Month: August 2024

Noimg

बदमाश के भय से मध्य विद्यालय राघोपुर टीकर के प्राचार्य सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्कूल किया बंद, तीन दिनों से लटका ताला ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के मधुसूदनपुर इलाके में स्थित नूरपुर पंचायत के मध्य विद्यालय राघोपुर टीकर में बदमाशों के आतंक के चलते बीते तीन दिनों से स्कूल बंद है। स्कूल के प्रधानाचार्य और सात अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए स्कूल में तालाबंदी कर दी है। शिक्षक और प्रधानाचार्य नाथनगर के बीआरसी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। प्रधानाचार्य अजब लाल दास ने बताया कि 20 अगस्त की शाम को एक हथियारबंद अपराधी स्कूल के बाहर आ धमका और खिड़की के पास खड़े होकर शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्राओं को गालियां देने लगा। जब इसका विरोध किया गया तो अपराधी ने जान से मारने की धमकी दी, जिससे सभी शिक्षक और छात्राएँ सहम गए। यह पहली बार नहीं है जब इस […]

Noimg

शाहकुंड थाना में हुए हत्या मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर कांड का किया सफल उद्वेदन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: शाहकुंड थाना अंतर्गत गोरगाया गांव में 21 अगस्त को हुई हत्या का मामला पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। मृतक विक्रम कुमार का शव उसी के छत पर पाया गया था, जिसके बाद उसकी मां ने थाना में हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने एफएसएल टीम और पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। तत्पश्चात, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित विशेष छापेमारी दल ने कार्रवाई करते हुए नितेश और सूरज नामक दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। अपराधी सूरज का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त चाकू और अभियुक्त का गमछा भी बरामद किया है। भागलपुर सिटी एसपी श्री राज ने प्रेस […]

Noimg

प्राकृतिक चिकित्सा पद्वति से थैरेपी कैंप का हुआ समापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया में चल रहे छः दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा पद्वति से थैरेपी कैंप का समापन मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला जागृति के तत्वाधान मे नवगछिया स्थित मारवाड़ी विवाह भवन मे हुआ. यह कार्यक्रम 17 अगस्त से 23 अगस्त तक संचालित किया गया था. इस शिविर में एक्यूप्रेशर के जरिए विभिन्न रोगों का इलाज बताया गया और किया गया. राजस्थान से आए डा. देवेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने बताया कि आज हर कोई किसी ना किसी रोग से पीड़ित है. एलोपैथी इलाज के कई साइड इफेक्ट होते हैं जबकि एक्यूप्रेशर का कोई साईड इफेक्ट नहीं होता है. इस क्रार्यक्रम में लगभग 100 रोगियो ने अपना इलाज करा कर शिविर का लाभ लिया. शिविर का लाभ उठा रहे रोगियों ने डॉक्टरों की […]

Noimg

ज्ञान वाटिका में आयोजित जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट 2 का सम्मान समारोह कल 25 अगस्त को ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट 2 के लिखित परीक्षा परिणाम के बाद प्रतियोगिता का सम्मान समारोह कल 25 अगस्त रविवार को आयोजित किया जाएगा । बताते चलें कि जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन ज्ञान वाटिका विद्यालय में आयोजित की गई है । वही प्रतियोगिता का विद्यालय सम्मान समारोह विद्यालय में रविवार को दिन के 12 बजे से आयोजित किया जाएगा । सम्मान समारोह में सभी गोल्ड एवं सिल्वर कैटेगरी के प्रतिभागी को आमंत्रित अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा । वहीं मौके पर कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर एवं कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी समन्यवक को भी आमंत्रित अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा । बताते चलें कि ज्ञान वाटिका […]

Noimg

बिहपुर प्रखंड में विशेष भूमि सर्वेक्षण पर आम सभा का आयोजन, ग्रामीणों को मिली महत्वपूर्ण जानकारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: बिहपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विशेष भूमि सर्वेक्षण के संबंध में एक महत्वपूर्ण आम सभा का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को भूमि सर्वेक्षण प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना था। इस आयोजन में मड़वा पूरब पंचायत के शिविर में प्रभारी दिलीप कुमार, कानूनगो राम कुमार और विशेष सर्वेक्षण अमीन इमरान निशात विशेष रूप से उपस्थित थे। सभा में अधिकारियों ने भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया, उसके महत्व और इसके प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू सिंह निषाद, मुखिया उषा निषाद और सरपंच महोदय की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी गरिमामय बना दिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सर्वेक्षण प्रक्रिया पूरी तरह से […]

Noimg

श्रावण-झूलनोत्सव सह रूद्राभिषेक महोत्सव के अंतिम दिन शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया में 18 दंपतियों ने किया रूद्राभिषेक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: श्रावण-झूलनोत्सव सह रूद्राभिषेक महोत्सव के अंतिम दिन शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया में विधायाक शंकर सिंह, उनकी पत्नी एवं जिप सदस्य प्रतिमा कुमारी, ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंघिया मकंदपुर के संरक्षक नीलेश कुमार झा समेत कुल 18 दंपतियों ने रूद्राभिषेक किया। इस अवसर पर आयोजित सत्संग समारोह में पं. चंद्रकांत, पं. प्रेमशंकर भारती, प्रो. (डॉ.) ज्योतीन्द्र चौधरी, कुंदन बाबा, शिव शरण पोद्दार सिया बाबू, गीतकार राजकुमार समेत कई विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रो. (डॉ.) ज्योतीन्द्र चौधरी ने गुरु भक्ति पर बल देते हुए गुरु के प्रति आस्था बनाए रखने का संदेश दिया, जबकि पं. प्रेमशंकर भारती ने रामायण की कथा के माध्यम से भगवान राम के आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। पं. चंद्रकांत ने सत्संग की महत्ता […]

Noimg

वृद्ध महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में इस्माइलपुर थाना ने आरोपित को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चंडीस्थान में शौच के लिए गई एक वृद्ध महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने छैला मंडल को गिरफ्तार किया है। छैला मंडल, जो कि नारायणपुर चंडीस्थान का निवासी है, पर आरोप है कि उसने महिला के साथ गलत नीयत से छेड़खानी की। नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि इस्माइलपुर थाना को घटना की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई और आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, और पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। पुलिस मामले की गहन जांच कर […]

Noimg

भागलपुर जिलाधिकारी ने इस्माइलपुर और गोपालपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, राहत कार्यों का जायजा लिया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के जिलाधिकारी ने इस्माइलपुर और गोपालपुर प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों का मुआयना किया। उन्होंने तटबंध मरम्मत के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा किए जा रहे संघर्षात्मक कार्यों का भी निरीक्षण किया। गोपालपुर के महिपाल उच्च बुनियादी विद्यालय तिनटंगा में चल रहे सामुदायिक किचन और बाढ़ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर उन्होंने राहत कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लिया और वहां उपस्थित स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया। स्वास्थ्य शिविर में जाकर जिलाधिकारी ने उपलब्ध दवाओं और लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य जांच पंजी का अवलोकन करते हुए पाया कि अधिकांश लोग पैर में पानी लगने और बुखार की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके बाद […]

Noimg

रंगरा थाना की पुलिस ने बोलेरो से भारी मात्रा में शराब किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बोलेरो से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि रंगरा थाना की रात्रि गश्ती टीम सिमरिया सत्संग मंदिर के पास वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान चापर मोड़ की ओर जाती हुई उजले रंग की बोलेरो का चालक और अन्य व्यक्ति वाहन जांच को देखते ही गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर भागने लगे। पुलिस बल ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे भागने में सफल रहे। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें विभिन्न कंपनी की कुल 144 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त कर लिया […]