Month: August 2024

Noimg

तेल का अवैध कारोबार के आरोप में गिरफ्तार चारों शातिर को भेजा जेल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित लगदाहा चौक के समीप तेलघी निवासी प्रभाष झा की जमीन पर चल रहे अवैध तेल कारोबार के आरोप में 5200 लीटर अवैध पेट्रोल के साथ गिरफ्तार बेगुसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मनिकपुर निवासी जयराम यादव, शिवचंद्र यादव, भगवानपुर निवासी नवल किशोर यादव और बिहट निवासी राजेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मालूम हों कि खरीक पुलिस और तेल कटिंग करने वाले अपराधियों के गठजोड़ से एनएच 31पर अम्भो सहित कई ऐसे पॉइंट है जहां दिन के उजाले में खुले आम तेल कटिंग का गोरखधंधा बिना किसी रोकटोक का निर्बाध रूप से संचालित हो रहा है. किसी पॉइंट पर जब छापेमारी […]

Noimg

महज छह सेंकेंड दौड़ में चूकने से दारोगा बनने से रह गया था प्रशांत, मौजमा में मातम ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गांव निवासी विवेकानंद पासवान का पुत्र प्रशांत कुमार उर्फ राजगीर (27) ने पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक के एक लाॅज में शनिवार की रात्रि फांसी लगाकर कर आत्म हत्या कर ली थी . रविवार को पुलिसिया प्रक्रिया के बाद पटना के गंगा नदी किनारे बांस घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि छोटे भाई सत्यम कुमार ने दी. शनिवार से ही सूचना पाकर रिश्तेदारों का मौजमा आवास में आना जारी है .घटना की सूचना पर मौजमा में मातम छाया हुआ है. हर कोई प्रशांत के स्वभाव से वाकिफ था.वह काफी मिलनसार व होनहार युवक था. ग्रामीण अंजय शर्मा ने बताया कि कौन जानता था कि सोशल मीडिया पर हंसाने वाला […]

Noimg

अस्पताल में घुसा बाढ़ का पानी ||GS NEWS

नवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भागलपुर में गंगा नदी के उफान की वजह से नवगछिया में स्थिति गंभीर होती जा रही है. गंगा नदी खतरे के निशान से 95 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, और गोपालपुर बिंद टोली बांध के ध्वस्त होने से नवगछिया अनुमंडल के कई गाँव प्रभावित हो रहे हैं. पानी का फैलाव तेजी से बढ़ रहा है, और गंगा का जलस्तर हर घंटे 2 सेंटीमीटर बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर हो रही है. गोपालपुर के लत्तीपाकर और धरहरा गांव में पानी प्रवेश कर चुका है, और भी कई गाँव जलमग्न हो गए हैं. इसके अलावा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में भी पानी घुस गया है, जिससे स्वास्थ्यकर्मी घुटने भर पानी में […]

Noimg

अपराधियों के भय से दूसरे दिन भी दुकानदारों ने नहीं खोली दुकानें, बंद रहा सब्जी हाट ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। ख़रीक थाना क्षेत्र अंतर्गत लत्तीपुर चौक पर दुकान चलाने वाले दुकानदारों में अपराधियों का भय इस कदर छाया हुआ है कि गोलीबारी की घटना के दूसरे दिन भी दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं खोलीं। सभी दुकानदार डरे-सहमे हैं। बिहपुर और ख़रीक थाना की पुलिस ने लत्तीपुर चौक पर सुरक्षा के लिए तैनाती कर दी है, और आस-पास के इलाकों में छापेमारी भी तेज कर दी गई है। शनिवार की दोपहर, सब्जी और फल दुकानदारों एवं किसान मजदूरों से लेवी के रूप में अवैध वसूली को लेकर दो अपराधी गिरोहों के बीच अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। इस घटना के बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और कुछ ही मिनटों में लत्तीपुर चौक और आस-पास की सड़कें […]

Noimg

शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक युवती से यौन शोषण मामले में महिला थाना में केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

तीन युवकों ने अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा दुष्कर्म ब्लैकमेल कर ठगा 3 लाख 15 हजार रुपिये 4 दिनों से लगा रही थी थाना का चक्कर, नही हुआ था केस दर्ज समाचार पत्रों में मामला प्रकाशित होने के बाद महिला थाना में दर्ज हुआ केस शादी के अगले दिन अश्लील वीडियो किया फ़ायरल, पति रखने को तैयार नही पीड़ित युवती ने कहा मुझे इंसान चाहिए नवगछिया। पुलिस जिला अंतर्गत झंडापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 21 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक यौन शोषण और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर लाखों रूपीए ठगी करने के मामले में रविवार को महिला थाना नवगछिया में केस दर्ज किया गया। थाना में दिए […]

Noimg

ज्ञान वाटिका विद्यालय में जी एस टैलेंट हंट 2.0 सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न, नवगछिया के अधिकारियों ने बच्चों को किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के सिंधिया मकन्दपुर स्थित ज्ञान वाटिका विद्यालय में जी एस टैलेंट हंट 2.0 का सम्मान समारोह बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवगछिया S.D.P.O ओम प्रकाश और नवगछिया के कार्यपालक दंडाधिकारी मुकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अधिकारियों ने किया शिक्षकों का सम्मान: समारोह के दौरान अधिकारियों ने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं, विद्यालय के प्रबंधकद्वय श्री राजेश कुमार झा और श्री नीलेश कुमार झा ने मुख्य अतिथियों को बुके और अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने देशभक्ति गीत गाकर उपस्थित दर्शकों और बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यपालक दंडाधिकारी मुकेश कुमार ने […]

Noimg

जगदीशपुर में आपदा मित्र एवं गोताखोरों ने विद्यालय के बच्चों को मॉकड्रिल कर किया प्रशिक्षित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत भागलपुर जिले के जगदीशपुर स्थित मध्य विद्यालय में आपदा मित्र और गोताखोरों के द्वारा बच्चों को मॉकड्रिल के माध्यम से जल सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। गंगा के बढ़ते जलस्तर और नाव दुर्घटनाओं के मद्देनजर यह प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बच्चों को पानी में डूबने से बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया। प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बताया कि यह मॉकड्रिल पुराने प्रखंड कार्यालय के तालाब किनारे आयोजित की गई, जिससे बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ। इस मॉकड्रिल के लिए आपदा मित्रों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व आपदा मित्र सचिन अमित कुमार ने किया, जिसमें गोताखोर गोरेलाल, तुलसी यादव, मुन्नीलाल शाह, सनी मल्हार, […]

Noimg

नवगछिया में NDRF के बोट से पानी में गिरे मुख्य अभियंता, बाल- बाल बचे ||GS NEWS

गंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर बिंद टोली बांध पर कार्य करवा रहे कटिहार बाढ़ प्रमंडल नियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता अनवर जमील गंगा नदी में डूबने से बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, मुख्य अभियंता अनवर जमील गोपालपुर बिंद टोली बांध के स्पर संख्या 9 में हुए कटाव की सूचना मिलने पर बोट से स्थलीय जांच करने जा रहे थे। इसी दौरान वह बोट से गिर गए। रिंग बांध ध्वस्त होने से बढ़ी मुश्किलेंभागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर में रिंग बांध ध्वस्त होने से मुश्किलें बढ़ रही है. पिछले कई दिनों से यहां बाढ़ के जैसी स्थिति बनी हुई है. यहां पहले ही स्पर आठ ध्वस्त हो चुका है. स्पर 9 धंसने की खबर भी सामने आ रही […]

ज्ञान वाटिका में आयोजित जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट 2 का सम्मान समारोह आज 25 अगस्त को ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट 2 के लिखित परीक्षा परिणाम के बाद प्रतियोगिता का सम्मान समारोह आज 25 अगस्त रविवार को आयोजित किया जाएगा । बताते चलें कि जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन ज्ञान वाटिका विद्यालय में आयोजित की गई है । वही प्रतियोगिता का विद्यालय सम्मान समारोह विद्यालय में रविवार को दिन के 12 बजे से आयोजित किया जाएगा । सम्मान समारोह में सभी गोल्ड एवं सिल्वर कैटेगरी के प्रतिभागी को आमंत्रित अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा । वहीं मौके पर कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर एवं कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी समन्यवक को भी आमंत्रित अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा । बताते चलें कि ज्ञान वाटिका […]

Noimg

स्पर संख्या 9 को किया गया मजबूत, कटाव पर नियंत्रण में स्थिति: नवगछिया एसडीओ ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि स्पर संख्या 9 को मजबूत कर दिया गया है। जनप्रतिनिधियों से मिली सूचना के अनुसार, इस स्पर के पास कटाव हो रहा था। प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे कटाव स्थल पर जाकर लोगों को समझाएं और उन्हें भयभीत न होने दें। इस संबंध में जल संसाधन विभाग को जानकारी दी गई, जिसके तहत दो बड़ी नावों में बालू से भरी बोरियां भेजी गईं और तत्काल फ्लड फाइटिंग के तहत कार्य किया गया। एसडीओ ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और सब मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभियंता की लापरवाही की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, कटे हुए तटबंध के दोनों किनारों को मजबूत कर […]