Month: August 2024

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में फहराया गया तिरंगा,सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़े ही शान से तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्रशासक सुमित कुमार, प्राचार्य अमित कुमार , शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों के बीच निर्देशक श्री साहू ने झंडोतोलन कर सम्बोधन किया। वही मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक भी मंत्रमुग्ध हो गए । कार्यक्रम में गणेश वंदना, स्वागत गान के अलावा चक दे इंडिया, देश रंगीला रंगीला, ओ देश मेरे सहित दर्जनों गीतों पर छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । मौके पर शिक्षक सुरेश सिंह, दिवाकर चौधरी, अमित कुँवर, राम बहादुर […]

नवगछिया के बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,जमकर थिरके नन्हें पांव || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरस्वतंत्रता दिवसBarun Kumar Babul0

15 अगस्त को बाल भारती, पोस्ट ऑफिस रोड, नवगछिया में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस भव्य आयोजन में विद्यालय समिति के प्रबंध न्यासी सह अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, न्यासी सह उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा, न्यासी अमर चंद्र टिवड़ेवाल, न्यासी जगदीश मावंडिया, सचिव अभय प्रकाश मुनका, कोषाध्यक्ष अशोक गोपालका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, और कार्यकारिणी सदस्य नरेश केडिया, गौरी शंकर सर्राफ, नीरज चिरानियाँ, और पारस खेमका के साथ अन्य गणमान्य सदस्य और मीडिया कर्मी उपस्थित थे। सचिव अभय प्रकाश मुनका ने ध्वजारोहण किया और अपने स्वागत भाषण में विद्यालय के विकास और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें ताकि उनका […]

78वें स्वतंत्रता दिवस पर नवगछिया के Tejaswi Public School में धूमधाम से तिरंगा लहराया || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरभारतBarun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईगाँव स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस को विशेष धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सीपीएन चौधरी और निर्देशिका अधिवक्ता रीता कुमारी ने झंडोत्तोलन किया और बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की महत्वपूर्णता पर संबोधित किया। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही झांकी प्रदर्शनी, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों के रूप में अभिनय किया। झांकी का प्रदर्शन विद्यालय से शुरू होकर 14 नंबर सड़क पर लक्ष्मीपुर से गोसाईगाँव चौक तक किया गया। इस झांकी में जयश्री (कक्षा 9) भारत माता के रूप में, मधु (कक्षा 9) और उन्नति (कक्षा 6) लक्ष्मी बाई के रूप में दिखाई दीं। छात्र-छात्राओं ने हाथ में तख्तियां लेकर “भारत माता की जय” […]

हर घर तिरंगा अभियान: तेजस्वी पब्लिक स्कूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य आयोजन |||NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तेजस्वी पब्लिक स्कूल, गोसाईगांव में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक अधिवक्ता रीता कुमारी, संचालक सह प्रधानाचार्य सी पी एन चौधरी, सभी शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान के बारे में जानकारी दी और विद्यालय की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम के दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम पर आधारित भावनात्मक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया, जिसने सभी को प्रभावित किया। इसके अलावा, […]

Noimg

ग्यारहवीं में नामांकन नहीं होने से दिनभर छात्राऐं रही परेशान | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर में ग्यारहवीं में नामांकन नहीं होने से बुधवार को दिनभर छात्राऐं परेशान रहीं. छात्रा रौशनी कुमारी, सपना कुमारी, जूली कुमारी, साक्षी कुमारी, अभिलाषा कुमारी सहित अन्य छात्राओं का कहना है कि इसी सत्र में इसी विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की है. नामांकन कराने आने पर प्रधानाध्यापक साइंस व आर्ट्स संकाय में सीट फुल होने की बात कह वापस लौटा देता है. प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि दोनों संकायों में चालीस-चालीस सीट आवंटित है. जिसमें बच्चों का नामांकन हो चूका है. अतिरिक्त सीट नहीं होने के कारण नामांकन संभव नहीं है. बच्चे अन्य संबंधित विद्यालय में नामांकन ले सकते हैं. DESK 04 B

Noimg

रेयर बर्ड शिकारी पक्षी (क्रेस्टेड हनी बजार्ड) का रेस्क्यू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

नारायणपुर के बलाहा गांव से वन विभाग के रेंजर पीएन सिंह ने बुधवार को एक रेयर बर्ड शिकारी पक्षी (क्रेस्टेड हनी बजार्ड) का रेस्क्यू किया. ग्रामीण राजू शर्मा ने बताया कि उक्त पक्षी मंगलवार की संध्या गांव के बांस बगान के जमीन पर पड़ा हुआ था. वन विभाग को सूचित कर उन्हें सौंप दिया गया है. पक्षी विशेषज्ञ ज्ञानचंद्र ज्ञानी ने बताया कि हनी बजार्ड का बच्चा है.वन क्षेत्र अधिकारी पृथ्वी नाथ सिंह ने रेस्क्यू कर इसे सुंदरवन भागलपुर भेज दिया है. जहां डॉ संजीत कुमार के निगरानी में इलाज हेतू रखा गया है . DESK 04 B

1680 अवैध लॉटरी टिकट के साथ आरोपित को किया गिरफ्तार | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया थाना की पुलिस ने अवैध लॉटरी के टिकट के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना के नोनियापट्टी निवासी दीपक कुमार साह है. इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया थाना की गश्ती टीम को सूचना मिली कि गौशाला से नोनियापट्टी जाने वाली मुख्य सड़क स्थित खुशी ऑटोमाेबाइल के पास एक व्यक्ति लॉटरी का टिकट को अवैध रूप से बेच रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नवगछिया थाना की गश्ती टीम खुशी ऑटोमोबाइल के पास पहुंची तो पुलिस वाहन को देखकर आरोपित भागने लगा. जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. तत्पश्चात पकड़़ाएं व्यक्ति की तलाशी लिया तो 1680 लॉटरी का टिकट बरामद […]

Noimg

एसपी को आवेदन देकर चोरी का अफवाह फैलाने का लगाया आरोप | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा थाना मुरली के मनीष कुमार ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर चोरी का अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है. हत्या मामले में अनुसंधानकर्ता अभियुक्त के साथ मिलकर गाली गलौज व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. 13 अगस्त को दोपहर में ज्योति हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता संतोष कुमार हत्याकांड के नामजद अभियुक्त बुद्धुचक थाना रानीदियारा के रामजीत कुमार के साथ मुरली गांव अपने मामा अनिरुद्ध सिंह के घर पहुंचा. संतोष कुमार ने मेरे मोबाइल पर कॉल करके बोला कि मनीष कुमार बड़ा शातिर निकला है. हत्याकांड के अभियुक्त अनिरुद्ध सिंह के घर को खोल कर सामान निकालने लगा. इस दौरान दर्जनों ग्रामीण वहां खड़े थे. तभी एसआई संतोष कुमार ने ग्रामीणों से गाली गलौज करना शुरू कर दिया […]