Month: August 2024

Noimg

बलमतर बांध पर जल संसाधन विभाग व प्रशासन के द्वारा मरम्मत कार्य जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के पीछे बलमतर बांध पर जल संसाधन विभाग प्रशासनिक पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि निकेत बिहारी की पहल से बांध का बचाव कार्य जारी है।गौर हो कि 2 साल पहले बांध मरम्मती का कार्य हुआ था।इस बार फिर कोसी और गंगा लगातार वृद्धि से बांध के कटे स्थल से पानी का रिसाव शुरू हो गया था। प्रशासन व जल संसाधन विभाग के द्वारा बांध पर बालू भरी बोरियों डालकर पानी को रोकने का कार्य जारी है। विधायक प्रतिनिधि निकेत बिहारी, प्रमुख प्रतिनिधि साकेत बिहारी अन्य ग्रामीणों के साथ बांध पहुंचकर मरमती कार्य को देखा। प्रमुख प्रतिनिधि साकेत बिहारी ने कहा कि अगर बांध के मरम्मत कार्य नहीं होता । जिस तरह पानी में बढ़ोतरी जारी था। अब […]

बेटे ने मां पर लगाया आरोप: शूटर को सुपारी देकर हत्या की साजिश का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरमारपीटरंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी रामचंद्र शाह के पुत्र गौतम कुमार शाह उर्फ बम बम कुमार ने अपनी सगी मां पर गंभीर आरोप लगाया है। बम बम कुमार ने आरोप लगाया है कि उसकी मां सरोजनी देवी, भाई मुकेश शाह और मुकेश के ससुर प्रमोद कुमार शाह ने मिलकर उसे मारने के लिए शूटर को सुपारी देने की साजिश रची है।गौतम शाह उर्फ बम बम का कहना है कि इस साजिश का प्रमाण उसके पास है और उसने इस संबंध में आदर्श थाना नवगछिया में लिखित आवेदन दिया है। थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया की आवेदन प्राप्त हुआ और मामले की जांच की जा रही हैं DESK 04 B

Noimg

गाय पालन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के कृषि विज्ञान केंद्र, सबौर में “गाय पालन” विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन केंद्र के वरीय वैज्ञानिक और प्रधान, डॉ. राजेश कुमार द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि पशुपालन छोटे से बड़े सभी किसानों के लिए महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से गाय पालन की विभिन्न तकनीकी जानकारी दी जाएगी, जिससे प्रतिभागी सफल पशुपालक बन सकते हैं और इसे स्वरोजगार के रूप में अपनाकर आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण के तकनीकी सत्र में बिहार कृषि महाविद्यालय के सस्य वैज्ञानिक, डॉ. संजीव गुप्ता ने हाइड्रोपोनिक्स के माध्यम से साल भर पौष्टिक चारा उत्पादन की जानकारी प्रदान की। केंद्र के पशु वैज्ञानिक, डॉ. मो. ज्याउल होदा ने गाय […]

Noimg

बाढ़ प्रभावित लोग अपने सुरक्षित ठिकानों पर रहने के लिए पहुँचे जिलाधिकारी कार्यालय ||GS NEWS

बाढ़बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों और नेशनल हाईवे पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में हालात गंभीर हो गए हैं। खासकर नाथनगर के दिलदारपुर दियारा में बाढ़ के पानी की घुसपैठ से लगभग 2000 लोग प्रभावित हुए हैं। दिलदारपुर क्षेत्र बाढ़ग्रस्त होने के कारण यहां के ग्रामीणों को अपनी जान बचाने के लिए तिलकामांझी यूनिवर्सिटी कैंपस में शरण लेने की आदत रही है। लेकिन इस बार तिलकामांझी यूनिवर्सिटी के कुलपति ने इन लोगों को वहां रहने की अनुमति नहीं दी है। इससे परेशान होकर दिलदारपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीण भागलपुर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अपील की है कि उन्हें उनके गांव के पास स्थित ढिलहा कोठी में रहने की […]

Noimg

कॉन्स्टेबल नीतू हत्याकांड: पति-पत्नी के बीच ‘वो’ की एंट्री में दफन हो गईं पांच जिंदगियां || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: लव मैरिज के बाद भरा-पूरा परिवार, फिर भी कांस्टेबल नीतू की बेवफाई ने सब कुछ उजाड़ दिया। नीतू और उसके पति पंकज की कहानी ने एक खौफनाक मोड़ लिया जब नीतू का अवैध संबंध एक सिपाही के साथ खुलासा हुआ। यह घटना पूरी तरह से बदल गई, और पांच जिंदगियां दफन हो गईं। नीतू और पंकज की मुलाकात 10 साल पहले बक्सर के एक मॉल में हुई थी, जहां दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुए। 2015 में नीतू को बिहार पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी मिली और 2017 में दोनों ने लव मैरिज की। शुरुआती वर्षों में सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद नीतू का एक सिपाही से अवैध संबंध पंकज के लिए असहनीय हो गया। […]

Noimg

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले को पुलिस नें दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि 16 नवंबर को एक युवक के सोशल मीडिया पर आर्म्स लहराने का फोटो वायरल होने की सूचना थानाध्यक्ष भवानीपुर को प्राप्त हुई थी. थानाध्यक्ष भवानीपुर के ने उक्त वायरल फोटो का सत्यापन कराने पर ज्ञात हुआ कि यह फोटो भवानीपुर थाना के मौजमाबाद के ऋषभ कुमार का है. भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. ऋषभ कुमार को उसके घर से गिरफ़्तार किया. उससे वायरल तस्वीर के बारे में पूछने पर उसने स्वयं का फोटो बताया व हथियार के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया. DESK 04 B

मध्य विद्यालय बड़ी मकंदपुर के मध्याह्न भोजन में भारी अनियमितता, बच्चों को कच्चा भोजन परोसने का आरोप, वीडियो वायरल ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बड़ी मकंदपुर में मध्यान्ह भोजन के नाम पर हो रही भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। विद्यालय में बच्चों को अधपका व कच्चा भोजन परोसा जा रहा है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस संबंध में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ अलख ने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के शिकायत नंबर पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है व सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया हैं । उन्होंने बताया कि मंगलवार को विद्यालय में मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है, बल्कि जीरा राइस की जगह अधपका चावल और सब्जी के नाम पर पानी मिला अधपका सोयाबीन आलू की सब्जी परोसा जा रहा […]