Month: August 2024

Noimg

जिला तैराकी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन, जीवन जागृति सोसाइटी ने निभाई सह-आयोजक की भूमिका ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: सेंडिस कंपाउंड स्थित स्विमिंग पूल में पहली बार भागलपुर जिला तैराकी संघ के तत्वाधान में आधिकारिक रूप से जिला तैराकी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता का उद्घाटन कोशी स्नातक क्षेत्र के एमएलसी डॉ. एन.के. यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस आयोजन में जीवन जागृति सोसाइटी ने सह-आयोजक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ और जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने इस आयोजन के सूत्रधार के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया। भागलपुर तैराकी संघ के सचिव दीपक जी ने बताया कि डॉ. अजय सिंह ने तैराकी संघ के संरक्षक के रूप में अन्य सभी पहलुओं का नेतृत्व किया, जिससे इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन संभव हो सका। प्रदेश […]

Noimg

महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चों को जन्म, जच्चा और बच्चे स्वस्थ ||GS NEWS

बिहारभागलपुरसाहेबगंजDESK 04 B0

भागलपुर: भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक अनोखा और खुशी से भरा पल तब देखने को मिला जब लक्ष्मी देवी नामक महिला ने एक साथ तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। इसे कुदरत का करिश्मा कहें या लक्ष्मी देवी की किस्मत, जिनकी शादी के सात साल बाद आखिरकार आठवें साल में उनकी गोद भर गई। लक्ष्मी देवी, जो ममलखा की निवासी हैं, ने दो बेटे और एक बेटी को जन्म दिया। मां और तीनों बच्चे स्वस्थ हैं, जिससे परिवार में खुशी का माहौल है। लक्ष्मी की शादी 2016 में झारखंड के साहेबगंज के राम कुमार से हुई थी। शादी के कई साल बाद भी संतान न होने के कारण मायके वालों ने कई अस्पतालों में जांच करवाई, […]

Noimg

भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए मिथिलांचल से पहुंचे भक्त ||GS NEWS

sultanganjगंगाबिहारबोल बमभागलपुरसावनDESK 04 B0

भागलपुर: सावन का महीना न केवल भोलेनाथ के भक्तों के लिए खास होता है, बल्कि मिथिलांचल के लोगों के लिए भी अत्यंत प्रिय है, क्योंकि मिथिलांचल को भगवान भोलेनाथ का ससुराल माना जाता है। हर साल सावन के महीने में मिथिलांचल से बड़ी संख्या में शिव भक्त सुल्तानगंज पहुंचते हैं, जहां वे विशेष विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गंगा जल भरते हैं और फिर कच्ची कांवरिया पथ के रास्ते से देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना होते हैं। इस वर्ष भी मिथिलांचल से लगभग 500 शिव भक्तों की एक टोली सुल्तानगंज पहुंची है। यह भक्तों की टोली अपने धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ अन्य कांवरियों की सेवा करते हुए देवघर तक की यात्रा करती है। मिथिलांचल के भक्तों […]

Noimg

रसेल वायपर प्रजाति के 42 सांपों का रेस्क्यू, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में डर का माहौल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण खेतों, गंगा नदी और मैदानों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इस जलजमाव के चलते सांप अपने बिलों से निकलकर घरों और अन्य इमारतों में घुस रहे हैं। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी गर्ल्स हॉस्टल में ऐसी ही एक घटना ने सबको चौंका दिया, जब वहां से एक साथ 42 रसेल वायपर सांपों को रेस्क्यू किया गया। वन विभाग की रेस्क्यू टीम के सदस्य अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि इन सभी सांपों को गर्ल्स हॉस्टल के एक टंकी से पकड़ा गया। रसेल वायपर सांपों की यह प्रजाति अंडे नहीं देती, बल्कि सीधे बच्चों को जन्म देती है, और यहां पर एक साथ इतने सांपों का पाया जाना इस […]

Noimg

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सनोखर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बिहार में हाल के दिनों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है, और यह हादसा इसी सिलसिले में हुआ है। सनोखर थाना क्षेत्र के बुधुचक इलाके में यह दुर्घटना तब हुई जब खेत में धान रोपनी के दौरान हल्की बारिश के बीच अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जोगीबीर निवासी मदन महतो के 45 वर्षीय पुत्र दिनेश महतो की मौत हो गई। दिनेश महतो अपनी बेटी के ससुराल बुधुचक आए हुए थे, जहां इलाज […]

Noimg

सावन के चौथे सोमवारी को लेकर रविवार को हजारों डाक कांवरियों ने उत्तरवाहनी गंगा में लगाई डुबकी ||GS NEWS

sultanganjबिहारभागलपुरDESK 04 B0

गंगा का जल स्तर बढ़ने पर कांवरियों को हुई परेशानी अजगैवीनाथ गंगा घाट का बेरिकेडिंग हुआ ध्वस्त भागलपुर, सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में सावन के चौथे सोमवारी को लेकर रविवार को हजारों डाक कांवरियों और बोल बम कांवरियों ने उत्तरवाहनी गंगा में डुबकी लगाई। कांवरियों ने गंगा जल लेकर पूजा-पाठ किया और “हर हर महादेव”, “बोल बम” के जयकारे लगाते हुए पैदल और वाहनों से बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए। हालांकि, गंगा का जल स्तर बढ़ने से कांवरियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नमामि गंगे घाट पर बने जर्मन हेंगर टेंट सिटी में गंगा का पानी घुस गया, जिससे कांवरियों को काफी मुश्किलें हुईं। इसके अलावा, घाट जाने वाले रास्तों पर नाली का पानी भर जाने से […]

Noimg

बीस सूत्री जिला स्तरीय समिति के सदस्य बनें त्रिपुरारी कुमार भारती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर बीस सूत्री जिला स्तरीय समिति में नवगछिया जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती को सदस्य बनाया गया है. जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह होंगे. बिहार सरकार ने शुक्रवार की देर रात जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन कर जिलावार अधिसूचना जारी कर दी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के नाम तय किये गये हैं. रंगरा भवानीपुर के मदन राम और गोपालपुर प्रखंड के अभिया की अनिता देवी को जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति का सदस्य बनाया गया है. DESK 04 B

Noimg

मध्य विद्यालय नवटोलिया तिथि भोज का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : राजकीय मध्य विद्यालय नवटोलिया के स्थापना दिवस पर शनिवार की दोपहर तिथि भोज का आयोजन प्रधानाध्यापक शंभु कुमार मंडल के नेतृत्व में किया गया. शंभु मंडल ने बताया कि विद्यालय की स्थापना 10 अगस्त 1954 ईस्वी को हुआ था.विद्यालय से कई प्रतिभाशाली छात्र निकले जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं. पूर्व सरपंच संजय सहनी ने बताया कि रसोईया द्वारा शिक्षिका व छात्राओं के सहयोग से भोजन में मिलेट्स युक्त पूड़ी, सब्जी व खीर परोसा गया. तिथि भोज में अधिवक्ता श्यामनंद दास , वरूण झा,बिपीन यादव, संजय सहनी,संगीता देवी,गीता देवी,शिक्षिका कीर्ती साहू, पूजा कुमारी, रिंकू कुमारी, कुमारी विद्या , बिंदू कुमारी, उपासना, रिया, सुप्रिया, विष्णु प्रिया, छोटी सहित पूर्वीवर्ती, वर्तमान छात्र-छात्राऐं, बुद्धिजीवी, प्रतिनिधि, सेवानिवृत्त […]

Noimg

राजकीय बुनियादी अभ्यास विद्यालय नगरपारा में चोरी की घटना ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के राजकीय बुनियादी अभ्यास विद्यालय नगरपारा में शुक्रवार की रात्रि मध्याह्न भोजन की तीन बोरी चावल व भोजन बनाने वाला बर्तन समेत अन्य खाद्यान्न सामग्री अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में प्रधानाध्यापक संजय कुमार झा ने बताया कि भवानीपुर थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध केस दर्ज करने का आवेदन शनिवार को दिया गया है. ज्ञात हो कि उक्त विद्यालय बराबर चोरों के निशाने पर रहा है.इससे पहले इसी साल 20 जनवरी व नौ जून को विद्यालय में चोरी की घटना हो चूकी है . DESK 04 B

Noimg

शहीद मुंशी शाह को नवगछिया में 13 अगस्त को दी जाएगी श्रद्धांजलि ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया के शहीद मुंशी शाह, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दी, को 13 अगस्त को श्रद्धांजलि दी जाएगी। मुंशी शाह का जन्म 21 सितंबर 1924 को साहू परबत्ता में हुआ था। उनके पिता परमेश्वर साह ने उनकी शिक्षा के लिए शहीद टोला, नवगछिया में घर बना लिया था। 11 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन के दौरान, मुंशी शाह को नवगछिया माल गोदाम के पास अंग्रेजों की गोली लगी। उन्हें तुरंत भागलपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश, 13 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गई। उनकी स्मृति में शहीद टोला, नवगछिया में अमर शहीद मुंशी पुस्तकालय स्थापित किया गया है। पुस्तकालय के मीडिया प्रभारी घनश्याम प्रसाद ने बताया कि […]