Month: August 2024

Noimg

गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर से इस्माइलपुर प्रखंड में तटबंध टूटा, बुद्धू चक गांव के लोगों को निकाला सुरक्षित ||GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : गंगा नदी में अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण इस्माइलपुर प्रखंड के कुछ स्थानों, विशेषकर बिंध टोली स्थित स्पार्न नंबर 8 और 9 पर तटबंध को गंगा का पानी पार कर गया है। इस घटना के कारण बुद्धू चक गांव के ग्रामीण बाढ़ के पानी में फंस गए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए बुद्धू चक के निवासियों को बाहर निकाला और उन्हें बाढ़ राहत आश्रय स्थल पर पहुंचाया। राहत आश्रय स्थल पर लोगों के लिए सामुदायिक भोजन, शौचालय, पेयजल, प्रकाश, चिकित्सा सुविधाएं, और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पशुओं के लिए भी विशेष शरण स्थली बनाई गई है, जहां उनके लिए चारा की व्यवस्था सुनिश्चित […]

Noimg

गोपालपुर में रिंग बांध कटने से मची अफरा-तफरी, दर्जनों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराया ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 04 B0

बांध पर हो चुका हैं अरबों रुपये का खर्च, फिर भी नहीं बच पाया गंगा तटीय इलाका नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह बड़ी घटना घटित हो गई जब रिंग बांध स्पर संख्या आठ के पास गंगा नदी के पानी के दवाब के कारण बांध ध्वस्त हो गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह से गंगा नदी का जलस्तर कम होने के बावजूद इस क्षेत्र में कटाव की समस्या बनी हुई थी। रिंग बांध को बचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन यह प्रयास नाकाफी साबित हुए। मंगलवार की सुबह, सभी प्रयास विफल हो गए और रिंग […]

गोपालपुर प्रखंड में बाढ़ का कहर, भावी विधायक प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने दिया राहत का भरोसा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र बांध के ध्वस्त होने के बाद से बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है, जिससे इलाके के लोग परेशान हैं। इस संकट की घड़ी में गोपालपुर विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने लोगों को राहत का भरोसा दिलाया है। प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने बताया कि वे प्रशासनिक अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से भी हर संभव मदद की जाएगी ताकि प्रभावित लोगों को इस आपदा से उबारा जा सके। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। बाढ़ की स्थिति […]

Noimg

सुरक्षा का नहीं, लूट का बांध है इस्माइलपुर बिंद टोली बांध ||GS NEWS

गंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

इस्माइलपुर गोपालपुर का लाईफ लाईन बिंद टोली बांध पर मंगलवार की सुबह गंगा की पानी की दबाव को झेल नहीं पाया कराया गया कटाव निरोधी कार्य ताश के पत्तों की तरह बिखर गया भागलपुर जिला के नवगाछिया अनुमंडल अन्तर्गत गोपालपुर प्रखंड के इस्माइलपुर बिनटोली में करोड़ों रुपए की लागत से बने बाँध आज धवस्त हो गया. बाँध के कटाव होने से क्षेत्र में जनजीवन अस्थ व्यस्त हो गया है. इसमें किसान से लेकर के दर्जनों गांव इससे प्रभावित होंगे. किसान की फसल की क्षती के साथ-साथ जानवर से लेकर के मनुष्य की जनजीवन प्रभावित होंगे. वहीं बताया जता है की यह बाँध करोड़ों रूपया की लगत से बनाया गया था. लेकिन विभाग की उदासिनता के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ […]

दो जगहों पर चलाए जा रहे हैं बाढ़ राहत शिविर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

डीआईजी एवं डीएम ने मोटर बोट से कटाव स्थल का लिया जायजा जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से तटबंध मजबूत करने में सहयोग की अपील की भागलपुर : हाल के दिनों में गंगा नदी में अत्यधिक छोड़े गए पानी के कारण इस्माइलपुर प्रखंड के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने इस्माइलपुर के बिंद टोली स्थित स्पार्न न0 8 और 9 पर स्थित तटबंधों को पार कर लिया, जिससे बुद्धू चक गांव के ग्रामीण पानी से घिर गए हैं। बाढ़ की इस स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और एसडीआरएफ की टीम की मदद से बुद्धू चक गांव के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्हें बाढ़ […]

Noimg

पुलिस केंद्र में हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में नीतू के परिजन ने एसएसपी से किया मुलाकात, उच्च स्तरीय जांच की की मांग ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के पुलिस केंद्र में कांस्टेबल परिवार के सामूहिक हत्याकांड मामले में परिजन मंगलवार को एसएसपी से मिलने पहुंचे। उन्होंने केस की गति के बारे में जानकारी ली और उच्च स्तरीय जांच की मांग की। पुलिस अभी हत्याकांड के उलझन में है कि आखिर किसने किसकी हत्या की। एसएसपी का कहना है कि अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है, लेकिन एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे हत्या का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद बिसरा रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिससे यह स्पष्ट हो पाएगा कि किसने किसकी हत्या की है। इधर, मृतिका कांस्टेबल नीतू के भाई विकास ने बताया कि बहन ने कहा था कि रक्षाबंधन में घर वापस लौटेंगी। विकास जम्मू कश्मीर में आर्मी […]

Noimg

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन करेगा विलेज प्रीमियर लीग का आयोजन, सरफराज हुसैन बने अध्यक्ष ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने ग्रामीण इलाकों से उभरते क्रिकेटरों की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए विलेज प्रीमियर लीग (VPL) के आयोजन का निर्णय लिया है। इस लीग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को बेहतर मंच मिलेगा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सरफराज हुसैन को विलेज प्रीमियर लीग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस मौके पर नवगछिया के मुकेश राणा ने सरफराज हुसैन के अध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अब एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध होगा, जो उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर निखारने में मदद करेगा। DESK 04 B

Noimg

डा. तेजनारायण कुशवाहा के निधन से अंगिका साहित्य जगत को अपूरणीय क्षति ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर: अंगिका साहित्य के वरिष्ठ साहित्यकार डा. तेजनारायण कुशवाहा (90) के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सोमवार को नारायणपुर में आयोजित शोकसभा में साहित्य आंगन के संस्थापक और अंगिका के युवा कवि कुमार गौरव ने कहा कि डा. कुशवाहा का जाना अंगिका साहित्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने “सवर्णा” और “अंगिका साहित्य का इतिहास” जैसी समृद्ध रचनाएं दीं, जिनके लिए अंगिका भाषा-भाषी समाज और छात्र-छात्राएं हमेशा ऋणी रहेंगे। डा. कुशवाहा का निधन रविवार देर रात उनके निवास इशीपुर बाराहाट में हुआ, जिससे साहित्य जगत में गहरा शोक व्याप्त हो गया। कुमार गौरव ने कहा कि साहित्य के संवर्धन के लिए उन्होंने पीरपैंती प्रखंड स्थित इशीपुर बाराहाट में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ की स्थापना […]