NEWS

उपलब्धिघटनाभागलपुरAMBA0

भागलपुर: शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबा मदरसा के पास 28 जुलाई को अपराधियों ने देसी कट्टा सटाकर नगदी और मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद शाहकुंड थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर लूटी गई मोबाइल और नगदी को बरामद कर लिया है। लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि शाहकुंड थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव में अपराधी शशि भूषण के घर पर छापेमारी की गई। इस दौरान लूटी गई मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, और एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। शशि भूषण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। AMBA

Noimg

एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन || GS NEWS

आयोजनउद्घाटनभागलपुरAMBA0

भागलपुर सबौर के प्रशिक्षण-सह-सभागार कक्ष में “कृषक उत्पादक संगठन (एफ॰पी॰ओ॰) के पदाधिकारियों का एक दिवसीय कार्यशाला” का उद्घाटन डॉ॰ ए॰ के॰ साह, अधिष्ठाता कृषि, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डॉ॰ आर॰ के॰ सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ॰ एम॰ के॰ वाधवानी, निदेशक प्रशासन, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, डॉ॰ राजेश कुमार, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सबौर, डॉ॰ अनिल यादव, जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर, श्री सी॰के॰ सिन्हा, डी॰डी॰एम नावार्ड, भागलपुर सहित जिले के 16 कृषक उत्पादक संगठन (एफ॰पी॰ओ॰) के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कृषक उत्पादक संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, उत्पादक के साथ कुशल व्यवसायी बनने, किसानों को एफ॰पी॰ओ॰ के महत्व को बताने, […]

Noimg

कांवर में रामलला के भव्य मंदिर का प्रारूप देख लोग हुए अचंभित || GS NEWS

अजब - गजबबोल बमभागलपुरAMBA0

भागलपुर: अगर आपने अयोध्या का रामलला का भव्य मंदिर नहीं देखा है, तो कोई बात नहीं। हावड़ा से आए शिव भक्तों ने कच्ची कांवड़िया पथ पर राम मंदिर के प्रारूप को कांवड़ में बनाकर प्रस्तुत किया, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गया है। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में शिव भक्त अपने अनोखे अंदाज में बाबाधाम जा रहे हैं, और उनका यह अनोखा अंदाज अन्य कांवड़ियों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही एक उदाहरण सेंचुरी कंपनी द्वारा महाकाल ग्रुप हावड़ा के घुसडी माधव लेन की टोली के 35 कांवड़ियों का जत्था है, जिन्होंने अयोध्या के रामलला के भव्य मंदिर के रूपी कांवड़ को लेकर बाबाधाम के लिए यात्रा शुरू की है। अयोध्या धाम को देखकर लोगों […]

Noimg

सावन के दुसरे सोमवारी को अजगैवीनाथ गंगा घाट में दो छात्र डूबे, एक ने तैर कर बचाई जान || GS NEWS

आपदाघटनादुखदभागलपुरAMBA0

सुलतानगंज: सावन के दुसरे सोमवारी को अजगैवीनाथ के उत्तरवाहनी गंगा घाट में स्नान करने के दौरान दो छात्र डूब गए। उनमें से एक छात्र ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि दूसरा छात्र अभी भी लापता है। ग्रामीणों ने बताया कि सुलतानगंज के पटेल नगर गाँव के दो छात्र अपने सहयोगी के साथ स्नान कर रहे थे। गहरे पानी में चले जाने पर दोनों छात्र डूब गए। उनमें से छतिश कुमार ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन करण कुमार (उम्र 20 साल), जो इंटर का छात्र है और संजय ठाकुर का पुत्र है, अभी भी लापता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, नाविक, और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर लापता छात्र की खोजबीन कर रही है। इस […]