Month: August 2024

Noimg

तीन दिनों तक चलने वाली बिषहरी पूजा का हुआ समापन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: तीन दिनों तक चलने वाली बिषहरी पूजा का आज प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन हो गया। प्रतिमा विसर्जन की भव्य शोभायात्रा स्टेशन चौक से शुरू होकर खलीफाबाग चौक, दीप नगर चौक होते हुए विसर्जन घाट पर समाप्त हुई। विसर्जन शोभायात्रा में युवकों ने पारंपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन किया, जिससे शोभायात्रा की भव्यता और भी बढ़ गई। इस शोभायात्रा में प्रमुख रूप से परवत्ती की प्रतिमा, बड़ी खंजरपुर की प्रतिमा, और दीप नगर चौक की प्रतिमा के साथ सैकड़ों प्रतिमाएं कतारबद्ध होकर विसर्जन घाट की ओर बढ़ीं। पूरे विसर्जन मार्ग पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे, ताकि शोभायात्रा का आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। DESK 04 B

Noimg

जीवन जागृति सोसाइटी के सदस्यों ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: जीवन जागृति सोसाइटी, भागलपुर द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सैनडिस्क कंपाउंड के गेट पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सोसाइटी की महिला सदस्यों ने भागलपुर में तैनात सैनिकों और पुलिसकर्मियों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें मिठाई खिलाई। इस आयोजन के बारे में समिति के अध्यक्ष, डॉक्टर अजय सिंह ने कहा, “हमारे सैनिक और पुलिसकर्मी रक्षाबंधन जैसे पर्व पर अपने घर नहीं जा पाते। ऐसे में, हमारे संगठन ने उनके बीच रक्षाबंधन का त्योहार मनाने का निर्णय लिया है। जब सैनिक पूरे देश की रक्षा कर सकते हैं, तो हमारा भी कर्तव्य है कि इस पावन पर्व पर उनकी कलाइयां सूनी न रहें। यही कारण है कि हमारी संस्था हर साल इस […]

Noimg

अजगैवीनाथ धाम में सावन के अंतिम सोमवार एवं रक्षाबंधन को हजारों कांवरियों ने गंगा में लगाई डुबकी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

हर हर महादेव के जयकारों से अजगैवीनाथ धाम गूंज उठा भागलपुर: सावन के अंतिम सोमवार को हजारों कांवरियों ने अजगैवीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाई और “हर हर महादेव” के नारों से पूरा धाम गूंज उठा। सावन की अंतिम सोमवारी और रक्षाबंधन के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों और शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाई। दूसरी ओर, शिव भक्तों ने शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की और हजारों कांवरियों ने अजगैवीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाई। बाबा भोलेनाथ के शिवालय में गंगाजल चढ़ाते हुए, ये कांवरिये बैधनाथ धाम की ओर पैदल और वाहनों से रवाना हो गए हैं। गंगा घाट, पूरे शहर और कांवरिया पथ में […]

रक्षाबंधन पर प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने दिया पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियानवगछिया नगर परिषदराजनीतिBarun Kumar Babul0

नवगछिया: भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र (विधानसभा क्षेत्र संख्या 153) के भावी विधायक प्रत्याशी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने एक महत्वपूर्ण संदेश जारी किया है। उन्होंने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, और जल संरक्षण के महत्व पर जोर दिया, जो आज के समय में अत्यधिक आवश्यक हो गया है। प्रेमसागर यादव ने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह दिन हमें अपने समाज और पर्यावरण की रक्षा का भी संदेश देता है। उन्होंने विशेष रूप से पेड़-पौधों के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक पेड़ हमारे जीवन के लिए अमूल्य है। पेड़ हमें स्वच्छ हवा, ठंडक, और स्वास्थ्य प्रदान करते हैं, इसलिए हमें अधिक से […]

Noimg

सभी ने उन्हें घेरकर कहा, “यही है साला, मारो गोली।” ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जमीन विवाद में पहले से सजायाफ्ता अपराधियों पर हत्या का आरोप नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल एनएच 31 के पास हनुमान मंदिर के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत मनोहरपुर निवासी सत्यनारायण शर्मा के पुत्र टाक्सन कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के भाई सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह तीन बजे वह अपने भाई टाक्सन कुमार (32) और भाभी श्वेता कुमारी को ट्रेन पकड़ाने के लिए नवगछिया मोटरसाइकिल से जा रहे थे। सुबह साढ़े तीन बजे के करीब जब वे तेतरी जीरोमाइल से थोड़ा आगे बजरंगली स्थान के पास पहुंचे, तभी तीन मोटरसाइकिल पर सवार गांव के ही […]

Noimg

शिवशक्ति योगपीठ में ‘श्रावण-झूलनोत्सव’ सह ‘रुद्राभिषेक महोत्सव’ के तीसरे दिन विद्वानों ने व्यक्त किए अपने विचार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : श्री रामचंद्रचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद के निर्देशन में, स्वामी शिव प्रेमानंद ‘भाई’ के संयोजन और सुमन भारद्वाज ‘पुष्पा’ के मंचसंचालन में, भागलपुर जिला के नवगछिया स्थित ‘शिवशक्ति योगपीठ’ में आयोजित ‘श्रावण-झूलनोत्सव’ सह ‘रुद्राभिषेक महोत्सव’ के तीसरे दिन का कार्यक्रम भव्यता से संपन्न हुआ। मंचस्थ संतों और विद्वानों में ब्रह्मचारी बाबा, पं. चंद्रकांत, पं. प्रेम शंकर भारती, प्रो. (डॉ.) ज्योतिंद्र चौधरी, शिव शरण पोद्दार, गुरुवर के हनुमान कुंदन बाबा, मनोरंजन प्रसाद सिंह और गीतकार राजकुमार सहित कई विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त कर उपस्थित सुधी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पं. प्रेम शंकर भारती ने अपने उद्गार में कहा, “परमात्मा की सेवा-भक्ति में जो भक्त अपने आप को खो देते हैं, परमात्मा उनकी रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।” […]

Noimg

मारपीट मामले में दूसरे पक्ष के पीड़ित नें दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : मौजमाबाद में शुक्रवार की रात्रि मारपीट मामले में दूसरे पक्ष के धीरज कुमार के आवेदन पर भवानीपुर पुलिस ने गांव के ही साहेब कुमार, गुलेश्वर राम, सजनी देवी, विरम कुमारी व रिंकू देवी के विरूद्ध मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया है . प्रथम पक्ष के सीमा देवी ने छह लोगों पर मारपीट का आरोप लगाकर पहले ही केस दर्ज करायी है. मामले में भवानीपुर पुलिस रविवार को जांच पड़ताल करने मौजमाबाद गांव पहुंची. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. DESK 04 B

Noimg

ख़रीक मंडल में एक दिवसीय विस्तृत मंडल कार्यसमिति की बैठक ||GS NEWS

खरीकनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। ख़रीक मंडल में रविवार को एक दिवसीय विस्तृत मंडल कार्यसमिति की बैठक उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता खरीक मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह ने एवं संचालन भाजपा मुख्य प्रवक्ता प्रो गौतम कुमार ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र व विधानसभा संयोजक दिनेश यादव थे। वही मुख्य अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से वंदे मातरम् के गान के साथ किया गया। तत्पश्चात राजनीतिक प्रस्ताव पेश किए। वही राजनीतिक प्रस्ताव के समर्थन में कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जनाब कमरूजामा अंसारी, जिलामहामंत्री अभय रॉय, चंद्रशेखर सिंह, बिपिन मंडल, उस्मानपुर मुखिया गणेश […]

मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में आज हजारों डाकबम करेंगे जलार्पण, सारी तैयारी पूरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। गंगा-कोसी के मध्य अवस्थित बिहपुर के मड़वा स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सावन की अंतिम सोमवारी पर जलार्पण करने को लेकर सारी तैयारियाँ पूरी हैं। वहीं रविवार की शाम अगुवानी गंगा घाट पर लाखों डाकबम, बाइकबम एवं पैदल बम जल भरने पहुंचे। समाजसेवी गोपाल चौधरी ने बताया कि देर शाम यहां लाखों डाकबम पहुंच चुके हैं, जो ब्रजलेश्वरनाथ धाम में जलार्पण करेंगे। मेला कमेटी के अध्यक्ष सह मड़वा पश्चिम के सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ने बताया कि सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर रंग-बिरंगे फूलों से भव्य तरीके से मंदिर को सजाया गया है। गर्भगृह में महिला व पुरुष को अलग-अलग प्रवेशद्वार से प्रवेश कराया जाएगा। इधर बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर व झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार लगातार क्षेत्र […]