Month: August 2024

Noimg

बिहार पृथ्वी दिवस पर तेजस्वी पब्लिक स्कूल गोसाईगांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बिहार में पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर तेजस्वी पब्लिक स्कूल, गोसाईगांव के 14 नंबर तेतरी रोड स्थित परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अधिवक्ता रीता कुमारी, प्रशासक नितिन कुमार और सभी शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संचालक सह प्रधानाचार्य सी पी एन चौधरी ने किया, जिन्होंने बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा और हरा-भरा रखने के महत्व पर सलाह दी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखना जरूरी है, क्योंकि शुद्ध और सुरक्षित पर्यावरण ही हमारे स्वस्थ जीवन का आधार है। यह कार्यक्रम बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और हरित विकास के महत्व को समझाने के साथ-साथ विद्यालय […]

Noimg

नागपंचमी पर सोनबर्षा सहित मिल्की और अमरपुर में मां भगवती की मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नागपंचमी के अवसर पर शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड के सोनबर्षा सहित मिल्की और अमरपुर में मां भगवती की पूजा अर्चना के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं सोनबर्षा स्थित बड़ी भगवती मंदिर में नागपंचमी पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि मां भगवती के इस मंदिर में पिछले कई वर्षों से भव्य पूजा का आयोजन किया जाता हैं। मां की महिमा से सभी भक्तों के प्रति अहृत विश्वास तथा भरोसा बना हुआ है। वही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय कुंवर एवं उपाध्यक्ष चन्द्रकांत चौधरी ने बताया कि पूजा के अवसर पर मंदिर में बलि प्रथा में 351 बकरे की बलि, 551 फुलाइस किया गया। वहीं 61 मुंडन संस्कार एवं 31 चांदी का कलश माता को […]

Noimg

स्नान के दौरान किशोर की गंगा में डूबने से मौत ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। इस्माइलपुर प्रखंड के मेघल टोला गंगा नदी में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 12 वर्षीय किशोर प्रभु कुमार की गंगा में डूबने से मौत हो गई। प्रभु, अलालपुर बासा तीस बिग्घि निवासी और शंकर शर्मा के पुत्र थे।घटना के समय प्रभु अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ स्नान के लिए गंगा नदी गए थे। स्नान के दौरान, प्रभु अचानक नदी की गहराई में चले गए और डूबने लगे। उन्हें डूबते देख, उनके चार दोस्त भी उन्हें बचाने के प्रयास में नदी में कूद गए, लेकिन वे खुद भी डूबने लगे। सौभाग्य से, वहां उपस्थित ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए चारों बच्चों को बचा लिया, लेकिन प्रभु को बचाया नहीं जा सका। इस घटना की […]

Noimg

बिहार पृथ्वी दिवस पर ज्ञान वाटिका विद्यालय में हुआ आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। भागलपुर वन प्रमंडल के द्वारा नवगछिया वन प्रक्षेत्र मे बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर ज्ञान वाटिका विद्यालय नवगछिया में वन क्षेत्र पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व व मार्गदर्शन में अन्य वन कर्मियों एवं विद्यालय प्राचार्य के साथ साथ छात्र छात्राओं को 11 सूत्री संकल्प दिलाया गया। साथ ही एक पेड़ एक जिंदगी, मां के नाम एक पेड़, पर्यवारण की रक्षा सबकी सुरक्षा, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, जल जीवन हरियाली चारो ओर खुशहाली जैसे नारों से छात्र छात्राओं को जागरूक एवं प्रोत्साहित किया गया। वही कार्यक्रम में मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा, विद्यालय के फाउंडर निलेश कुमार झा के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सैकड़ो बच्चे उपस्थित थे । DESK 04 B

Noimg

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में भागलपुर में निकला आक्रोश मार्च ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भागलपुर के बुढ़ानाथ पार्क से स्टेशन चौक तक भाजपा कार्यकर्ताओं और कई संगठनों ने एक आक्रोश मार्च का आयोजन किया। यह मार्च बूढ़ानाथ से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरता हुआ स्टेशन चौक पर समाप्त हुआ। मार्च के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने “बांग्लादेश घुसपैठिया सावधान”, “जाग उठा है नौजवान” जैसे नारों के साथ अपना विरोध जताया। इस आक्रोश मार्च के साथ-साथ एक मसाल जुलूस भी निकाला गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और मंदिरों में हो रही तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की। कार्यकर्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों के साथ […]

Noimg

दवा व्यापारी हत्या के बाद पूर्वी बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कराया भागलपुर बंद, गिरफ्तारी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के दवा व्यापारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की बुधवार देर रात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद शहर में आक्रोश फैल गया है। घटना के 36 घंटे बीतने के बावजूद भी भागलपुर पुलिस अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिसके विरोध में पूर्वी बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स और कई अन्य संगठनों ने भागलपुर बंद का आह्वान किया। भागलपुर बंद के दौरान बंद समर्थकों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई। इसके बाद, पूर्वी बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपने कार्यालय में एक आपात बैठक आयोजित की। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो आगे […]

Noimg

AIYF के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर निकाला प्रतिरोध मार्च | | GS NEWS

बिहारDESK 04 B0

भागलपुर, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय व्यापी कार्यक्रम के तहत देशभर के तमाम समाहरणालयों पर विभिन्न मांगों को लेकर युवाओं के द्वारा प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। यह प्रदर्शन कार्यक्रम भागलपुर स्थित घंटाघर चौक से समाहरणालय तक विनोद मार्क्स निकालकर प्रदर्शित किया गया। इस संबंध में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बिहार अध्यक्ष संजीव सुमन ने कहा कि हमारी मांगे हैं की देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई पर रोक लगाया जाए और युवाओं के लिए राष्ट्रीय युवा नीति बनाया जाए, और भगत सिंह राष्ट्रीय नीति एक्ट लागू किया जाए। बेरोजगार युवाओं को₹10000 मासिक भत्ता दिया जाए। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 18 नवंबर को पूरे देश से युवा लोग […]

Noimg

वशिष्टेश्वर (बटेश्वर) धाम: गुप्त काशी के रहस्यों की करें यात्रा ||GS NEWS

कहलगांवबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर और कहलगांव से 16 किलोमीटर की यात्रा कर, गंगा किनारे स्थित वशिष्टेश्वर धाम, जिसे गुप्त काशी के नाम से भी जाना जाता है, भक्तों और पर्यटकों के लिए एक अद्वितीय तीर्थ स्थल है। इस पवित्र स्थान का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व अद्वितीय है, जहां भोलेनाथ और मां काली का एक साथ दर्शन किया जा सकता है। यह विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां शिवलिंग के सामने मां काली का मंदिर स्थित है। इस प्राचीन स्थल के पुजारी पंकज झा बताते हैं कि यहां की भूमि सवा जौ कम होने के कारण काशी यहां से चली गई, नहीं तो इसे काशी कहा जाता। इसी कारण से पास के गांव का नाम कासड़ी पड़ा। मंदिर […]

Noimg

बिहार संविदा एएनएम एचएम कर्मियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना | | GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में बिहार संविदा एएनएम एनएचएम संघर्ष मोर्चा, गोप गुट जिला शाखा के कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। पिछले एक महीने से चल रहे इस आंदोलन के तहत कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। धरने के दौरान एएनएम जिला सचिव पूजा कुमारी ने बताया कि “हम लोग पिछले एक महीने से ज्यादा समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी पदाधिकारी ने हमारी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया है।” उन्होंने यह भी कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक […]

Noimg

गंगा का जल स्तर बढ़ने से कल्याणपुर मोतीचक दियारा जलमग्न, ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी ||GS NEWS

गंगाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज क्षेत्र में गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। इसके परिणामस्वरूप सुलतानगंज प्रखंड के कल्याणपुर मोतीचक दियरा बाढ़ की चपेट में आ गया है। इस बाढ़ ने कई घरों, खेतों और आने-जाने के रास्तों को जलमग्न कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों, जैसे विनोद मंडल, गौतम कुमार, और सविता देवी ने बताया कि पिछले चार से पांच दिनों से गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण पूरा कल्याणपुर मोतीचक दियरा क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हो गया है। कई घरों और एकड़ भर खेतों में पानी भर गया है, और मुख्य मार्गों पर भी पानी आ जाने […]