Month: August 2024

Noimg

बगीचे में छापेमारी कर 12 बोतल विदेशी शराब किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के झंडापुर थाना पुलिस ने सोमवार की अहली सुबह को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के औलियाबाद एक बगीचे में छापेमारी कर 12 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रॉयल पार्टी ब्रांड की 375 एमएल का 12 बोतल में कुल 4.500लीटर विदेशी शराब बरामद कर जप्त किया गया. उक्त शराब औलियाबाद के ब्रह्मदेव मिश्र के बासबाड़ी के बगीचे में छिपाकर भंडारण किया गया था. मामले को लेकर झंडापुर थाना में स्थानीय दो कारोबारी पर मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर लिया गया है.थानाध्यक्ष ने कहा, शराब कारोबारी का पता चल गया है वह घर से फरार है. जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. DESK 04 B

शहीद सुमन यादव के स्मारक स्थल पर पहली बार हुआ झंडोतोलन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरभारतDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत सहौरा में स्थित एनएच 31 के किनारे शहीद सुमन यादव के स्मारक स्थल पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को पहली बार झंडोतोलन का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर शहीद सुमन यादव की माता, दुलारी देवी, ने झंडा फहराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्होंने इस विशेष क्षण को गर्व और हर्ष के साथ मनाया। कार्यक्रम के संयोजक हियालाल यादव ने कहा कि शहीद सुमन यादव ने 21 जुलाई 2024 को हिमाचल के रोपा पहाड़ी क्षेत्रों में दुश्मनों से लड़ते हुए वीरगति प्राप्त की थी। उनके बलिदान की याद में यह झंडोतोलन समारोह आयोजित किया गया, जो क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का क्षण था। साथ ही, सहौरा के समीप […]

Noimg

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवगछिया में पुलिस एकादश और नागरिक एकादश के बीच रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवगछिया पुलिस लाइन में पुलिस एकादश और नागरिक एकादश के बीच एक फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवगछिया के एसपी पुरण झा, बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय रुंगटा, लायंस क्लब के जिला चेयरपर्सन कमलेश अग्रवाल, सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, संयोजक सह रेफरी घनश्याम प्रसाद, बाल भारती विद्यालय के प्रशासक डी.पी. सिंह, प्राचार्य नवनीत सिंह, सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक रामकुमार साहू समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। टॉस जीतकर नागरिक एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए। टीम की ओर से कृष्णा कुमार ने 29 रन और अमन कुमार ने शानदार 87 […]

78वें स्वतंत्रता दिवस पर नवगछिया एसडीओ नें किया झंडोतोलन, पेरेड का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में 78वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. गुरुवार को आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवगछिया अनुमंडल के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया गया व मौके पर सलामी दी गयी । नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पर 8:30 बजे एवं अनुमंडल कार्यालय में 9:00 बजे अनुमंडल पदाधिकारी डॉ० उत्तम कुमार नें झंडोतोलन किया मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश भी मंच पर उपस्थित थे । वही स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड में नवगछिया पुलिस जिला के महिला एवं पुरुष सिपाही के अलावे एनसीसी व स्काउट गाइड के छात्र शामिल हुए परेड का निरीक्षण एसडीओ व एसडीपीओ ने किया । कार्यक्रम में मंच संचालन बरुण बाबुल कर रहे […]

Noimg

खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी की वालदा ( मॉ ) का मरहूमा मंगफूरा अलैहरहमा के इसाले शबाव के लिये उनके चालिसवॉ के मौके से कुरान खानी, मिलादुन्नबी ,जलसा व नियाज फातिहा का एहतराम किया गया.चालिसवॉ के मौके पर अजमते वालदा कॉफ्रेंस जलसा का आयोजन देर रात हुआ.जलसे की सरपरस्ती खानका ए आलिया गुजारिश के सज्जादानशी हजरत मौलाना अलहाज सैयद मुसा फरीदी ने किया . जलसे मे सिवान के मशहूर मौलाना हजरत गुलाम गौस कादरी ,खगडिया के मौलाना गुलाम गौस फरीदी , गौरीपुर के हजरत मौलाना साजिद रजा, वभनगामा के हजरत मौलाना इरफान आलम ने वालदा (मॉ) की शान में तकरीर लौगो […]

Noimg

नवगछिया की बेटी बिहुला विषहरी गाथा की मूल नायिका ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया बिहुला चौक के छोटी ठाकुरवाड़ी रोड में शुक्रवार को संता पूजन एवं बिहुला के मड़वा पूजन के साथ ही बिहुला विषहरी पूजा समोराह का शुभारंभ हो गया शनिवार को सुबह माता विषहरी के पट खुलते ही श्रदालुओं की भीड़ शुरू हो जाएगीइसको लेकर परंपरिक तरीके से एक माह पहले ही मंदिरों में इसकी तैयारियां शुरू हो गई थीं। बिहुला विषहरी के लोकगीत गूंजने लगे थे। लंबे समय तक इस परंपरा को महज एक गाथा माना जाता रहा, लेकिन अब कई लेखक मान चुके हैं कि अंग प्रदेश का इतिहास इस गाथा का साक्षी है। वहीं समाजशास्त्री मानते हैं कि यह महज परंपरा नहीं बल्कि समाज की नजर में विशिष्टता और गौरव का भी विषय है। इसलिए नई पीढ़ी भी […]

Noimg

पुनामा प्रताप पंचायत में समाजसेवी प्रेमसागर डब्लू यादव नें किया झंडोतोलन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पुनामा पंचायत में समाजसेवी सह गोपालपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पुन्नामा प्रताप नगर पंचायत की मुखिया रीता कुमारी व मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, समाजसेवी सह कोंग्रेस नेता संजीव कुमार झाबो भी उपस्थित थे। झंडोतोलन समारोह में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य के अलावे पंचायत के सैकड़ो लोग उपस्थित थे । समारोह में प्रेमसागर यादव ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के प्रति समर्पण की भावना को उजागर किया। मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि ने भी राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा के प्रति संकल्प व्यक्त किया। DESK 04 B

नगर परिषद कार्यालय में सभापति प्रीति कुमारी नें किया झंडोतोलन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया नगर परिषद कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी द्वारा मुख्य कार्यक्रम में झंडोतोलन किया गया। समारोह में कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. उत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश और गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल समेत कई अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने शिरकत की।स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ, देश की एकता और अखंडता की रक्षा के प्रति संकल्प व्यक्त किया गया। DESK 04 B

नवगछिया: ज्ञान वाटिका विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर मनाया गया रंग-बिरंगा समारोह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के सिंघिया मकन्दपुर स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विविध रंग-बिरंगे कार्यक्रम आयोजित किए गए। कक्षा आठवीं और नवीं के छात्रों ने शानदार परेड प्रस्तुत की, जिसके बाद चेयरपर्सन श्री हेमनारायण झा ने झंडोत्तोलन किया। राष्ट्रगान और झंडा गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधान सह प्रबंधक राजेश कुमार झा ने बच्चों के साथ फीता काटकर की। कार्यक्रम में नन्ही छात्राओं ने “रेन-रेन गो अवे” पर शानदार प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, 26/11 की मुंबई ब्लास्ट और अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमलों के दृश्य भी जीवंत रूप में प्रस्तुत किए गए। कक्षा आठवीं और नवीं की छात्राओं ने मां भवानी जैसे देशभक्ति गीतों से भक्तिभाव का प्रसार किया, जबकि कक्षा तृतीय के निखिल ने […]