Month: July 2024

Noimg

पुनामा प्रताप नगर पंचायत के कोरचक्का गांव में कोसी का भीषण कटाव जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। प्रखंड अंतर्गत पुनामा प्रताप नगर पंचायत के कोरचक्का गांव में कोसी नदी का भीषण कटाव जारी है। कटाव निरोधी कार्य के प्रति सरकार की असंवेदनहीनता के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरचक्का गांव में जारी इस भीषण कटाव का निरीक्षण करने पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि सह भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य गौरीशंकर राय ने नीतीश सरकार को कटाव निरोधी कार्य में असंवेदनशील बताया। गौरीशंकर राय ने कहा कि बाढ़ आने से पहले ही सरकार को तैयारियां करनी चाहिए थीं, लेकिन बिहार सरकार के अधिकारी केवल दिखावे का काम कर रहे हैं। कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से कोरचक्का गांव में कटाव लगातार जारी है, जिससे दर्जनों घर जल्द ही कोसी में समा सकते हैं।उन्होंने […]

Noimg

बारिश में भींगकर प्रेम सागर डब्लू यादव ने करवाया जेसीबी से नाले की खुदाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बरसात में स्टेशन चौक पर हो जाता हैं जलजमाव नवगछिया के स्टेशन रोड में बरसात के दौरान हो जाने वाले जल जमाव की समस्या का स्थाई समाधान किया गया। नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि सह भावी विधायक उम्मीदवार प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव की तत्परता से जेसीबी मशीन की मदद से नाले की उड़ाही की गई और जलनिकासी की व्यवस्था की गई। इस कार्य के बाद आम जनता को इस समस्या से राहत मिली । मंगलवार से नाले का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव की अगुवाई में इस कार्य को अंजाम दिया गया। उनके साथ पार्षद मुन्ना भगत, अनूप भगत, मुकेश राणा, नागेश्वर सिंह, विनोद सिंह, पूर्व पार्षद मोनी गुप्ता, प्रधान सहायक […]

Noimg

ट्रिपल आईटी भागलपुर अब और बनेंगे प्रभावशाली || GS NEWS

उपलब्धिबिहारभागलपुरभारतसरकारी योजनाAMBA0

ट्रिपल आईटी भागलपुर और जापान की कंपनी ह्यूमन एसोसिया के साथ किया एमओयू साइन भागलपुर: ट्रिपल आईटी भागलपुर ने अपने छात्रों को अत्यधिक प्रतिभाशाली और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए जापान की प्रतिष्ठित कंपनी ह्यूमन एसोसिया के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन किया है। इस अवसर पर ट्रिपल आईटी भागलपुर के कुल सचिव डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि इस समझौते से छात्रों को जापान की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को समझने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करेंगे। डॉ. गौरव कुमार ने यह भी बताया कि जापानी टेक्नोलॉजी सीखने के बाद छात्रों के वेतन पैकेज में भी वृद्धि होने की संभावना है। जापानी कंपनी […]

Noimg

नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका || GS NEWS

नशा मुक्तिबिहारभागलपुरमारपीटAMBA0

भागलपुर: इसाकचक थाना क्षेत्र स्थित पासी टोला के पास एक प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के गोलपारा निवासी अमरेश कुमार के रूप में हुई है। अमरेश की तबीयत बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी खुशी कुमारी और उनके परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि नशा मुक्ति केंद्र में अमरेश के साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और अंततः उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि अमरेश के शरीर पर कई जगह चोट के दाग थे, और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर और नर्स मौजूद […]

Noimg

दो बेटियों ने कंधा देकर अपने होमगार्ड पिता को पहुंचाया मुक्तिघाट || GS NEWS

पुलिसबिहारभागलपुरAMBA0

छोटी बेटी ने दी मुखाग्नि, कहा – मेरे पिता ने हम दोनों बहनों के आंखों में कभी आंसू नहीं आने दिया भागलपुर: जिन्होंने कभी आंखों में आंसू नहीं आने दिए, वही रुला गए। छोटी खंजरपुर की रहने वाली श्रुति और साक्षी के लिए शनिवार का दिन कुछ ऐसा ही दर्द दे गया। दोनों के पिता और होमगार्ड जवान अश्वनी कुमार सिंह का समाहरणालय परिसर में ड्यूटी के दौरान ही अचानक निधन हो गया। दोनों बेटियों ने कंधा देकर उन्हें घाट तक पहुंचाया। छोटी बेटी साक्षी ने बेटा बनकर मुखाग्नि देकर दाह संस्कार किया। इससे पहले कंबाइंड बिल्डिंग में जवान के शव को गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदाई दी गई। होमगार्ड जवान के परिजनों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान ही […]

Noimg

भोज खाने गए सनोखर का लापता युवक चेन्नई से मिला || GS NEWS

पीरपैंतीपुलिसबिहारभागलपुरAMBA0

मां ने हुजूर नगर के मेजबान सहित अन्य पर दर्ज कराया था गायब करने का मामला भागलपुर : पीरपैंती थाना क्षेत्र हुजुर्गनगर गांव के मिल्टन चौधरी के घर अपने चार पुत्रों के साथ भोज खाने गए अफजलपुर सनोखर के मंगान मंडल को पुलिस ने चेन्नई में ढूंढ निकाला। मां कौशल्या देवी ने 26 जून को हुजूर नगर के मिल्टन चौधरी सहित अन्य पर अपने पुत्र को मारपीट कर गायब करने का मामला दर्ज कराया था। थाना अध्यक्ष ने गायब मंगान मंडल को ढूंढने का काफी प्रयास किया। तकनीकी अनुसंधान में पुलिस को ज्ञात हुआ कि मंगान मंडल ट्रेन से चेन्नई जा रहा है। इस संबंध में पुलिस ने केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान से संपर्क किया और […]

बारिश की पहली बूंद गिरते ही पूरी रात रही बिजली गायब ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : “बारिश की पहली बूंद गिरते ही पूरी रात बिजली गायब रही. नवगछिया व रंगरा प्रखंड में रात के 10.30 बजे बारिश आरंभ हुई. उसी समय बिजली कटी सुबह छह बजे आयी. बरसात आने से पहले ही बिजली को सुचारू रूप से चलाने की कवायद की जाती है, किंतु न तेज हवा, न कोई आंधी तूफान केवल हल्की बारिश में पूरी रात बिजली कट गयी. बिजली नहीं रहने से बच्चे व वृद्ध काफी परेशान रहे. मो सद्दाम ने बताया कि पूरी रात बिजली नहीं रहने से इनवर्टर भी जवाब दे दिया. संजय कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग को बिजली काटने का बहाना चाहिए. हल्की बारिश में पूरी रात बिजली काट दी जाती है. जेई ने बताया कि 33 […]

Noimg

थाना की सतर्कता की कमी से उजानी में महिला को गोली मारी गई, छह लोग नामजद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। थाना की पुलिस सतर्क रहती तो संभवतः उजानी में महिला को गोली मारने की घटना नहीं होती। पीड़ित महिला के पति मो कामरान के बयान पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें गांव के ही मो मोनू, मो तन्नो, मो भुट्टो, सोनू आलम, बिट्टु कुमार, और मो साबिर को नामजद आरोपित बनाया गया है। मो कामरान ने पुलिस को बताया कि 28 जून को 12.30 बजे पूरे परिवार के साथ राजेंद्र कॉलोनी डीलर से राशन उठाने जा रहे थे, तभी मो मोनू, मो तन्नो, और मो भुट्टो ने उन्हें रोक लिया और टोटो में जगह मांगने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मेरे मां, बाप, भाई, बहन, और भाभी को पीटा। मारपीट का विरोध करने पर उन्होंने हथियार […]

नगरह में लूट की घटना,महिला ने नवगछिया थाना में दर्ज करवाई प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नगरह में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। नगरह के बिनोद तत्मा की पत्नी सोनी देवी ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। सोनी देवी ने बताया कि रात में वे अपने भैसूर की छत पर अपने बेटे और बेटी के साथ सोई हुई थीं, जबकि छोटी पुत्री पूजा कुमारी घर में सोई थी। सोनी देवी ने बताया कि नगरह के भानू कुमार और सत्यम कुमार ने घर के अंदर घुसकर चदरे का ट्रंक का कब्जा उखाड़ दिया और बक्सा लेकर जाने लगे। आवाज सुनकर छत पर उनकी नींद खुल गई। रोशनी जलाने पर देखा कि दोनों व्यक्ति के हाथ में चाकू और हथियार था। भानू के हाथ में बक्सा था, जिसमें दो जोड़ी चांदी […]