Month: August 2024

Noimg

कोलकाता के अस्पताल में महिला चिकित्सक हत्या मामले में मायागंज अस्पताल में डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर – कोलकाता के अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ. मौमिता की हत्या को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस घटना के बाद भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भी डॉक्टरों और मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ममता, जो स्वयं एक महिला हैं, को इस मामले में न्याय दिलाने के बजाय राजनीति करने पर शर्म आनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी के तख्ते तक पहुंचाया जाए, अन्यथा वे और भी उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। आपको बता दें कि मायागंज अस्पताल में डॉक्टरों ने कल भी इमरजेंसी सेवा ठप रखी थी, और आज भी […]

Noimg

दवा व्यवसायी हत्याकांड का पुलिस ने किया सफल उद्वेदन, 3 अपराधी गिरफ्तार ||GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर – ततारपुर थाना क्षेत्र के चर्चित दवा व्यवसायी रौनक केडिया हत्याकांड में पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्वेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। 7 अगस्त 2024 की रात, काजवलीचक निवासी दवा व्यवसायी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही ततारपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल से पांच गोलियां और एक पिलेट बरामद की थी। रौनक के पिता बलराम केडिया के आवेदन पर ततारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, और आलोक राज शामिल हैं। […]

Noimg

महिला चिकित्सक डॉ. मौमिता हत्याकांड के विरोध में 18 अगस्त को भागलपुर के होम्योपैथिक डॉक्टर रहेंगे हड़ताल पर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर – पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एक अस्पताल में ड्यूटी के दौरान महिला चिकित्सक डॉ. मौमिता का दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की घटना से पूरे देश में उबाल मच गया है। इस नृशंस हत्या के विरोध में भागलपुर के डॉक्टरों में भी भारी रोष है। होम्योपैथिक डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष, विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि जिस प्रकार अपराधियों ने डॉ. मौमिता का दुष्कर्म कर हत्या कर दी, वह समाज के लिए शर्मनाक है। इस जघन्य अपराध के विरोध में 18 अगस्त को भागलपुर के सभी होम्योपैथिक डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। यह हड़ताल डॉक्टरों के आक्रोश और पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता का प्रतीक होगी। DESK 04 B

Noimg

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट हुआ धराशाई ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट, सुल्तानगंज से अगवानी गंगा पुल, एक बार फिर से जल समाधि में समा गया है। यह पुल पिछले तीन सालों में तीसरी बार गिरा है। इस बार पिलर संख्या 9 का सुपरहिट स्ट्रक्चर भरभराकर गंगा में समा गया। इस पुल का निर्माण 1750 करोड़ रुपये की लागत से एसपी सिंगला कंपनी द्वारा कराया जा रहा था। इससे पहले, 4 जून 2023 और 22 अप्रैल 2022 को भी यह पुल गिर चुका है। प्रत्यक्षदर्शी कृष्ण मोहन पाठक ने बताया कि सावन के अवसर पर सुल्तानगंज घाट पर पूजा करते समय अचानक तेज आवाज सुनाई दी, और पीछे मुड़कर देखने पर उन्होंने देखा कि पुल का एक हिस्सा गिर रहा था। इस घटना के […]

Noimg

तीसरी बार भागलपुर सुल्तानगंज अगुवानी पुल गंगा नदी में ध्वस्त ||GS NEWS

sultanganjबिहारभागलपुरDESK 04 B0

सुल्तानगंज अगवानी घाट से 9 और 10 नंबर के बीच का हिस्सा गंगा नदी में समय भागलपुर में सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल तीसरी बार गंगा नदी में ध्वस्त हो गिर गया। सुल्तानगंज से अगुवानी घाट की तरफ से नौ और दस नंबर के बीच का हिस्सा गंगा नदी में समा गया। इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी द्वारा किया जा रहा है। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बन रहा यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है।पहले भी चार जून 2023 को सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल एक बार फिर जमींदोज हो गया था। निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था। […]

Noimg

अंग जनपद की लोक गाथा पर आधारित बिहुला विषहरी पूजा प्रारंभ ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

देश के विभिन्न हसन से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना भागलपुर अंग जनपद के लोकगाथा पर आधारित बिहुला-विषहरी पूजा भागलपुर जिला स्थित चंपानगर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।बिहार के अंग प्रदेश का यह पूजा पौराणिक काल से चली आ रही बिहुला-विषहरी पूजा की परंपरा कायम है. बिहुला-विषहरी में माता मनसा की पूजा की जाती है. मां मनसा को शिव पुत्री और महादेव के गले में हार बने बैठे वासुकी की बहन कहा जाता है. अंग प्रदेश के चंपानगर की बिहुला विषहरी कहानी की पौराणिक मान्यताएं हर ओर फैली हुई हैं. इसके तथ्य विक्रमशिला के अवशेषों में भी मिलते हैं. यह पूजा प्रत्येक साल अगस्त महीने के 17 तारीख को मनाया जाता है। जिसकी […]

Noimg

अजगैवीनाथ पुरानी सीढ़ी घाट में गंगा स्नान के दौरान एक छात्र डुबने से हुई मौत ||GS NEWS

sultanganjबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर, सुलतानगंज के अजगैवीनाथ पुरानी सीढ़ी घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक छात्र की डुबने से मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, ध्वजा गली के निवासी मनोज मंडल के 13 वर्षीय छोटे पुत्र, अमन कुमार, जो आठवीं कक्षा का छात्र था, सुबह स्नान करते समय गंगा में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और एसडीआरएफ टीम ने तुरंत प्रयास कर छात्र के शव को बाहर निकाला और उसे रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर इस घटना […]

नवगछिया के प्रोफेसर रामदेव बाबू का जलवा बरकरार, उनकी पुत्री डॉ० शालिनी सुमन बनी असिस्टेंट प्रोफेसर || GS NEWS

उपलब्धिखेल खिलाड़ीनवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया की बेटी डॉ शालिनी सुमन ने अपने परिवार की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र के पद पर चयनित होकर एक नई ऊंचाई हासिल की है। बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के तहत चयनित हुईं डॉ शालिनी, नवगछिया नया टोला निवासी हैं। उनके पिता, रामदेव प्रसाद यादव, जो जीबी कॉलेज नवगछिया के भौतिक विभाग में कार्यरत थे, नवगछिया अनुमंडल के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय थे। उनकी माता, स्वर्गीय नीलम कुमारी, मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया में खेल शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं। डॉ शालिनी सुमन अपने माता-पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस सफलता को प्राप्त किया है। उनके चयन के बाद नवगछिया में हर्ष का माहौल है। इस […]

आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में रंग- बिरंगे कार्यक्रमों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के सिंघिया मकन्दपुर स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विविध रंग-बिरंगे कार्यक्रम आयोजित किया गया । कक्षा आठवीं और नौंवी के छात्रों ने शानदार परेड प्रस्तुत की, जिसके बाद चेयरपर्सन हेमनारायण झा ने झंडोत्तोलन किया। राष्ट्रगान और झंडा गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधान सह प्रबंधक राजेश कुमार झा ने बच्चों के साथ फीता काटकर की। कार्यक्रम में नन्ही छात्राओं ने “रेन-रेन गो अवे” पर शानदार प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, 26/11 की मुंबई ब्लास्ट और अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमलों के दृश्य भी जीवंत रूप में प्रस्तुत किए गए। कक्षा आठवीं और नौंवी की छात्राओं ने मां भवानी जैसे देशभक्ति गीतों से भक्तिभाव का प्रसार किया, जबकि कक्षा तृतीय के निखिल […]

Noimg

गृह स्वामी पूजा करने गए, इसी बीच चोरों ने लाखों के जेवरात और नगदी उड़ा लिए ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर मोहल्ले में एक घर से चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। गृह स्वामी आशू कुमार टिबरेवाल ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ बाबा बासुकीनाथ पूजा करने गए थे। जब वे पूजा कर वापस लौटे, तो देखा कि घर के सभी दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर जाने पर पता चला कि चोर लाखों रुपये के गहने और नगदी लेकर फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही तातारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वाड की टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। स्थानीय थाने की पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की […]