Month: August 2024

Noimg

21 अगस्त को भारत बंद को लेकर दलित समाज का सामुहिक बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर खादी भंडार में बिहपुर विधानसभा के तीनों प्रखंड के दलित समाज का सामुहिक बैठक रखा गया। एक अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय कोटे के अंदर कोटे से दलित समाज में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है इसलिए संपूर्ण भारत बंद 21 अगस्त को विभिन्न दलित संगठनों ने आह्वान किया है। भारत बंद को सफल बनाने के लिये इस बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर अजय रविदास ने कहा कि केंद्र के सरकार कोर्ट के जरिये दलितों को तोड़ना चाहते हैं इसलिए एससी-एसटी आरक्षण में उप वर्गीकरण करने पर तुला है।इसलिए दलितो एक होकर भारत बंद कराना हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंड के बाजार चौराहा बंद कराया जाएगा। मौके […]

ब्रजलेश्वरधाम में आज लाखों डाकबम करेंगे जलार्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच विराजमान बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में चौथी सोमवारी पर जलार्पण को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मेला कमेटी के अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि अगुआनी गंगा घाट से देर शाम यहां लाखों डाकबम पहुंच चुके हैं, जो बाबा ब्रजलेश्वरधाम में जलार्पण करेंगे। समाजसेवी गोपाल चौधरी ने बताया कि सावन की चौथी सोमवारी को लेकर मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है। गर्भगृह में महिला व पुरुष को अलग-अलग प्रवेशद्वार से प्रवेश कराया जाएगा। मंदिर पहुंचने वाले डाकबमों की सेवा, सुरक्षा, शौचालय, पेयजल व वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी हैं। सुरक्षा को लेकर झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज […]

Noimg

अधेड़ की डूबने से लापता शव दूसरे दिन भी बरामद नहीं ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। गोपालपुर थाना अंतर्गत बिंदटोली गांव के एक अधेर व्यक्ति की गंगा नदी में शनिवार शाम में डूबने से वह लापता हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा गोपालपुर पुलिस को दिया गया लेकिन शाम हो जाने के कारण शव मिल नहीं पाया। रविवार को अंचलाधिकारी के द्वारा तत्काल एसडीआरएफ टीम को बुलाकर खोजवाने का प्रयास किया गया लेकिन शव नहीं मिला। जानकारी के अनुसार बाबू टोला कमला कुंड पंचायत के 50 वर्षीय हरदेव यादव पिता स्वर्गीय मोहन यादव नदी के किनारे कुछ काम से गया हुआ था जहां पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में एवं बहाव में चला गया जिससे वह उसमें डूब कर बह गया स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे खोजने का प्रयास […]

गुजरात कमाने गए बेटे की घर वापसी कफन में लिपटी लाश के साथ, रंगरा प्रखंड के सधुआ गांव में मातम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के सधुआ गांव के मोहिम अली के इकलौते बेटे मंजूर आलम की गुजरात के अहमदाबाद में मौत हो गई। मंजूर, जो सरिया का काम करता था, अपने बहनोई के साथ मुहर्रम का त्यौहार मनाने के बाद कमाने के लिए अहमदाबाद गया था। वहां उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दुखद खबर के बाद सधुआ गांव में मातम का माहौल है। मंजूर की मां, कौसर खातुन, अपने बेटे की मौत के बाद से बदहवास हैं और दरवाजे पर पथराई आंखों से उसके लौटने का इंतजार कर रही हैं। पत्नी अंजली खातुन और बेटियों आफिया और आशिया खातुन का भी रो-रोकर बुरा हाल […]

Noimg

भजन सम्राट प्रो. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक का गुजरात में सम्मान, मुरारी बापू की राम कथा में बही भक्ति की धारा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी भजन सम्राट और कथावाचक प्रो. डा. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक ने गुजरात के भावनगर जिले के महुवा गांव में आयोजित पांच दिवसीय संत समागम में शिरकत की। इस आयोजन में मुरारी बापू के विशेष आमंत्रण पर देश-विदेश से आए 200 से अधिक संतों के बीच दीपक जी ने अपने अद्वितीय भक्ति भाव और राम कथा के प्रति निष्ठा से सबका दिल जीत लिया। समागम के पहले दिन, दीपक जी ने अपने 15 मिनट के प्रेरणादायक संबोधन में न केवल मुरारी बापू का दिल जीता, बल्कि अपने दादा पंडित भुवनेश्वर मिश्र और पिता प्रो. डा. मदन मोहन मिश्र की यादें भी ताजा कीं। उन्होंने घर में होने वाले एकादशी अनुष्ठान, श्रीरामचरितमानस गायन और […]

Noimg

पुलिस हिरासत से भागने वाले आरोपित को पुलिस ने दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से पुलिस हिरासत से भागने वाले आरोपित को परवत्ता थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित परवत्ता थाना के राघोपुर बिंदटोली निवासी नटवर कुमार है. इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 मार्च को शराब के नशा में हंगामा कर रहे आरोपित को गिरफ्तार किया था. पुलिस आरोपित का मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया था. अनुमंडल अस्पताल से ही नटवर कुमार फरार हो गया था. इस संबंध में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कांड अनुसंधान के क्रम नटवर कुमार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नटवर कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है. नाथनगर थाना में जानलेवा हमला एवं षडयंत्र रचने का आरोप […]

Noimg

आजमाबाद के समीप रिसाव होने से सड़क कटाव के कगार पर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

सड़क कटने से चार पंचायत के लाखों की आबादी का अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय से संपर्क भंग होने की संभावना कटाव के कारण दर्जनों गांवों के लोगों की उड़ी नींद नवगछिया। रंगरा प्रखंड क्षेत्र के भीमदास टोला, आजमाबाद, पकरा, शेरमारी गांव होते हुए एनएच 31 स्थित चापर चौक तक जानेवाली मुख्य सड़क मार्ग में आजमाबाद के समीप रिसाव होना शुरू हो गया है। जिससे कि सड़क में कटाव होने की संभावना प्रबल हो गई है। ग्रामीणों द्वारा सड़क में रिसाव की सूचना स्थानीय सुकटीया बाजार पंचायत के मुखिया अश्वनी कुमार को दी गई। इसके बाद मुखिया ने सड़क में रिसाव एवं कटाव की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। स्थानीय प्रशासन द्वारा आनन फानन में रिसाव को रोकने के लिए कार्य […]

Noimg

नवटोलिया काली मंदिर में फिर हुई चोरी, मंदिर से जुड़े लोग शक के घेरे में ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

साल में दो-तीन बार होती है चोरी, स्थानीय पुलिस को खुली चुनौती नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गाँव स्थित मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिससे स्थानीय पुलिस को खुली चुनौती मिली है। रविवार सुबह जब मंदिर के पुजारी मंदिर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि आलमारी का कब्जा टूटा हुआ था और उसमें रखा चार आना चांदी का नाथ, माँ काली की चांदी की छोटी मूर्ति, नाथ, टिकली और हजारों रूपए नकदी गायब थे। यह पहली बार नहीं है जब इस मंदिर में चोरी हुई हो। पिछले साल 2023 में भी एक माह में तीन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। वर्ष 2021 में भी मंदिर […]

Noimg

शिव को गुरु बना लें तू शिव को गुरु बना लें – भजन गायक चंदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के नयाटोला टीचर्स कॉलोनी में हुआ शिव गुरु परिचर्या का आयोजन नवगछिया : सावन के पावन माह के अवसर पर रविवार को नवगछिया टीचर्स कॉलोनी, नया टोला, वार्ड-27, नवगछिया के बजरंगवली मंदिर प्रांगण में शिव गुरु चर्चा का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ मंदिर के संस्थापक और जमीन दाता विनोद खण्डेलवाल और उनकी धर्मपत्नी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मोहल्ले के बुजुर्गों और सभापति मंडल द्वारा विनोद खण्डेलवाल, उनकी धर्मपत्नी व मीडियाकर्मी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक भजन, कीर्तन और शिव गुरु की चर्चा का आयोजन हुआ। भजन-कीर्तन के दौरान कलाकारों ने अपने मधुर गीतों से समस्त उपस्थित जनसमूह को […]