Month: July 2024

Noimg

श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ की अध्यक्षता में अहम बैठक || GS NEWS

पर्व त्यौहारबिहारबैठकबोल बमभागलपुरAMBA0

15 जुलाई तक श्रावणी मेला की तैयारी पुर्ण कर लेने का दिया निर्देश: एसडीओ भागलपुर के सुलतानगंज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर सदर एसडीओ धनन्जय कुमार की अध्यक्षता में अहम बैठक की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, नगर उपसभापति नीलम देवी, डीएसपी चन्द्र भुषण कुमार, सीओ रवि कुमार, विडिओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार थे| बैठक में सभी राजनैतिक संगठन के लोग, वार्ड पार्षद, मुखिया, सरपंच सहित शहर गणमान्य लोग एंव विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए श्रावणी मेला से संबंधित हो रही समस्याओं के बारे में अवगत होते हुए सारी समस्या का निदान श्रावण माह से पुर्व कर लेने की बात कही […]

Noimg

75 वां वन महोत्सव का हुआ आयोजन* || GS NEWS

paryavaranबिहारभागलपुरशिक्षासमाज सेवाAMBA0

बेटियों और बुजुर्गों के नाम लगाएँ पेड़ साथ ही करें उनकी रक्षा- जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी जलवायु को संतुलन में रखना है तो सबों को लगाना होगा अपने नाम कम से कम एक पेड़- भागलपुर प्रमंडल आयुक्त विवेकानंद भागलपुर : पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार द्वारा भागलपुर वन प्रमंडल के तहत 75 वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम नाथनगर के सीटीएस कैंपस में आयोजित की गई, इस 75 में वन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आयुक्त भागलपुर प्रमंडल विवेकानंद, भागलपुर वन प्रमंडल के पदाधिकारी , सीटीएस के प्राचार्य के अलावे सैकड़ो प्रशिक्षण लेनेवाले जवान मौजूद थे वहीं दूसरी ओर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने ट्रिपल आईटी में भी वन […]

Noimg

सबौर थाना अंतर्गत पिकअप गाड़ी से लूटपाट करने के मामले को लेकर पुलिस ने किया सफल उद्वेदन || GS NEWS

अपराधउपलब्धिभागलपुरसबौरAMBA0

भागलपुर के सबौर थाना अंतर्गत मसाढु में कहलगांव एनटीपीसी से पिकअप गाड़ी पर आम लोड कर समस्तीपुर जा रहे वाहन चालक एवं वाहन मालिक को तीन-चार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान चाकू से हमला कर दिया। इस हमले के बाद घायल वाहन चालक और वाहन मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने वाहन मालिक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देश पर गठित टीम ने 48 घंटे के भीतर इस मामले का उद्वेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त चाकू समेत तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। भागलपुर के सिटी एसपी श्री राज ने बताया कि घटना के […]

Noimg

भाजपा मंत्री नीरज बबलू ने गोपाल मंडल को बताया मानसिक बीमार || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरराजनीतिAMBA0

भागलपुर: गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल अपने विवादित बयानों के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन भाजपा के मंत्री नीरज बबलू ने उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ करार दिया है। नीरज बबलू ने कहा कि गोपाल मंडल को सोशल मीडिया की लत लग गई है और वह मानसिक बीमार हो चुके हैं। नीरज बबलू ने कहा कि ऐसे लोगों के बारे में बात करना व्यर्थ है, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन पर निगाह रखे हुए हैं और सही समय पर उन्हें उचित जवाब मिलेगा। इसके अलावा, नीरज बबलू ने बाढ़ राहत से जुड़ी कई दिशा-निर्देश भी जारी किए। भागलपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री नीरज बबलू का पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। AMBA

Noimg

एचएच 31 मकंदपुर चौक से बाजार की सड़कें बनीं नरक, हर दिन दुर्घटनाएं, प्रशासन मौन || GS NEWS

घटनानगर निगमनवगछियाभागलपुरसमस्याAMBA0

नवगछिया के मकंदपुर चौक से एनएच 31 होकर अनुमंडलीय अस्पताल, आदर्श थाना और बाजार जाने वाली सड़कें आज नरक का रूप धारण कर चुकी हैं। हरनाचक क्षेत्र में आरओबी का काम चल रहा है, लेकिन सड़क निर्माण के आदेशों का पालन नहीं हुआ है। बारिश के मौसम में 1 किलोमीटर की सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि इसे पार करने में 30 मिनट का समय लगता है। हर दिन दर्जनों वाहन, विशेषकर मोटरसाइकिल और टोटो, दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। यहां तक कि प्रशासनिक गाड़ियां भी इन दुर्घटनाओं से अछूती नहीं रही हैं। पूर्व में नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर आरओबी द्वारा सड़क निर्माण की बात कही गई थी, लेकिन केवल बालू और बजरी डालकर खानापूर्ति कर […]

Noimg

नवगछिया में हुआ किलर शो रूम का ग्रैंड ओपनिंग || GS NEWS

उद्घाटनगोपालपुरनवगछियाभागलपुरAMBA0

रुंगटा बालिका स्कूल के सामनें हुआ शो रूम का उद्घाटन शोरूम में मेंस वियर के 200 से अधिक है कलेक्शन,कई ऑफर भी है चालू नवगछिया : नवगछिया के गौशाला रोड रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय के ठीक सामने ‘किलर शो रूम’ का भव्य उद्घाटन हुआ। इस मौके पर संचालक के पिता शंकर लाल चिरनियाँ और मंजू देवी नें फीता काटकर शो रूम का उद्घाटन किया। इस समारोह में मौके पर पवन कुमार चिरनियाँ, रेणु चिरनियाँ, ओम प्रकाश चिरनियाँ, संदीप चिरनियाँ, और विशाल चिरनियाँ उपस्थित थें । मौके पर शो रूम के उद्घटान समारोह के दौरान बाबू साहब, शुभम, अनुप्रिया, सोनू कुमार, गौरव कुमार, और हेमंथ समेत कई अन्य उपस्थित थे। मौके पर किलर ब्रांड कंपनी के एरिया मैनेजर संतोष कुमार और […]

सीटेट परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा दे रही छात्रा गिरप्तार || GS NEWS

Parikshaअपराधगोपालपुरनवगछियाभागलपुरशिक्षाAMBA0

अपनी सहेली को शिक्षिका बनाने के लिए उसके बदले दे रही थी परीक्षा नवगछिया कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद भेजा जाएगा जेल नवगछिया के बाल भारती विद्यालय नवगछिया में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा दे रही छात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बाल भारती विद्यालय के केंद्राधीक्षक नवनीत सिंह के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में सिटेट की परीक्षा चल रही थी| परीक्षा में जांच के दौरान फर्जी छात्रा परीक्षा देते हुए पकड़ी गई. फर्जी छात्रा को केंद्राधीक्षक ने नवगछिया पुलिस को सौंप दिया. फर्जी छात्रा बेगुसराय […]

Noimg

ठीकेदार ने विद्यालय भवन के कमरे को तोड़कर अधूरा छोड़ा निर्माण कार्य || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियानारायणपुरनिर्माणभागलपुरAMBA0

पिछले एक माह से 1 से 3 कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई है बाधित कक्षा 4 से 8वी तक के छात्रों को एक ही कमरे में बैठाकर हो रही पढाई, ग्रामीणों ने किया विरोध नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय नवटोलिया में पिछले एक माह से विद्यालय भवन निर्माण कार्य होने व ठेकेदार की मनमानी के कारण सैकड़ो छात्रों का पढाई पूर्ण बाधित है। मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय नवटोलिया में विभाग की ओर से विद्यालय भवन के दो कमरों का निर्माण एवं मरम्मती कार्य एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा है। बताया गया कि भवन निर्माण कार्य करा रहे एजेंसी के ठेकेदार ने एक माह पूर्व विद्यालय के तीन कमरों को तोड़कर गिरा दिया है और अधूरा […]

Noimg

चिकित्सक व सीए को किया गया सम्मानित || GS NEWS

उपलब्धिगोपालपुरनवगछियाभागलपुरAMBA0

नवगछिया। बाल भारती विद्यालय एवं लायन्स क्लब नवगछिया टाउन के सौजन्य से रविवार को प्रातः 7 बजे राय क्लिनिक में लायन डॉ अरुण कुमार राय, लायन्स अमिता राय एवं पवन चिरानीयां के पुत्र चार्टड एकाउंटेंट विशाल चिरानियां तथा संध्या में जेआरए पॉली क्लिनिक में डॉ० ईरा झा एवं डॉ सोनम झा को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। समान समारोह में बाल भारती विद्यालय के अध्यक्ष एवं लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, बाल भारती विद्यालय के उपाध्यक्ष एवं लायन्स क्लब के डायरेक्टर लायन अजय कुमार रुंगटा, लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष लायन बिनोद कुमार चिरानीयां, बाल भारती विद्यालय के सचिव अभय प्रकाश मुनका, क्लब सचिव लायन प्रवीण […]

14 वर्षीय नाबालिक पुत्री के लापता होने का पिता ने कराया मामला दर्ज || GS NEWS

घटनानवगछियापरबत्ताभागलपुरAMBA0

नवगछिया। परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 14 वर्षीय नाबालिक किशोरी को लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर किशोरी के पिता ने परबत्ता थाना में आवेंदन देकर केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि पांच जुलाई को दिन के करीब 3 बजे मेरी पुत्री उच्च विद्यालय बहतरा से पढाई कर घर लौटी और घर मे बिना किसी से कुछ कहे पुनः घर से बाहर चली गई। वही जब देर शाम तक पुत्री घर नही लौटी तो घरवालों ने खोजबीन शुरू किया। खोजबीन के क्रम में पता चला कि गांव के ही अमित कुमार पिता अनिरुद्ध मंडल बहला फुसलाकर मेरी पुत्री को लेकर गया है। वही जब इसकी शिकायत अमित के घरवालों […]