Month: August 2024

शहीद मुंशी शाह को दी गई श्रद्धांजलि ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 11 अगस्त 1942 को माल गोदाम नवगछिया में गोली लगने से घायल हुए शहीद मुंशी शाह की स्मृति में आज शहीद टोला, नवगछिया स्थित अमर शहीद मुंशी पुस्तकालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 13 अगस्त 1942 को उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी, और उनकी याद में यह पुस्तकालय स्थापित किया गया है, जिसके ऊपरी तल पर उनकी प्रतिमा भी स्थापित की गई है। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पुस्तकालय के अध्यक्ष आर. पी. राकेश (सेवानिवृत्त वीडीओ), जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, शिक्षिका कंचन सिंह, योग प्रशिक्षक धर्मचंद भगत, क्रिकेट खिलाड़ी अनुराग शाह, मिथलेश साह, आंगनवाड़ी केंद्र की कंचन कुमारी, सीता कुमारी, […]

Noimg

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महाविद्यालय में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा मंगलवार को जीबी कॉलेज नवगछिया के महाविद्यालय परिसर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. शिव शंकर मंडल ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. उषा शर्मा के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इसके बाद स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर से ‘हर घर तिरंगा’ रैली निकाली और आसपास के गांवों में जाकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। साथ ही, राष्ट्रीय पर्व और ध्वज के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ. उषा शर्मा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य यह है कि हर घर में राष्ट्रध्वज फहराया जाए, […]

Noimg

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी: सैनडिस्क कंपाउंड में बिहार पुलिस का रिहर्सल परेड ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत आज भागलपुर के सैनडिस्क कंपाउंड मैदान में बिहार पुलिस के जवानों ने रिहर्सल परेड का आयोजन किया। इस रिहर्सल परेड का निरीक्षण भागलपुर के जिला अधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने किया। इस रिहर्सल परेड में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ जिले के पुलिस जवान भी शामिल थे। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने इस मौके पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस परेड की यह आखिरी अभ्यास था, और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जो भी छोटी-मोटी कमियां रह गई हैं, उन्हें समय रहते दूर कर लिया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की इस रिहर्सल परेड को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, […]

Noimg

कोलकाता के अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ घटित घटना के विरोध में भागलपुर में जूनियर डॉक्टरों का ओपीडी सेवा ठप ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और निर्मम हत्या के विरोध में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद कर दी है। डॉक्टरों का कहना है कि इस घटना ने उन्हें हिला कर रख दिया है और वे अपने सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। इस मामले पर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि कोलकाता में जिस तरह से महिला जूनियर डॉक्टर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही थी, उसके बाद इस प्रकार की घटना का घटित होना निंदनीय है। डॉक्टर अमिल ने बताया, “जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, हमारा […]

Noimg

चार लोगों की गला रेत का मर्डर, सिपाही नीतू के पति ने वारदात को दिया अंजाम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

पुलिस लाइन की CB-38 पुलिस क्वार्टर की घटना भागलपुर पुलिस लाइन में पांच शव मिले हैं। पुलिस लाइन के क्ववाटर्र नंबर 38 से एक महिला सिपाही और उसके परिवार के 4 सदस्यों की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि पूरे परिवार को मारकर आरोपी पति ने आत्महत्या कर ली। इनमें पुलिस लाइन में रहनेवाली सिपाही नीतू कुमारी, उसके दो बच्चे और उसकी मां शामिल है। सभी का गला रेता गया है, जबकि पति ने फंदे से लटक अपने जान दे दी। नीतू एसएसपी कार्यालय में तैनात थी। आपसी कलह के बीच वारदात को अंजाम देने की आशंकी जताई जा रही है। पुलिस को मौके पर से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने परिवार के चार लोगों की […]

Noimg

मधुरापुर गंगा घाट पर सोमवारी स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी और फिसलन से हुई परेशानी, प्रशासन ने बढ़ते जलस्तर पर रखी नजर ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK 04 B0

नारायणपुर : सोमवारी स्नान के लिए मधुरापुर स्थित गंगा जहाज घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं को घाट पर फैली गंदगी और फिसलन के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क था। घाट पर बैरिकेडिंग और नाव लगाकर लोगों को गहरे पानी में जाने से रोका जा रहा था। सोमवार की दोपहर तक गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। घाट पर अपने-अपने ड्यूटी शेड्यूल के अनुसार मजिस्ट्रेट और अन्य कर्मियों की तैनाती की गई थी। बलाह गंगाघाट पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मधुरापुर बाजार में समय-समय पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती थी। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के […]

Noimg

नवगछिया नगर विस्तृत कार्य समिति की बैठक शीतला मंदिर प्रांगण में संपन्न, 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। शीतला मंदिर के प्रांगण में नवगछिया नगर विस्तृत कार्य समिति की बैठक नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी 13 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान और “15 अगस्त तक एक पेड़ मां के नाम” योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने की योजना बनाई गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर के सभी बूथों को सशक्त बनाने के लिए सभी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बूथ में जोड़ा जाएगा। मौके पर नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे तिरंगा अभियान और वृक्षारोपण योजना में पूरी तत्परता से भाग लें और नगर के सभी बूथों को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें। इस बैठक से […]

Noimg

सधुआ गांव के बाढ़ पीड़ितों ने कटरिया स्टेशन को बनाया आशियाना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत सधुआ गांव के बाढ़ पीड़ितों ने कटरिया स्टेशन को आशियाना बनाया है. सधुआ गांव के लगभग एक हजार घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ पीड़ित घर की छतों, स्टेशन व त्रिमुहान बांध पर शरण ले रहे हैं. कटरिया स्टेशन पर लगभग दो सौ परिवार झोपड़ी बनाकर व पॉलीथिन टांग कर रहे हैं. गांव की सड़कों पर बाढ़ का पानी आ गया है. कटरिया स्टेशन कटिहार-बरौनी रेलखंड की महत्वपूर्ण रेल लाइन है. इस स्टेशन पर बहुत सारी ट्रेनों का ठहराव नहीं होता और उनकी स्पीड बहुत होती है. ऐसे में पीड़ित परिवारों को अपने बच्चों की सुरक्षा सबसे बड़ी आफत है. पीड़ित मनोज सिंह कहते हैं कि प्लेटफार्म पर रहने में काफी […]