Month: August 2024

Noimg

देर रात दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना के मौजमाबाद गांव में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है.घटना को लेकर मौजमाबाद निवासी गुलेश्वर दास की पत्नी सीमा देवी ने गांव के ही धीरज कुमार,संतोष दास , संजय दास, दिलीप दास,अभिषेक कुमार समेत अन्य छह लोगों के विरुद्ध मारपीट काआरोप लगाकर भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. मामले में दूसरे पक्ष से धीरज कुमार ने भी मारपीट का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. DESK 04 B

Noimg

सुल्तानगंज में गिरे पुल पर सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार और पुल का निर्माण कर रही कंपनी पर बोला हमला ||GS NEWS

sultanganjनवगछियाबिहारDESK 04 B0

भागलपुर में गिरे पुल पर सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार और पुल का निर्माण कर रही कंपनी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एसपी सिंगला कंपनी के खिलाफ लोकसभा नहीं चलने दूंगा. कंपनी के खिलाफ हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा. उन्होंने कहा कि एसपी सिंगला कंपनी को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए. एसपी सिंगला कंपनी के मालिक ने खूब लूटा है. पटना में सारे पुल गिरे हैं. अलग-अलग कंपनी बना एसपी सिंगला कंपनी को टेंडर दिया गया. पुल निगम के सेक्रेटरी और मिनिस्टर ने इसमें बदमाशी की है. पुल में सबसे ज्यादा चोरी इस सेक्रेटरी ने की है. 20 साल में जितने पुल निगम के सेक्रेटरी है, पीडब्ल्यू व आरडब्ल्यूडी के सेक्रेटरी हैं, उसके खिलाफ जांच कर जेल […]

Noimg

जनवितरण प्रणाली दुकान का खाद्यान्न कालाबजारी होने से बचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत में जनवितरण प्रणाली दुकान का खाद्यान्न कालाबजारी होने से बचा. 12 बोरा गैंहू भिखारी राम के दरवाजे पर ग्रामीणों ने पकड़ा. ग्रामीणों के द्वारा पूछने पर भिखारी राम ने बताया कि यह गैंहू रघुनंदन पासवान डीलर के यहां से लाया गया है. मजदूर जो गैंहू लेकर जा रहा था वह फरार हो गया. खाद्यान्न की कालाबाजारी को लेकर गांव के ग्रामीण हंगामा करने लगे. घटना की जानकारी पाकर ढोलबज्जा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच किया. अनाज को जब्त कर थाना ले आया. इस संबंध में एडीएसओ सजल वत्स ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. DESK 04 B

Noimg

श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया में पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन, दूसरे दिन श्रावण-झूलनोत्सव में उमड़ी भीड़ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया स्थित श्री शिवशक्ति योगपीठ में संतशिरोमणि श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद के निर्देशन और स्वामी शिव प्रेमानंद के संयोजन में चल रहे पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन श्रावण-झूलनोत्सव सह रुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. (डॉ.) ज्योतीन्द्र चौधरी, स्वामी शिव प्रेमानंद, स्वामी मानवानंद, पं. प्रेमशंकर भारती, शिव शरण पोद्दार, पं. चंद्रकांत, कुंदन बाबा, और गीतकार राजकुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। गीतकार राजकुमार के दीप गान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसका संचालन मनोरंजन प्रसाद सिंह ने किया। मंच पर उपस्थित विद्वान मनीषियों के अलावा पं. मागन, पुष्पा, धर्मानंद, रूपेश ने अपने विचार साझा किए। भजन गायक बलबीर सिंह […]

Noimg

बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना के मेघल टोला में भैस चराने के दौरान पांव फिसलने से बाढ़ के पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गयी. मृतक मेघल टोला का संतीत कुमार (22) है. वह भैंस चराने गया था. पांव फिसलने के कारण गंगा नदी के बाढ़ के पानी में चला गया, जिससे डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही युवा जदयू नेता अशीष मंडल, जिप विपिन मंडल, हुलो मंडल, संजय मंडल मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना एनडीआरएफ की टीम को दी. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर शव को निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को […]

Noimg

आत्मा की दुर्गति से रक्षा हेतु ईश्वरीय स्मृति में रहने के अभ्यास की याद में मनाते हैं रक्षा बंधन त्यौहार: ब्रह्माकुमारी ऋचा बहन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। पाँच विकारों के कारण आत्मा की हो रही दुर्गति से रक्षा करने हेतु आत्मिक स्थिति एवं ईश्वरीय स्मृति में रहने के अभ्यास करने के यादगार में ही रक्षा बंधन का पवित्र त्योहार मनाया जाता है। उक्त बातें ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र चकरामी नारायणपुर में रक्षा बंधन के पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए ब्रह्माकुमारी ऋचा बहन नें कही। इस अवसर पर राजयोगी डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा कि आत्मा में जब अच्छे गुण और संस्कार आते हैं तब वही आत्मा गुण और संस्कार के बदौलत पुण्यात्मा, धर्मात्मा, महात्मा, देवात्मा कहलाते हैं। उसी आत्मा में गलत विचार और कुसंस्कार प्रविष्ट हो जाता है तो वही आत्मा पापात्मा, दुष्टात्मा आदि कहे जाते हैं। अवगुण एवं कुसंस्कार से रक्षा कर ही […]

अपने मायके में पूजी गई सती बिहुला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 अगस्त को सती बिहुला अपने मायके पहुंच गयी हैं. बिहुला के नवगछिया पहुंचने पर लोगों ने श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा अर्चना कर स्वागत अभिनंदन किया. नवगछिया के डॉ राणा वाली गली के बिहुला चौक में भगवान शंकर की मानस पुत्री माता विषहरी की पांच बहनों के साथ बिहुला को ससम्मान सिंहासन पर बैठाया गया और वैदिक विधि विधान से पूजा की गयी. नवगछिया के बिहुला चौक में हो रहे पूजन समारोह में सुबह से महिलाएं डलिया चढ़ा कर पूजा पाठ कीहड़िया पट्टी स्थित मंदिर में भी देर शाम माता की प्रतिमा स्थापित की गई वही मुसहरी पट्टी ,मक्खातकिया में प्रतिमा पूजन शुरू हो गया है नवगछिया के प्रशासनिक […]