Month: August 2024

अपने वेतन की मांग को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम में किया हंगामा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर: नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को अपने लंबित वेतन की मांग को लेकर नगर निगम परिसर में जोरदार हंगामा किया। कर्मचारियों का कहना है कि वे सफाई गैंग में काम कर रहे थे, लेकिन ढाई महीने पहले अचानक उन्हें काम से हटा दिया गया। इसके बावजूद, उन्हें अब तक उनके द्वारा किए गए काम का वेतन नहीं दिया गया है। सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रतिदिन बुलाया जाता है, लेकिन नगर निगम द्वारा कोई वेतन नहीं दिया जाता। उन्होंने बताया कि कई कर्मचारी कर्ज लेकर 18 किलोमीटर की दूरी तय करके नगर निगम आते हैं, लेकिन वेतन न मिलने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति से नाराज सफाई […]

ऑपरेशन मुस्कान के तहत भागलपुर पुलिस ने 55 मोबाइल धारकों को खोया हुआ मोबाइल दिया ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार लोगों के खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन वापस कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला रही है। अब तक, भागलपुर पुलिस एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मोबाइल फोन लोगों को वापस कर चुकी है। ऑपरेशन मुस्कान के पांचवें चरण में, 55 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन लौटाए गए, जिनका बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रुपये बताया जा रहा है। भागलपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि आपका मोबाइल फोन चोरी या खो जाता है, तो तुरंत नजदीकी थाने में इसकी सूचना दें। भागलपुर पुलिस फोन को खोजकर आपको वापस करने का हरसंभव प्रयास करेगी। DESK 04 B

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री भागलपुर में दिखे एक्शन मोड में, लापरवाही बरतने के आरोप में कई अधिकारियों का वेतन रुका ||GS NEWS

कदवाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर, जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह भागलपुर जिला के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बाढ़ के दौरान लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। बैठक में मुख्य रूप से बाढ़ का मुद्दा छाया रहा, जहां मंत्री ने कई अधिकारियों की लापरवाही पकड़ी। इसके बाद उन्होंने जिला मत्स्य पदाधिकारी, लघु सिंचाई विभाग के जेई सहित कई पदाधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया, साथ ही जल संसाधन विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से बाढ़ नियंत्रण में लापरवाही को लेकर शोकाज़ नोटिस जारी किया है। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी सहित सभी वरीय पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर पीड़ितों की समस्याओं […]

सुलतानगंज प्रखण्ड में जमीन का सर्वे का फार्म जमा कार्य हुआ प्रारंभ ||GS NEWS

sultanganjबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर, सुलतानगंज प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित यात्री शेड धर्मशाला में 18 पंचायतों के जमीन का सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है। सर्वे अमीन नालेंद्र कुमार ने बताया कि सुलतानगंज प्रखण्ड के 18 पंचायतों का जमीन सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसमें पंचायत भवन और सरकारी विद्यालयों में यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने पंचायत भवन या सरकारी विद्यालय में जमीन सर्वे का फार्म जमा नहीं कर पाए हैं, वे सुलतानगंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित यात्री शेड धर्मशाला में सभी जरूरी कागजात के साथ अपना सर्वे फार्म जमा कर सकते हैं। इस दौरान इत्यादि कर्मचारी और अमीन भी मौजूद थे। DESK 04 B

प्रखंड के सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को कृमि मुक्ति दिवस का प्रशिक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड के सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को कृमि मुक्ति दिवस का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बताया गया कि स्कूल के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली 4 सितंबर को खिलाई जाएगी.मौके पर वीसीएम मो समशाद आलम ने बताया कि जो बच्चे चार सितंबर को वंचित रहे उस बच्चों को 11 सितंबर को माप अप राउंड के दिन खिलाई जाएगी.प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर के बीसीएम शमशाद आलम ने दिया.अल्बेंडाजल की दवा सभी स्कूल सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलाई जाएगी। जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं उन सभी बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलाई जाएगी.इस दवा को खिलाने के लिए स्कूल के शिक्षक स्कूल में खिलाएंगे एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका आशा के द्वारा खिलाई जाएगी इसके लिए मेडिकल टीम […]

पैसेंजर ट्रेन के सामने मवेशी के आ जाने से भैंसा की कटकर मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड पर स्थित नारायणपुर रेलवे स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर से अधिक की दूरी पर बलाहा परित्यक्त रेलवे ढ़ाला से पीछे गुरूवार की सुबह चलती पैसेंजर ट्रेन के बीच लावारिस मवेशी के आ जाने से कटकर भैंसा की मौत हो गयी. मृत भैसा ट्रेन से टकरा कर रेलवे ट्रैक पर ही रह गया था. जिससे ट्रेन का परिचालन एक घंटा से अधिक बाधित रहा है. ट्रेन के विलंब होने से यात्री खासे परेशानी दिखे. सूचना पर रेलवे ट्रैक मैन के कर्मी अन्य कर्मियों के सहयोग से लावारिस मवेशी को ट्रैक पर से हटाया. जिसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई. स्टेशन मास्टर रजनी रंजन ने बताया कि बरौनी कटिहार मेमू पैसेंजर ( 05250 ) नारायणपुर […]

भाई व भौजाई को पीट पीट कर किया घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : स्नेहा बेबी केयर के संचालक रंजीत कुमार ने अपने भाई संजीत कुमार व उसकी पत्नी खुश्बु कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया. परिजनों ने दोनों घायल को इलाज अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सक ने दोनो का इलाज किया. पती पत्नी की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. बताया गया कि संजीत कुमार के घर के सामने रोगी के परिजन ने चारपहिया वाहन गाड़ी लगा दिया था. संजीत कुमार को बाइक निकालने में परेशानी हो रही थी. संजीत कुमार ने अपने भाई रंजीत कुमार को चारपहिया वाहन हटवाने के लिए कहा तो उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. DESK 04 B

जगतपुर में युवक की बेरहमी से पिटाई, पुलिस से छुड़वाने के बाद परिजनों ने बनाया निशाना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की पहचान खगड़िया जिला के बैलदौर थाना क्षेत्र के माली निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र पिंटु यादव उर्फ नन्हकी के रूप में हुई है। पिंटु यादव एक गाड़ी मालिक है और उसके पास पांच पिकअप गाड़ियां हैं। इनमें से एक गाड़ी का ड्राइवर मनोज कुमार है, जो जगतपुर का निवासी है। घटना की शुरुआत तब हुई जब इस्माइलपुर थाना पुलिस ने मनोज कुमार और उसके भाई दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस्माइलपुर थानाध्यक्ष के अनुसार, जाह्वी चौक के आसपास हाल ही में एक मोबाइल छिनतई की घटना हुई थी, जिसमें कुंदन, मनोज, और दीपक […]