Month: July 2024

टीएमबीयू के कुलपति का काला पट्टी बाँध कर किया गया विरोध || GS NEWS

गोपालपुरधरना प्रदर्शननवगछियाAMBA0

नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई द्वारा मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया में तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति का कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी के नेतृत्व में कुलपति का विरोध प्रदर्शन किया गया। कॉलेज अध्यक्ष कुसुम ने कहा पांच दिन पूर्व ही विश्वविद्यालय से अधिकारी आए थे और छात्र छात्रा से गलत व्यवहार करने वाले कॉलेज कर्मचारी अरुण झा का स्थानांतरण निर्णय जो कि लिखित में दिया था और अभी तक लेटर नहीं निकला है।जल्द से जल्द स्थानांतरण का लेटर निकलना चाहिए नहीं तो अभाविप का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सेवार्थ विधार्थी के प्रदेश सह संयोजक ने बताया कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता को विश्वविद्यालय कार्यालय में नहीं जाने […]

Noimg

शिवशक्ति योगपीठ इन दिनों संतों के आगमन से और भी पवित्र हो रहा || GS NEWS

उपलब्धिगोपालपुरनवगछियाAMBA0

नवगछिया का शिवशक्ति योगपीठ इन दिनों संतों के आगमन से और भी पवित्र होता जा रहा है . यहां के पीठाधीश्वर रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज पिछले सात दिनों से यहां लगातार आ रहे हैं . शनिवार सुबह को सैकड़ों लोगों ने भगवान शिव का महारूद्राभिषक व चंडी पाठ किया . श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के पीठाधीश्वर श्रीमदजगदगुरु रामानुजाचार्य अनंत विभूषित बाल ब्रह्मचारी स्वामी अनन्ताचार्य महाराज ने सबों को आशीर्वाद दिया . इससे पहले शुक्रवार को स्वामी अनन्ताचार्य महाराज वहां श्रद्धालुओं को नैतिक शिक्षा दी . कहा कि ईश्वर की प्राप्ति के लिए गुरु और संतों की शरण में जाएं . उन्होंने कहा कि आप लोग धन्य हैं, जो स्वामी आगमानंद जैसे संत का साथ आपको मिलता रहता है. […]

ढोलबज्जा बाजार में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट || GS NEWS

आपसी विवादढोलबज्जानवगछियामारपीटAMBA0

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा बाजार में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट दो व्यक्ति घायल हो गए. एक पक्ष से ढोलबज्जा बाजार निवासी अरविंद साह है. दूसरे पक्ष की ओर से अमरजीत चौरसिया है. दोनों घायलों को ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. अरविंद साह ने बताया कि जमीन पर जबरन कब्जे को लेकर अमरजीत चौरसिया, जयदेव चौरसिया, आकास चौरसिया, ज्ञानदेव चौरसिया ने मारपीट किया. वहीं अमरजीत चौरसिया ने बताया कि रास्ता मांगने के विवाद को लेकर अनिल साह, पवन कुमार ने मारपीट किया. इस संबंध में दोनो पक्ष से ढोलबज्जा थाना में प्राथमिकी […]

Noimg

रेलवे स्टेशनों पर चलाया गया मेगा टिकट जांच अभियान || GS NEWS

आयोजनउपलब्धिनवगछियारेलवेAMBA0

नवगछिया : सोनपुर मंडल ने नवगछिया सहित अन्य स्टेशनों पर मेगा टिकट जांच अभियान चलाया. बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण एक ओर टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की हानि होती है. सोनपुर मंडल ने टिकट चेकिंग स्टाफ का अलग-अलग समूह बनाकर विभिन्न रेल खंडों में सुबह आठ से रात आठ बजे तक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया. मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच की गयी. सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया स्टेशनों से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, दिव्यांग, महिला कोच तथा पैंट्री कार की जांच की गयी. एटीवीएम व यूटीएस मोबाइल एप से टिकट खरीदने […]

Noimg

लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस नें दबोचा || GS NEWS

उपलब्धिघटनाठगीनवगछियाAMBA0

नवगछिया : लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले आरोपित को नवगछिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित सुपौल जिला के बैद्यनाथपुर निवासी सचिन कुमार है. इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 में गृहस्था कैपिटल प्राइवेट फाइनेंनस लिमिटेड कम्पनी के नाम से दो व्यक्ति द्वारा नवगछिया जीरो माईल के पास फर्जी कार्यालय खोलकर भागलपुर एवं मधेपुरा जिला के करीब 100 ग्रामिण महिलाओं को लोन के नाम पर प्रत्येक महिला से 3,110रू लेकर कार्यालय बंद कर भाग गया था. इस संबंध में पीड़ित महिला के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. कांड अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के […]

Noimg

बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा दोबारा बिजली बिल वसूली का मुद्दा बिहपुर विधायक ने विधानसभा में उठाया || GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहपुरAMBA0

नवगछिया: भाजपा के मुख्य प्रवक्ता प्रो गौतम कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली बिल के नाम पर एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। बिजली विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार द्वारा करोड़ों रुपए का बिजली बिल एनआईसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से वसूला गया। वर्ष 2019-20 के बिजली बिल की वसूली के बाद भी उपभोक्ताओं से दोबारा वही बिल मांगा जा रहा है। इस मामले की शिकायत हजारों उपभोक्ताओं ने स्थानीय विधायक ई. कुमार शैलेंद्र से की है। विधायक शैलेंद्र ने इस गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को बिहार विधानसभा में उठाया और इसे बिजली बिल के नाम पर घोटाला करार दिया। उन्होंने कहा कि इस घोटाले से करोड़ों रुपए के राजस्व […]

Noimg

नाग देवता की पूजा-अर्चना के साथ शुरू, 7 अगस्त को होगा समापन – पूरा वातावरण भक्तिमय || GS NEWS

आयोजननवगछियापर्व त्यौहारमिथिलांचलAMBA0

नवगछिया: मिथिलांचल परंपरा, कठिन साधना और प्रकृति के जुड़ाव का प्रतीक 14 दिवसीय मधुश्रावणी व्रत अखंड सौभाग्य की कामना के साथ नवविवाहिताओं ने गुरुवार से शुरू कर दिया है। इस अवसर पर नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्रत के पहले दिन से ही मधुश्रावणी के गीत गूंजने लगे हैं। धैर्य, त्याग और निष्ठा का यह पावन व्रत सावन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि से शुरू होकर शुक्ल पक्ष की तृतीया को संपन्न होगा। इस महापर्व को लेकर नवविवाहिताओं में उत्साह देखा जा रहा है। 14 से 15 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मुख्य रूप से गौरी और भगवान शिव की पूजा होती है। व्रत के दौरान व्रतधारी पूजा-अर्चना के बाद ससुराल से आए […]

Noimg

जन समस्याओं को लेकर बिहपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में भाकपा ने किया प्रदर्शन || GS NEWS

धरना प्रदर्शननवगछियाबिहपुरसमस्याAMBA0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की ओर से जन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया। जन समस्याओं मे बिहपुर बभनगमा एवं अमरपुर बहियार में बिजली पोल और तार को लगा दिया गया है लेकिन बिजली आपूर्ति नही हो रहीं है। किसानों को कृषि बिजली कनेक्शन नही दिया जा रहा। प्रीपेड मीटर लगाने के पहले का बिजली बिल माफ हो। बीपीएल परिवारों को बिजली काटने पर रोक लगाएं। किसानो के सभी तरह के कर्ज माफ किया जाए। खेत पटवन को लेकर मुफ्त बिजली दिया जाए। कटाव पीड़ितों को तत्काल राहत एवं बसाने की व्यवस्था करें। बास भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन दिया जाए। क्षेत्र के सभी जर्जर सड़कों को मरम्मत किया जाए। राशन कार्ड को […]

Noimg

मोटरसाइकिल-बस की टक्कर में पति-पत्नी की मौत || GS NEWS

खरीकघटनानवगछियासड़क दुर्घटनाAMBA0

ख़रीक एनएच 31 बगड़ी चौक के समीप हुआ हादसे का शिकार मृतक दंपति खगड़िया जिला के भरतखंड के थे निवासी नवगछिया। ख़रीक थाना क्षेत्र एनएच 31 बगड़ी चौक समीप तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का मार दिया। पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ख़रीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। जहाँ मृतका को पोस्टमार्टम एवं घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। जहाँ से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। जहाँ इलाज के दौरान घायल की भी मौत हो गई। मृतक खगड़िया जिले […]