Month: July 2024

ढोलबज्जा सहित आसपास के गांवों में बिजली की स्थिति काफी खराब || GS NEWS

What मौसमढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरसमस्याAMBA0

भागलपुर जिले में जैसे ही मानसून ने दस्त दी, ढोलबज्जा सहित आसपास के गांवों में बिजली की स्थिति काफी खराब हो गयी. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. बारिश होते ही बिजली कब आती है, कब चली जाती है इसका कोई पता ही नहीं चलता है. बारिश में दो-तीन दिन तक बिजली नहीं आती है. अभी लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए बाजार जाकर किसी दुकानदार को इनवर्टर पर चार्ज करने के लिए देता है| विकास रजक बताते हैं कि ढोलबज्जा पंचायत के साथ बिजली विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है. बिजली हल्की बारिश में दो-तीन दिन गायब रहती है. संतोष कुमार ठाकुर बताते हैं कि बिजली से हम लोग दुकान पर काम नहीं कर पाते हैं. […]

Noimg

नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय भवन तक पहुंचने का रास्ता कीचड़मय || GS NEWS

अनुमंडल अस्पतालगोपालपुरनवगछियानिर्माणभागलपुरAMBA0

नवगछिया: अनुमंडल कार्यालय के नवनिर्मित भवन तक पहुंचने का संपर्क पथ कीचड़मय हो गया है। इस भवन में अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय स्थित है। भवन तो बन गया है और सभी पदाधिकारी शिफ्ट हो गए हैं, किंतु वहां पहुंचने के लिए संपर्क पथ का निर्माण नहीं हुआ है। बारिश के कारण रास्ता कीचड़मय हो गया है, जिससे पदाधिकारियों, आम लोगों और वकीलों को काफी परेशानी हो रही है। अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद, विभाष प्रसाद सिंह, परमानंद साह, और किशोर झा ने अविलंब सड़क निर्माण की मांग की है। AMBA

महज 48 घंटे के भीतर ख़रीक पुलिस ने अपहृता को किया बरामद || GS NEWS

उपलब्धिघटनानवगछियाबिहारभागलपुरAMBA0

नवगछिया: पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विगत 30 जून को वादी के द्वारा ख़रीक थाना में लिखित आवेदन दिया गया कि सुबह करीब 4 बजे जब घर के लोग सोकर जगे तो वादी की नाबालिक पुत्री घर में नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि एक लड़का अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी करने की नीयत से भाग गया है। इस संबंध में ख़रीक थाना कांड संख्या- 147/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। वहीं, कांड दर्ज कर ख़रीक थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटे के अंदर इस कांड की अपहृता को बरामद कर चिकित्सीय जांच एवं न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान के […]

Noimg

सुफी संत हज़रत सैयदना मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैहे एवं हजरत सैयदना अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स शुरू || GS NEWS

उद्घाटननवगछियाबिहपुरAMBA0

बिहपुर खानका में दो दिवसीय उर्स ए पाक शुरू अकीदतमंदों ने चढाई चादर नवगछिया। बिहपुर खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया मे हर वर्ष की तरह बुधवार को सुफी संत धर्म गुरू हज़रत सैयदना मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैहे एवं हजरत अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक आगाज हो गया। खानका परिसर में कुरान खानी एवं मगरीब की नमाज के बाद खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत अली शब्बर खॉ फरीदी के हाथो खानकाही झंडा फहराया गया। खानकाही कब्बाली एवं शानदार जलसे का आयोजन देर रात तक जारी था। खानका, मजार शरीफ पर सज्जादानशी के हाथो चादर पोशी, गुलपोशी, फुलपोशी कर देश की तरक्की व अमन चैन की दुआ मांगी। अकीदतमंदों […]

Noimg

अपने बेटे के पैसे को पाने के लिए लाचार वृद्ध मां लगा रही है पुलिस कार्यालय का चक्कर || GS NEWS

ठगीपुलिसबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर में एक लाचार मां ने अपनी बहू और दो अन्य के खिलाफ लिखित आवेदन देकर सिटी एसपी से कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि उसके बेटे की मृत्यु के बाद बहू शाहिना परवीन ने स्टाम्प पेपर पर लिखित करार किया था कि स्वर्गीय पुत्र की कंपनी CIPLA Ltd. से प्राप्त मुआवजा धनराशि संयुक्त खाता में जमा की जाएगी और दोनों का हिस्सा आधा-आधा होगा। लेकिन, शाहिना परवीन ने अपने भाइयों मो. मासूम रज़ा और मो. शादाब के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए मुआवजे की धनराशि लगभग 33 लाख रुपये अपने स्वतंत्र खाते में मंगवा ली। जब पीड़िता ने पैसे के बारे में पूछा, तो शाहिना ने चार लाख रुपये भेजते हुए कहा कि केवल आठ लाख […]

Noimg

बरसों बाद संविदा कर्मियों को मिला नियोजन पत्र, भावुक हुए कर्मी || GS NEWS

उपलब्धिबिहारभागलपुरभारतAMBA0

भागलपुर में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने संविदा कर्मियों के बीच नियोजन पत्रों का वितरण किया। शहर के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों संविदा कर्मियों को नियोजन पत्र प्रदान किए गए। विशेष सर्वेक्षण सहायक, बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन और लिपिक सहित कई पदों पर कार्यरत कर्मियों को नियोजन पत्र सौंपे गए। इस कार्यक्रम में भागलपुर के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और कई विधायकों ने भाग लिया। नियोजन पत्र पाकर अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल देखा गया और कई कर्मी भावुक हो गए। AMBA

Noimg

मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम की खोल दी पोल || GS NEWS

बाढ़बिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर स्मार्ट सिटी में मानसून की पहली बारिश ने ही नगर निगम की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। बुधवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने शहर के भोलानाथ पुल के समीप स्थित एक अपार्टमेंट के नीचे खड़ी कई बाइकों को नाले में बहा दिया। अपार्टमेंट में रह रहे लोगों ने जल्दीबाजी में नाले के पानी में घुसकर अपनी-अपनी बाइकों को ऊंचे स्थान पर पहुंचाया। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि कैसे नाले के पानी में बाइक बह रही है। इस घटना ने नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था की खामियों को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न हो। AMBA