Month: August 2024

बिहार राज्य ग्रैपलिंग कुश्ती शुरू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पटना,पूर्वी चम्पारण,वैशाली के पहलवानों ने अपने-अपने मुकाबले जीते बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के तत्वावधान में चौथी बिहार राज्य कैडेट, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप आज से गुलाबबाग राधाकृष्ण मंदिर बाढ़ ( पटना ) में शुरू हुआ। जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के सैकड़ों पुरूष/महिला एवं बालक/बालिका खिलाड़ी सहभागिता कर रहें हैं। पुरूष वर्ग के 74 किलोग्राम वजन वर्ग के उदघाटन मुकाबले में सचिन ( पटना ) ने विवेक ( खगड़िया ) को 7-5 अंकों से व महिला वर्ग के 42 किलोग्राम वजन में सुमन कुमारी ( वैशाली ) ने लता खातून ( पूर्वी चम्पारण को 5-4 अंकों से, 46 किलोग्राम में माही ( पटना ) ने प्रियंका ( खगड़िया ) को 8-6 अंकों से, व पुरूष में 62 […]

Noimg

भागलपुर कोतवाली चौक पर चाबी के विवाद में मारपीट, टेंपो चालक घायल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: कोतवाली चौक पर एक साधारण चाबी के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जिसमें टेंपो चालक छेदी महतो पर हमला हुआ और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना तब हुई जब छेदी महतो पान खाने के लिए एक दुकान पर रुके और वहां अपनी चाबी भूल गए। वापस लौटने पर जब उन्होंने दुकानदार मुकेश चौरसिया से चाबी मांगी, तो उसने देने से इनकार कर दिया। छेदी महतो ने चाबी वापस पाने के लिए दुकानदार को पैसे देने और कोल्ड ड्रिंक पिलाने का झांसा दिया, जिसके बाद दुकानदार ने चाबी लौटा दी। लेकिन जैसे ही छेदी महतो चाबी लेकर जाने लगे, दुकानदार ने उन पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे छेदी महतो बुरी तरह घायल हो गए। […]

Noimg

चालक सह ट्रांसपोर्टर बलराम यादव के साथ बायपास टोल प्लाजा पर मारपीट व हत्या का जल्द हो खुलासा : जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के बायपास टोल प्लाजा पर चालक सह ट्रांसपोर्टर बलराम यादव की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। भागलपुर जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अनुसार, बलराम यादव के साथ 28 अगस्त 2024 को टोल प्लाजा पर मारपीट की गई और टोल केविन टूटने के एवज में 3 लाख रुपये की मोटी रकम की मांग की गई थी। एसोसिएशन ने बताया कि टोल टैक्स मैनेजर संतोष यादव ने बलराम यादव को 27 अगस्त को ही उत्तर प्रदेश के ट्रांसपोर्टर पंकज और सामंत सिंह से फोन पर बात कराई थी, जिसमें उनसे जुर्माना राशि की मांग की गई थी। उस समय बलराम यादव फोन पर बहुत डरा और भयभीत दिखाई दे रहे थे, जिसकी पुष्टि बंगाल के […]

सांसद अजय मंडल शराब तस्करी करते हैं और अफीम की खेती करते हैं: जदयू विधायक गोपाल मंडल का आरोप ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने अपने ही पार्टी के सांसद अजय मंडल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गोपाल मंडल ने कहा कि सांसद अजय मंडल पहले अफीम की खेती करते थे, बिजली के तार और रेल पटरी के पास पड़ा लोहा चोरी कर बेचते थे, देसी शराब बनाते थे, और अब ट्रक पासिंग के नाम पर वसूली करते हैं। गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल पर झारखंड से शराब मंगाकर पीने का भी आरोप लगाया और कहा कि उनका पूरा खानदान गलत कामों में लिप्त है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार में शराबबंदी है, और वे विधानसभा में शपथ लेकर प्रतिबद्ध हैं कि न पीएंगे, न पीने देंगे। विधायक ने आगे कहा कि भागलपुर में जितना […]

Noimg

के के नर्सिंग होम के संचालक और डॉक्टर पर मृतक के परिजन ने लगाया हत्या का आरोप GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: प्राइवेट क्लिनिकों में मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिला के दीप प्रभा सिनेमा हॉल के नजदीक स्थित के के नर्सिंग होम का है, जहां मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने नर्सिंग होम के संचालक और डॉक्टर पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के पुत्र मनीष कुमार का कहना है कि उन्होंने अपने पिता को इलाज के लिए तकरीबन 12 बजे के के नर्सिंग होम लाया था। वहां मौजूद कर्मियों के कहने पर उन्होंने 2,60,000 रुपये जमा कराए, लेकिन उनके पिता की मौत हो गई। मनीष कुमार का आरोप है कि उनके पिता का इलाज वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कोलकाता से किया जा रहा था और सीनियर […]

महाशय ड्योडी नाथनगर में बाढ़ पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य कैंप आयोजित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नाथनगर दियारा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित महाशय ड्योडी और अन्य स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। जीवन जागृति सोसाइटी एवं जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में महाशय ड्योडी में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए महिला, पुरुष एवं बच्चों हेतु मुफ्त स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में शहर के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉक्टर आर.पी. जायसवाल एवं डॉक्टर विनय कुमार झा ने वयस्क व्यक्तियों का इलाज किया, जबकि संस्था के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने बच्चों का इलाज किया। इस दौरान मरीजों को दवाइयां भी दी गईं। जिन दवाओं की कमी थी, उन्हें स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कैंप के संयोजक तुलसी मंडल के माध्यम से खरीदकर देने का निर्देश संस्था के अध्यक्ष ने दिया। स्वास्थ्य कैंप में ज्यादातर […]

युवक की बाईक चोरी, पुलिस से गाड़ी खोजने की गुहार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला पकरा लक्ष्मीपुर रोड निवासी कुमोद कुमार की बाईक अपाची 160 (Reg No: BR 10AL 5317) 21 अगस्त 2024 की रात चोरी हो गई। कुमोद कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बाईक को रात 8 बजे अपने घर के आंगन में लॉक कर खड़ा किया था। बाईक को हैंडल लॉक करने के साथ-साथ लोहे के सिक्कर से भी ताला मारा हुआ था। हालांकि, जब 22 अगस्त 2024 की सुबह 6 बजे उन्होंने बाहर आकर देखा तो उनकी बाईक गायब थी। उन्होंने आसपास के इलाके में अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 10AL 5317, चेचिस नंबर MD634AE89N2F03376 और इंजन नंबर AE8FN2702876 है। बाईक का […]

Noimg

रंगदारी नही देने पर टोटो चालक से मारपीट व गाली गलौज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पीड़ित टोटो चालक ने थाना में दिया आवेंदन पूर्व में भी मारपीट को लेकर दिया है आवेदन नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर-सलारपुर 14 नम्बर सड़क पर कुमोद चौधरी के घर के सामने टोटो चालक से रंगदारी मांगने को लेकर मारपीट व गाली गलौज करने को लेकर पीड़ित टोटो चालक खगरिया जिला के भरतखंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी रौशन कुमार चौधरी पिता स्व त्रिवेणी चौधरी ने भवानीपुर थाना में आवेंदन दिया है। आवेंदन में लिखा है कि शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे मैं बिहपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को छोड़कर खाली टोटो लेकर घर लौट रहा था। तभी मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक से पश्चिम तरफ बढ़ने पर कुमोद चौधरी के घर के समीप कुर्सी लगाकर बैठे पिंटू यादव पिता […]