Month: August 2024

Noimg

नगर निगम में सशक्त स्थायी समिति की बैठक के लिए चयनित नहीं हो पाया स्थान, आक्रोशित दिखे सदस्य ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: भागलपुर नगर निगम में सशक्त स्थायी समिति की बैठक के लिए स्थान चयनित करने को लेकर नगर आयुक्त और महापौर के बीच मतभेद उभर आए हैं। नगर आयुक्त का कहना है कि बैठक नगर निगम के सभागार में होनी चाहिए, जबकि महापौर का आग्रह है कि बैठक महापौर के कक्ष में ही आयोजित की जाए। ज्ञात हो कि 21 अगस्त 2024 को सशक्त स्थायी समिति की बैठक निर्धारित थी। जब सभी सदस्य महापौर के कक्ष में पहुंचे, तो नगर आयुक्त अपने कर्मचारियों के साथ नगर निगम के सभागार में जाकर बैठ गए। इसके बाद, नगर आयुक्त और महापौर के बीच विवाद शुरू हो गया। महापौर अपने चेंबर में सभी सदस्यों के साथ बैठी रहीं, जबकि नगर आयुक्त अपने कर्मचारियों […]

आरक्षण के विरोध में भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने कराया भागलपुर बंद ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : एससी-एसटी के आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भीम सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा भागलपुर में भारत बंद का आयोजन किया गया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में इस बंद का आह्वान किया गया, जिसमें स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों से प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की गई। भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले से एससी-एसटी वर्गों के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू कर दिया गया है और इस वर्ग के लोगों को अपवर्गीकरण कर समूचे आरक्षण को लगभग समाप्त कर दिया गया है। इस फैसले से नाराज अनुसूचित जाति एवं जनजाति संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और इसे सामाजिक न्याय […]

Noimg

सुलतानगंज में राष्ट्रीय साहित्यकार डॉ. तेज नारायण कुशवाहा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा ||GS NEWS

sultanganjबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज के दरबारी सिंह मध्य विद्यालय के प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा अखिल भारतीय साहित्य कला मंच, अजगैबीनाथ साहित्य मंच, और साहित्य परिषद, सुलतानगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रसिद्ध साहित्यकार और विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति, डॉ. तेज नारायण कुशवाहा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता विधायक डॉ. (प्रो.) ललित नारायण मंडल ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने किया। सभा में सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. (प्रो.) ललित नारायण मंडल, अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. ब्रह्मदेव नारायण सत्यम, प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार प्रोग्रामर, अजगैवीनाथ साहित्य मंच के अध्यक्ष भवानंद सिंह […]

Noimg

बांध टूटने के बाद जिलाधिकारी लगातार बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का ले रहे हैं जायजा ||GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर बिंद टोली रिंग बांध ध्वस्त होने के बाद जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर और बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की दर्जन भर टीमों को राहत और बचाव कार्यों में लगा दिया है। बाढ़ग्रस्त गांवों को पूरी तरह से खाली कराया जा रहा है, वहीं बांध पर बसे लोगों को जल्द से जल्द क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने आज रात तक बांध को पूरी तरह खाली करवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने एसडीआरएफ की बोट से प्रभावित क्षेत्रों और बांध की स्थिति का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बांध पर पुनर्स्थापना कार्य […]

Noimg

मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर नवगछिया में प्रशासनिक तैयारियां तेज, हेलिपैड तैयार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नवगछिया आगमन की संभावना को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक हेलिपैड का निर्माण किया गया है, जहां से मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर से आगमन की संभावना है। मुख्यमंत्री के नवगछिया पहुंचने के बाद वे सड़क मार्ग से गोपालपुर में कटाव पीड़ितों से मिलने जाएंगे। प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। DESK 04 B

Noimg

मध्य विद्यालय मधुरापुर (बालक) में स्थापना दिवस पर तिथि भोज का आयोजन, अभिभावकों और शिक्षकों की रही विशेष उपस्थिति ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : मध्य विद्यालय मधुरापुर (बालक) में मंगलवार को विद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर तिथि भोज का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोषक क्षेत्र के अभिभावक, विद्यालय के शिक्षक, और छात्र-छात्राओं के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। तिथि भोज में उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद मंडल, मो. शमीद अली, किस्मत अली, मनोज साह, डॉ. सुनीता कुमारी वास्की, रविकांत शास्त्री, और संजीव कुमार साह ने विशेष रूप से भाग लिया। इस आयोजन में उपस्थित सभी लोगों ने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्थापना दिवस को यादगार बनाया। DESK 04 B

Noimg

पंचमुखी हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा की भव्य शुरुआत, पांच सौ एक कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहार: प्रखंड क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर से मंगलवार की सुबह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की भव्य शुरुआत हुई। इस अवसर पर 501 महिला और कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली, जो पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुरू होकर नारायणपुर गांव और मधुरापुर होते हुए मधुरापुर गंगा जहाज घाट पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा जल से कलशों को भरा गया। राधे-राधे और जय श्री कृष्ण के जयघोष के बीच शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां विधि-विधान से कलश स्थापना पूजन किया गया। मंगलवार से शुरू हुए इस आयोजन में उज्जैन से पधारीं कथावाचिका महामण्डलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी उर्फ वर्षा नागर द्वारा संगीत मय प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से होगा। प्रथम दिवस के कार्यक्रम […]

Noimg

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में अनियमितता के आरोप, मुखिया और ग्रामीणों ने डीईओ से की शिकायत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : प्रखंड क्षेत्र के बैकठपुर दुधैला पंचायत में स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत की गई है। पंचायत के मुखिया अरविंद मंडल, सरपंच घोघन मंडल, और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के कार्यालय में एक आवेदन देकर विद्यालय में व्याप्त समस्याओं को उजागर किया है। मुखिया अरविंद मंडल ने आरोप लगाया है कि विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रिंकू कुमारी के स्थान पर उनके पति राकेश शर्मा स्कूल का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3 अगस्त को जब प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया, तो बच्चों ने बताया कि दो वर्षों से उन्हें फल नहीं मिल रहा है और जब भी कोई जांच के लिए […]

Noimg

भारत बंद: बहुजन संगठनों ने बिहपुर में किया आंदोलन का आह्वान, एससी/एसटी उप-वर्गीकरण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन की तैयारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : बिहपुर प्रखंड में बहुजन संगठनों द्वारा भारत बंद के तहत एक बड़े आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है। भारत बंद आयोजक समन्वय समिति, सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार), बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन (बिहार), बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच सहित अन्य बहुजन संगठनों ने सुबह 10:00 बजे से शहीद गेट के सामने गोलबंद होने का आह्वान किया है। यह आंदोलन एससी/एसटी का उप-वर्गीकरण और क्रीमी लेयर प्रावधान के खिलाफ है, जिसे हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने पारित किया है। बहुजन संगठनों की मांग है कि नरेंद्र मोदी सरकार संसद में बिल लाकर इस फैसले को रद्द करे। गौतम कुमार प्रीतम, अखिलेश रविदास, गौरव पासवान और सुनील दास ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि वे अपनी […]

Noimg

तटबंध ध्वस्त होने पर भागलपुर सांसद अजय मंडल ने की जांच की मांग, पदाधिकारियों पर उठाए सवाल ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने तटबंध ध्वस्त होने की घटना को लेकर सरकार से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की गलतियों का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। सांसद मंडल ने आरोप लगाया कि तटबंध के निर्माण और मरम्मत में अधिकारियों द्वारा रुपए की बर्बादी की गई है, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है। अजय मंडल ने स्पष्ट किया कि अगर जांच में पदाधिकारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस मामले में सरकार से तत्काल जांच कराने की अपील की है ताकि जिम्मेदारों को सजा मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। DESK 04 B