Month: July 2024

निजी नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने हत्या का कराया मामला दर्ज || GS NEWS

घटनानशा मुक्तिपुलिसबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: इसाकचक थाना क्षेत्र के पासी टोला मोहल्ले में स्थित एक निजी नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के निवासी अमरेश कुमार के रूप में हुई है, जिन्हें उनकी पत्नी ने 25 जून 2024 को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। 30 जून को अचानक अमरेश कुमार की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने केंद्र में काफी हंगामा किया और हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। घटनास्थल पर पुलिस और जिले के वरीय पदाधिकारी पहुंचकर मामले की जांच […]

एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा के अगुवाई में सोमवार को इंडियन गैस एजेंसी नारायणपुर के समीप एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं संग वृक्षारोपण अभियान चलाया . इस दौरान भारतेंन्दु ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य है कि पूरे बिहार में कम से कम एक लाख वृक्ष लगाया जाय.जिसके संरक्षण की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की होगी . वृक्षारोपण का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन की स्थिति को संतुलित बनाने में पर्यावरणीय सहयोग है.जिला प्रवक्ता चितरंजन सिंह कुशवाहा ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यकर्ता अधिकाधिक वृक्षारोपण करेंगें. मौके पर रूपेश कुमार रूप, कुमार गौरव, अंकुश राज, किशोर, चंदन ,ज्योतिष चितरंजन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 04 B

चापरहाट में सोमवार को सरेआम गोलीबारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के चापरहाट में सोमवार को सरेआम गोलीबारी होने से दुकानदार व आम लोगों के बीच दहशत का माहौल है । बताया जा रहा हैं कि सधुआ निवासी उमेश यादव के पुत्र सुमित कुमार यादव के उपर गोली चलाई गई लेकिन सुमित यादव को गोली नहीं लगी । मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच किया हैं । गोली चापरहाट बाजार के अलावा यूकों बैंक के चौराहा के पास दो फायर किया गया हैं. . दिन दहाड़े गोली बारी से चापरहाट बाजार में दुकानदारों के बीच भय का माहौल है. चापरहाट बाजार के पास इंटरस्तरीय हाईस्कूल में शिक्षकों को स्कूल पहुंच कर जान से मारने का धमकी दिया गया हैं । बताया जा रहा […]

कदवा थानाध्यक्ष निलंबित, प्रशिक्षु डीएसपी इफ्तेखार अंसारी ने संभाला कार्यभार ||GS NEWS

Hospital BhagalpurDESK 04 B0

नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने कदवा थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया. बताया गया कि कदवा थानाध्यक्ष दो दिन की छुट्टी में घर गए थे, किंतु वह तीन दिन घर पर रह गए थे. इस दौरान थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें ला इन आर्डर की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी. विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशिष मंडल ने कदवा थाना में धरना दिया था, क्योंकि वेगनार और ट्रक के बीच टक्कर के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बजाए दोनों गाड़ियों के मालिक के बीच समझौता करवा दिया गया था. इस मामले में एक वाहन मालिक ने भागलपुर डीआईजी से शिकायत की थी, जिसके बाद डीआईजी ने नवगछिया एसपी से जानकारी की […]

Noimg

नवगछिया थाना में नये कानून की दी गई जानकारी ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया थाना में जनप्रतिनिधियों को नये कानून की जानकारी दी गई. नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि यह कानून पूरी तरह से आम लोगों के लिए बना है और इससे जनता को काफी सहूलियत मिलेगी. अब एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाना पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. डिजिटल तौर पर भी शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी. लोग घर बैठे ईमेल आईडी या डिजिटल आवेदन भेज सकते हैं. इसके अलावा, किसी भी थाना में कहीं के भी पीड़ित व्यक्ति जीरो एफआईआर दर्ज करा सकते हैं. नवगछिया आदर्श थाना के एसआई अर्चना कुमारी, प्रतिमा कुमारी, पीएसआई दिव्या कुमारी, आकांक्षा कुमारी ने नए आपराधिक कानून को जनता के हित में बताया. उन्होंने कहा कि धाराएं उतनी ही […]

Noimg

कहारपुर में कटाव से ग्रामीणों में दहशत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड अंतर्गत हरिओ पंचायत के कोसी पार कहारपुर गांव में भीषण कटाव जारी है। बीते कुछ दिनों की बारिश के कारण कहारपुर गांव का मुख्य सड़क पानी के दबाव से धंस चुका है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव के ग्रामीण सनातन सिंह, चैतू पासवान, पवन पासवान, गुलशन पासवान, भीखो यादव, पीयूष यादव, और अंकुश पासवान ने बताया कि दर्जनों लोगों के घर कटाव के मुहाने पर हैं। पिछले कई सालों से कहारपुर कट रहा था, लेकिन दो सालों से कटाव थोड़ा कम हुआ था। अब गांव का मुख्य सड़क पानी के दबाव से धंस चुका है, जिससे ग्रामीणों के लिए प्रखंड और बाजार तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। यह एक गंभीर चिंता का विषय […]

Noimg

नवगछिया पुलिस जिला के सभी थाना परिसर ने जन संवाद कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानिर्माणबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। पुलिस जिला के सभी थाना परिसरों में सोमवार को जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और आम जनता ने भाग लिया। बिहपुर रेल थाना में जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान, बिहपुर थाना में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर और झंडापुर थाना में थानाध्यक्ष मनोज कुमार के संयोजन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता को नए प्रभावी कानून और धाराओं के प्रमुख विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बिहपुर थाना में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी मुख्यालय मनोज सुमन उपस्थित थे। उनके साथ महंत नवलकिशोर दास, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, मु. इरफान आलम, मुखिया मनोज लाल, अलख निरंजन पासवान, सरपंच अशोक गोस्वामी, अनि सुजीत […]