Month: July 2024

Noimg

सावन की दूसरी सोमवारी पर बोलबम के जयकारों के साथ हजारों श्रद्धालु डाक बम अगुवानी रवाना

कोसीगंगानवगछियाबोल बमAMBA0

नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच विराजमान बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सावन की दूसरी सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव को जल अर्पित करने रविवार को‌ बोलबम का जयकारा लगाते ट्रेन एवं बस से डाकबम, बाइक बम एवं साधारण बम अगुवानी गंगा घाट (सुल्तानगंज) रवाना हुए। वही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय व कोषाध्यक्ष बिमल शर्मा ने बताया कि देर शाम तक डाकबम अगुवानी गंगा घाट पहुंचते रहे। वहीं रविवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मंदिर पहुंचकर मेले का जायजा लिया एवं उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। AMBA

Noimg

जमीनी विवाद में दो में भीषण मारपीट, एक की मौत || GS NEWS

अपराधखरीकनवगछियामारपीटAMBA0

नवगछिया। ख़रीक थाना क्षेत्र के बगड़ी गांव में रविवार की शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच भीषण मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के रूपेश यादव उर्फ 60 वर्ष की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मारपीट के दौरान नित्यानंद यादव, गौरव यादव समेत उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने पीट-पीट कर हत्या कर दिया। जबकि, आरोपी का कहना है कि विवाद के कारण हार्ट अटेक से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर फायरिंग और मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालाँकि, देर शाम तक घटना को लेकर किसी भी पक्ष द्वारा ख़रीक थाना में […]

Noimg

भागलपुर: रिंकू देवी और रंजीत पासवान की पिटाई के मामले में 15 आरोपियों को सजा || GS NEWS

अपराधAMBA0

भागलपुर: सबौर गोराडीह थाना क्षेत्र में 20 मार्च 2017 को हुई घटना में कोर्ट ने रिंकू देवी और रंजीत पासवान की गांव वालों के द्वारा की गई पिटाई और बाल मुड़वा कर तीन गांव में घुमाने के मामले में सभी 15 आरोपियों को सजा सुनाई है। घटना में शामिल सभी 15 आरोपियों को 5 साल से लेकर 7 साल तक की सजा दी गई है। घटना के दिन रिंकू देवी मेला देखकर लौट रही थी और रंजीत पासवान और उसका एक साथी उसके घर पर मोबाइल चार्ज करने के लिए रुक गए थे। इसी दौरान रंजीत पासवान रात में रिंकू देवी के घर में ही रुक गया, जिसकी सूचना रिंकू देवी के भतीजे ने पूरे गांव को दे दी। इसके […]

Noimg

एसडीपीओ नवगछिया ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश || GS NEWS

उपलब्धिगंगानवगछियानिरीक्षणAMBA0

नवगछिया: अनुमंडल क्षेत्र के मधुरापुर स्थित गंगा जहाज घाट, नवटोलिया काली मंदिर, चकरामी/बलाहा गंगाघाट का निरीक्षण एसडीपीओ नवगछिया ओमप्रकाश ने भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार के साथ किया। निरीक्षण के दौरान इन्होंने घाट पर बैरिकेडिंग, लाइटिंग आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने जहाज घाट के पीपल पेड़ के स्नान स्थल पर लाइट लगवाने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया। साथ ही, उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे बैरिकेडिंग के अंदर से ही स्नान करें और दूसरों को भी इसी के अंदर से स्नान करने के लिए प्रेरित करें। एसडीपीओ ने रात्रि में खुद जहाज घाट में कैंप करने की बात कही। इससे पूर्व, एसडीओ उत्तम कुमार, सीओ विशाल अग्रवाल, प्रभारी राजस्व अधिकारी भरत कुमार […]

Noimg

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन || GS NEWS

आयोजनखेल कूदनवगछियाAMBA0

नवगछिया के मदर कोचिंग सेंटर नवगछिया में चित्रकला प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता का संचालन कोचिंग के निर्देशक संजय कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर थे. मौके पर अभिषेक चौधरी, जूली सिंह, ताइक्वांडो खिलाड़ी मीनाक्षी कुमारी, संजय सिंह, जेम्स फाइटर मौजूद थे. प्रतियोगिता में टॉप 10 बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रज्ञान प्रभाकर, अनुज कुमार, आभा कुमारी, नंदनी कुमारी, तनीषा कुमारी, ज्योति कुमारी, आशीष कुमार, सुमित कुमार, गुड़िया कुमारी, अनु कुमारी विजेता रही. बच्चों को संबोधित करते हुए जेम्स फाइटर ने कहा कि सभी बच्चों का अच्छा प्रदर्शन रहा है. वह आने वाले समय में जिला स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगे और नवगछिया का नाम […]

Noimg

मनाया गया शहीद कॉमरेड चारु मजूमदार शहादत के 52 वीं स्मृति दिवस || GS NEWS

आयोजनजयंतीनवगछियाAMBA0

नवगछिया : भाकपा माले के संस्थापक महासचिव शहीद कॉमरेड चारु मजूमदार शहादत के 52 वीं स्मृति दिवस मनाया गया. इस पर मौके आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नवगछिया प्रखंड सचिव रामदेव सिंह ने कहा है कि बिहार में हुए जाति आधारित गणना ने बिहार में गरीबी की भयावह तस्वीर पेश की है. करीब साढ़े 94 लाख अतिनिर्धन परिवारों की मासिक आय महज हजार हजार रु तक है. सामाजिक लिहाज से देखें तो ये मूलतः समाज के दलित-अतिपिछड़ा-पिछड़ा समुदाय के हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत जनवरी महीने में इनको गरीबी से बाहर निकालने के लिए दो लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की थी . लघु उद्यमी योजना के तहत व्यवसाय शुरू करने के लिए […]

Noimg

उदाकिशनगंज, चौसा, नवगछिया होकर नई रेल लाइन बिछाने की मांग || GS NEWS

उपलब्धिनगर निगमनवगछियानिर्माणAMBA0

प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष की मांग जायज नवगछिया : आलमनगर के विधायक ने उदाकिशनगंज, चौसा, नवगछिया होकर नई रेल लाइन बिछाने की मांग रेल मंत्री से किया.आलमनगर विधानसभा के विधायक सह बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव बुधवार को नई दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर ज्ञापन सौंपा है . उन्होंने बिहारीगंज से उदाकिशुनगंज, पुरैनी, चौसा, नवगछिया तक नई रेल लाइन की मांग की है . विस उपाध्यक्ष ने बताया कि यह प्रस्ताव उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है. बड़ी आबादी को पटना जाने के लिए यहां से लगभग 90 किलोमीटर दूर सहरसा जाना पड़ता है . वहां से ट्रेन बदलकर पटना तक की यात्रा […]

Noimg

क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया फाऊंडेशन ने मनाई स्व. रामावतार प्रसाद सराफ जी की छठी पुण्यतिथि || GS NEWS

Environmentआयोजननवगछियास्मार्ट सिटीAMBA0

नवगछिया: क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया फाऊंडेशन के मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत, सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व. रामावतार प्रसाद सराफ जी की छठी पुण्यतिथि संस्था द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर नवगछिया रेल माल गोदाम परिसर क्षेत्र में संस्था द्वारा पीपल, बरगद और नीम के पौधे लगाए गए। पौधारोपण का कार्य संस्था के सदस्यों और आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार द्वारा किया गया। संस्था के संयोजक श्रीधर शर्मा ने कहा कि रामावतार बाबू सेवा के पर्याय थे और उनकी कार्यक्षमता व समर्पण भाव आज भी संस्था और समाज के लिए अजय प्रेरणा स्रोत हैं। अशोक केडिया ने बताया कि रामावतार बाबू ने व्यापारियों के हितों की रक्षा में अपना जीवन समर्पित कर दिया था और वह पिछले 7 दशकों से व्यापारियों की समस्याओं के निदान […]

अवैध लॉटरी टिकट के साथ आरोपी गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधठगीनवगछियाAMBA0

नवगछिया: नवगछिया पुलिस ने अवैध लॉटरी के टिकट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नवगछिया थाना के मक्खातकिया निवासी मु. अली के रूप में हुई है। इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया थाना की गश्ती टीम को सूचना मिली थी कि मक्खातकिया में एक व्यक्ति अवैध रूप से लॉटरी के टिकट बेच रहा है। सूचना मिलते ही नवगछिया थाना की गश्ती टीम मक्खातकिया पहुंची। पुलिस वाहन को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 290 लॉटरी के टिकट बरामद हुए। इस संबंध में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज […]

Noimg

नमामि गंगे और भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून ने मनाया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस || GS NEWS

paryavaranआयोजनगंगानवगछियाAMBA0

नवगछिया: नमामि गंगे एवम भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के जलज परियोजना अंतर्गत विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में नवगछिया के महादेवपुर घाट में जन जागरूकता अभियान सह घाट पर हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आम जनों को गंगा नदी की जैव विविधता, इसमें रहने वाले जीव जैसे डॉल्फिन, घड़ियाल, कछुआ, मगरमच्छ, ऊदबिलाव आदि के बारे में बताया गया तथा उनके पर्यावरण में महत्व को भी समझाया गया। जलज परियोजना जिसका थीम “अर्थ गंगा” को साकार करने के लिए नदी और लोगों को जोड़ना है, को विस्तार से बताया गया। लोगों से अपील की गई कि वे गंगा नदी में कूड़ा कचरा, प्लास्टिक आदि न डालें क्योंकि इससे जलीय जीवों की मृत्यु हो जाती है और […]