Month: August 2024

प्रेमसागर उर्फ़ डब्लू यादव ने तीनटंगा बिंद टोली में बाढ़ पीड़ितों परिवारों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण || GS NEWS

कटावगोपालपुरभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद नवगछिया के समाजसेवी और गोपालपुर विधानसभा के भावी उम्मीदवार प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने गुरुवार को तीनटंगा बिंद टोली महादलित टोला के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटकर एक अनुकरणीय पहल की। अपने निजी कोष से लगभग 300 बाढ़ पीड़ित परिवारों को सुखा राशन प्रदान कर, उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ी राहत का प्रबंध किया। राहत वितरण कार्यक्रम में प्रेमसागर यादव के साथ पार्षद मुन्ना भगत, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, पार्षद नागेश्वर सिंह, समाजसेवी नीरज जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने मिलकर बाढ़ पीड़ितों के दुख और तकलीफों को साझा किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रेमसागर यादव ने इस मौके पर कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद करना हमारा कर्तव्य […]

Noimg

एक ओर का तटबंध किया गया सुरक्षित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

एनडीआरफ/ एसडीआरएफ की 12 टीमें लगी हुई है राहत कार्य में नवगछिया – इस्माइलपुर प्रखंड के बिंद टोली अवस्थित तटबंध के स्पर संख्या- 7 और 8 के बीच होने वाले कटाव की मरम्मति बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बाढ़ संघर्षात्मक टीम द्वारा तेजी से कराई जा रही है। एक ओर के तटबंध को मरम्मति कर सुरक्षित किया जा चुका है। दूसरी ओर के तटबंध की मरम्मति भी युद्ध स्तर पर जारी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में एनडीआरफ और एसडीआरएफ की 12 टीमें बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य में लगातार लगी हुई है। प्रभावित क्षेत्र के लोगों के आने-जाने के लिए 9 बड़ी नाव चलाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त लोगों को अपना सामान लाने ले जाने के लिए अनेक छोटी नाव उपलब्ध […]

Noimg

दिल्ली से अपहृता सहित विधि विरुद्ध बालक बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। विगत 12 मई को वादिनी के द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि इनकी नाबालिग अपने घर से कॉलेज गई थी जो लौटकर घर नही आई। खोजबीन के पश्चात पता चला कि गोपालपुर के अजमाबाद निवासी राजा कुमार पिता महानंद राय ने इनकी पुत्री को शादी की नीयत से भगा ले गया है। पुलिस ने कांड दर्ज कर मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 20 अगस्त को कांड की अपहृता एवं विधि विरुद्ध बालक राजा कुमार पिता महानंद राय दिल्ली से विरुद्ध किया गया। वही बरामद अपहृता का चिकित्सीय जांच एवं न्यायालय में धारा 164 दप्रस के तहत बयान के पश्चात विधि सम्वत कार्यवाई की जा रही है। DESK 04 B

Noimg

चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। ख़रीक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ख़रीक 14 नम्बर सड़क शाहजहां मोटर साइकिल गैरेज के समीप छापेमारी कर चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मोटरसाइकिल गैरेज समीप चोरी की मोटरसाइकिल खरीद बिक्री होने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ ख़रीक के तेलघी निवासी मनीष कुमार पिता शंकर राय को गिरफ्तार कर लिया गया। वही पूछताछ में मनीष ने बताया की. बिहपुर के गौड़ीपुर निवासी मनोहर झा पिता मुरारी झा और टिंकू कुमार से तीन-तीन हजार में चोरी की दो मोटरसाइकिल ( हीरो ग्लैमर और बजाज पल्सर) खरीदे हैं तथा अधिक कीमत में […]

Noimg

नवगछिया में बंद का रहा मिलाजुला असर ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया। एससी-एसटी के उप-वर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बहुजन संगठनों के द्वारा आहुत भारत बंद का नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर, गोपालपुर दोनो विधानसभा क्षेत्र के रँगरा, नवगछिया, गोपालपुर, बिहपुर ख़रीक प्रखंड क्षेत्रों में मिलाजुला असर रहा। बंद समर्थक बिहार के एससी-एसटी और ईबीसी-बीसी के 65 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान को 9वीं अनुसूची में डालने, लैटरल एंट्री के जरिए भर्ती पर रोक लगाने, ओबीसी को आबादी के अनुपात में आरक्षण देने, आरक्षण की तय 50 प्रतिशत की सीमा और ओबीसी आरक्षण में क्रीमी लेयर के प्रावधान को खत्म करने, जाति जनगणना जल्द कराने और निजी क्षेत्र व हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति सहित हर क्षेत्र में आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी की गारंटी करने की मांगों को […]

Noimg

गोपालपुर प्रखंड में बाढ़ राहत कार्य तेज, शिविरों में चल रहा सामुदायिक किचन ||GS NEWS

गोपालपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: इस्माइलपुर प्रखंड के बिंद टोली स्थित तटबंध के स्पर संख्या-7 और 8 के बीच कटाव के कारण बुद्धू चक के विस्थापित ग्रामीणों के लिए जिला प्रशासन, भागलपुर द्वारा 20 अगस्त से बचाव कार्य और बाढ़ राहत शिविर का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर गोपालपुर के महिपाल राजकीय उच्च बुनियादी विद्यालय तीनटंगा और जगदंबा कन्या विद्यालय में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है, जहां रोजाना लगभग 1000 लोगों को भोजन कराया जा रहा है। साथ ही, पशु आश्रय स्थल और चिकित्सा शिविर भी सक्रिय हैं, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं और लोगों की देखभाल हो रही है। एसडीआरएफ बेगूसराय सहित कई टीमें लगातार जल में गिरे लोगों को सुरक्षित बाहर […]

Noimg

इस्माइलपुर बिंद टोली: स्पर संख्या आठ पर तटबंध क्षतिग्रस्त, दूसरे दिन भी जारी रहा राहत कार्य ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 04 B0

तटबंध पर बसे लोगों को कराया जा रहा है सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के इस्माइलपुर बिंद टोली स्थित तटबंध के स्पर संख्या-7 और 8 के बीच मंगलवार की सुबह गंगा के पानी के तेज दबाव के कारण लगभग 100 मीटर के दायरे में तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से तटबंध पर बसे लोगों और आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था। बुधवार को भी कटाव के कारण उत्पन्न स्थिति का समाधान करने के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की संघर्षात्मक टीम द्वारा तेजी से मरम्मत का कार्य जारी रहा। विभाग द्वारा तटबंध के कटाव को रोकने के लिए जिओ बैग और एनसी का उपयोग कर दोनों ओर से तटबंध को मजबूत किया […]

Noimg

बाढ़ और कड़ी धूप: प्रकृति के दोहरे प्रकोप से पीड़ितों का हाल बेहाल ||GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 04 B0

हजारों की आबादी बेघर, सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन नवगछिया के गोपालपुर के बिंद टोली और बुद्धू चक गांव में बाढ़ और कटाव की विनाशकारी स्थिति ने तबाही मचा दी है। लगातार दूसरे दिन भी यहां के लोग भय और चिंता में जी रहे हैं। गंगा नदी के किनारे बसे इन इलाकों में कटाव की तीव्रता ने सैकड़ों घरों को निगल लिया है, और लोग अपने उजड़े आशियानों को देखकर शोक में डूबे हुए हैं। बाढ़ पीड़ितों के अनुसार, वे पूरी तरह से बेघर हो चुके हैं। उनका कहना है कि अब वे तटबंध पर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन वहां भी हालात बहुत खराब हैं। परिवार के साथ सबसे बड़ी समस्या उनके मवेशियों की है, […]