Month: August 2024

Noimg

एनएच 80 का डायवर्सन गंगा का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर बह गया ||GS NEWS

गंगाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में एनएच 80 पर स्थित डायवर्सन एक बार फिर गंगा के जलस्तर के बढ़ने से बह गया है। ह्यूम पाइप के साथ पूरा डायवर्सन टूट चुका है। सबौर के पास करीब 10 मीटर का हिस्सा बह गया, जिसके बाद सड़क पर केवल 2 फीट का हिस्सा बचा है, जिस पर लोग खतरे में डालकर पार कर रहे हैं। प्रशासन की रोक-टोक के बावजूद लोग बैरिकेड तोड़कर बाइक के साथ सड़क पार कर रहे हैं। कुछ लोगों ने आवागमन के लिए नाव का सहारा भी लेना शुरू कर दिया है। एनएच 80 का 50 फीट हिस्सा कुछ दिनों पहले भी ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद जलस्तर घटने पर यहां मरम्मत कार्य कराया गया था। यह राष्ट्रीय राजमार्ग भागलपुर को […]

Noimg

भागलपुर में खतरे की दस्तक: गंगा घाटों पर दिखने लगा दुनिया का सबसे ज़हरीला रसेल वाइपर ||GS NEWS

बाढ़बिहारभक्ति पूजा अर्चनाDESK 04 B0

भागलपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ ही शहर के लोगों के लिए एक नया खतरा उभर कर सामने आ रहा है। दुनिया के सबसे खतरनाक और ज़हरीले सांपों में से एक, रसेल वाइपर, इन दिनों भागलपुर के विभिन्न इलाकों में देखा जा रहा है। ताजा मामला बरारी गंगा घाट का है, जहां स्नान करने आए लोगों ने इस विशाल और ज़हरीले सांप को सीढ़ियों पर देखा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गंगा स्नान के दौरान अचानक यह खतरनाक सांप बहता हुआ किनारे आ गया। इसे देखते ही वहां मौजूद लोग सहम गए और भगदड़ मच गई। कई लोगों ने इसे अजगर समझने की गलती की, लेकिन जल्द ही स्पष्ट हो गया कि यह रसेल वाइपर है, जिसे दुनिया के सबसे […]

Noimg

विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान : सांसद अजय मंडल काला व बुलो है गोरा ‘नाग’ ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

बुलो मंडल है कमीना अजय मंडल करता है वसूली हम है फाइटर आदमी मुंडी छोड़ धर अलग कर देंगे जो टकराएगा भागलपुर जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी यानी जदयू के सांसद अजय मंडल और जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है……यहाँ तक की भागलपुर सांसद को “काला नाग” तक कह दिया क्योकि उनका रंग सांवला है। विधायक जी यहीं नहीं रुके उन्होंने बुलो मंडल को “कमीना” तक कह दियाबुलो है गोरा और अजय मंडल है काला नागदरअसल बिहपुर विधानसभा के एनडीए कार्यालय में जदयू नेताओं की बैठक चल रही थी ……उस मंच पर बिहपुर विधायक व दर्जन नेताओं के साथ गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार […]

Noimg

चेहल्लुम के मौके पर फनेह सिपह, लाठी का इनामी मुकाबला का आयोजन आज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम चेहल्लुम के मौके पर भागलपुर जिले के बिहपुर मंजिलगाह मैदान में आज चेहल्लुम के मौके पर फनेह सिपह, लाठी का इनामी मुकाबला आयोजन किया जाएगा. मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सरपरस्त बिहपुर खानकाह के सज्जादा नशी हजरत अली कौनैन खां फरीदी व मोहर्रम इंतजामिया के कमेटी के सदर मोहम्मद इरफान आलम ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्रीय खिलाड़ी के साथ साथ आसपास जिले के टीम इस इनामी मुकाबले में भी सामिल होगे. मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सचिव मोहम्मद इबरार आलम व खजांची मोहम्मद सरफराज ने कहा कि काजी टोला बभंगामा, मिर टोला बभंनगामा, लातीपुर, अलीजान टीम बिहपुर , जाहिर टीम नया टोला गौरीपुर, खगड़िया जिला के भरतखंड, कटरिया सदभा, मिराज […]

Noimg

राष्ट्रीय जनता दल ने मनायी गयी बीपी मंडल की 106वीं जयंती ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – जिला राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया के द्वारा स्थानीय जिला राजद कार्यालय NH-31 में मंडल कमीशन के जनक तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की 106वीं जयंति मनाई गई. इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह भागलपुर प्रमण्डल प्रभारी श्री मदन प्रसाद शर्मा एवं सह प्रभारी श्री निर्भय अंबेडकर जी ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए. इसी दौरान प्रदेश कार्यालय के आदेशानुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 मद्देनजर बूथ कमेटी को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला कार्यकर्ता समिति की एक बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान एवं मंच का संचालन संजय कुमार मंडल ने किया. कार्यक्रम में प्रमंडल प्रभारी प्रभारी मदन प्रसाद शर्मा ने बूथ कमेटी […]

Noimg

पिकअप वैन के धक्के से वृद्ध जख्मी , मायागंज रेफर ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना चौक पर रविवार की संध्या टोटो से उतरकर मधुरापुर बाजार की तरफ जा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने धक्का मार दिया. जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शी संतोष कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार पिकअप नवगछिया की तरफ से आ रही थी. घायल को धक्का मार कर तेजी से खगड़िया की तरफ भाग गया. वृद्ध बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव के पुलकित ठाकुर का पुत्र फोटो ठाकुर (75) है. सूचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस के एसआई वारिस खां ने 112 वाहन के सहयोग से पीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सका प्रभारी डा विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए मायागंज […]

Noimg

मधुरापुर बाजार में दो सगे भाईयों के दुकान में चोरी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में शनिवार की रात्रि अज्ञात चोर ने मधुरापुर के दो सगे भाईयों के किराना दुकान में कुंडी तोड़कर चोरी कर ली है. मधुरापुर के महेंद्र साह के दो पुत्र मोहन साह व महेश साह मधुरापुर बाजार में घर पर ही किराना दुकान चलाते है. दुकानदार के परिजनों ने बताया कि चोरों ने मसूर दाल की बोरी, जीरा मरीच का पाउडर, तेल करू, मिर्च, मिर्च पाउडर गल्ला में रखे रूपया सहित गल्ला चोरी कर ली है. ज्ञात हो कि महेश साह का पुत्र मनीष कुमार शुक्रवार को बेगुसराय जिला के बलिया हुसैनीचक ढ़ाला के पास ट्रेन से असंतुलित होकर गिर गया था. दुर्घटना में युवक का दोनों पैर आधा कट गया था. जिसका […]

Noimg

दोनों कट प्वाइंट पर फ्लड फाइटिंग और रीस्टोरेशन का कार्य प्रारंभ ||GS NEWS

गोपालपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर के दोनों कट प्वाइंट पर फ्लड फाइटिंग और रीस्टोरेशन का कार्य मुख्य अभियंता ई आनवर जमील के नेतृत्व में चौथे दिन भी जारी है. जल संसाधन विभाग ने जानकारी दी है कि कट प्वाइंट को फिलहाल सुरक्षित कर लिया गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर बालू भरी बोरियां और हाथी पांव तकनीक का उपयोग करके तटबंध को मजबूत किया जा रहा है. फ्लड फाइटिंग कार्य तीन पारियों में किया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग अभियंताओं की टीमें शामिल हैं. तटबंध के संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और बालू भरी बोरियों का उपयोग किया जा रहा है ताकि किसी भी रिसाव को रोका जा सके. जल संसाधन विभाग के अभियंता इस बात से […]

Noimg

एनएच पर झपटमार ने बाइक सवार महिला का बाली छिनने का किया असफल प्रयास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भागलपुर- खगड़िया सीमा क्षेत्र के भगवान पेट्रोल पंप से लगभग चार सौ मीटर पश्चिम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर रविवार की संध्या करीब छह बजे खगड़िया अरसैया से मधेपुरा जिला के लौआलगाम जा रही बाइक सवार साली – बहनोई से चलती बाइक पर से अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात झपटमार कान से बाली छिनने का प्रयास किया. छिना झपटी में बाइक असंतुलित होकर घटनास्थल पर नारायणपुर के तरफ से दायें गिर गयी. जिससे खगड़िया के विकास कुमार ठाकुर व खगड़िया अरसैया दियारा के नूनूबाबू ठाकुर की पत्नी मधु कुमारी व उसकी बच्ची चोटिल हो गयी. घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गया. शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग जुटे व अन्य बाइक सवार रूक कर इनलोगों की मदद की. थानाध्यक्ष […]