Month: August 2024

Noimg

एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर में विस्तृत बिहपुर मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित | | GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया : मंगलवार को सुशील मोदी सभागार एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर में विस्तृत बिहपुर मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी एवं संचालन नवगछिया भाजपा मुख्य प्रवक्ता प्रो. गौतम कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य सह मिजोरम के प्रभारी देवेश कुमार थे। कार्यक्रम का विधिवत आगाज मुख्य अतिथि सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। राजनीतिक प्रस्ताव को मंडल कार्य समिति में जिला महामंत्री अभय कुमार राय ने प्रस्तुत किया। इसके समर्थन में मजबूती से बात प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह बिहपुर विधानसभा प्रभारी दिनेश यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष रूपेश रूप, जिला […]

Noimg

लगातार भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार भारी बारिश से जलजमाव हुई है. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है.बलाहा गांव के वार्ड नंबर दो के वार्ड सचिव कौशल किशोर मिश्रा ने बताया कि मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी गली में जलजमाव की स्थिति है. नाली में कीड़ा हो गया है. पंच प्रतिनिधि राजू कुमार शर्मा ने बताया कि वार्ड दस में राजपूत टोला हनुमान मंदिर के पास नाला के पानी का जल निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है .मधुरापुर ठाकुरबाड़ी परिसर में जलजमाव की स्थिति से मध्य विद्यालय, गर्ल्स हाई स्कूल,राधा कृष्ण मंदिर, पशु चिकित्सालय, व्यायामशाला, उप स्वास्थ्य केंद्र व पंचायत भवन में दैनिक कार्य से आने वाले लोगों को खासे परेशानी का सामना […]

Noimg

अनुमंडल अस्पताल नवगछिया का कायाकल्प की टीम नें किया जांच ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल नवगछिया का कायाकल्प की टीम जांच किया. टीम ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. अधिकांश व्यवस्थाओं पर टीम ने संतोष जताया. हालांकि कुछेक कमियों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें शीघ्रता शीघ्र सही किये जाने का भी निर्देश दिया. टीम में सबौर अनुमंडल अस्पताल डाॅ. सुब्रा वर्मा, जावैद मंजूर करीमी, बीएम बादल प्रसाद सिंह थे. अस्पताल का बाहरी परिसर भ्रमण के दौरान सभी मानक के अनुरूप व साफ-सफाई पाया गया. साथ हीं निरीक्षण टीम के द्वारा कार्यरत कर्मियों के कार्यशैली की प्रसंसा भी की गई. कायाकल्प की टीम ने अस्पताल के महिला वार्ड की जांच किया. प्रसव करवाने आई महिला से खान पान के बारे में पूछा गया. प्रसव कक्ष में काम करने वाली नर्स […]

Noimg

सृष्टि चिरानिया की सफलता को लेकर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने दी बधाई | | GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया : सृष्टि चिरानिया की सफलता को लेकर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने बधाई दी है. सम्मेलन की नवगछिया शाखा के अध्यक्ष दिनेश सर्राफ तथा महामंत्री विनोद केजरीवाल ने गोपाल चिरानिया व ममता चिरानिया की छोटी पुत्री सृष्टि चिरानिया की उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि यह सफलता सिर्फ नवगछिया ही नहीं बल्कि पूरे बिहार व देश के लिए एक मिसाल है. ज्ञात हो कि एनआइटी, जमशेदपुर में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा नवगछिया की बेटी सृष्टि चिरानिया को अमेरिकी कंपनी रूबरिक ने 1.23 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर अपनी कंपनी में बहाल किया है. मौके पर सह मंत्री विनय प्रकाश, प्रवीण केजरीवाल, अशोक गोपालका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, अरविंद रूंगटा, सुरेश हिसारिया, दयाराम चौधरी, संतोष […]

Noimg

कठेला में नाबालिग लड़की पर जर्मन शेफर्ड का हमला, गंभीर रूप से घायल | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के खरीक थाना के अंतर्गत कठेला गांव में एक नाबालिग लड़की पर जर्मन शेफर्ड कुत्ते से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की की मां ने नवगछिया महिला थाना में इस संबंध में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री मंदिर से घर लौट रही थी, तभी कुणाल चौधरी, मुसुक चौधरी, अमित चौधरी, रघुनंदन चौधरी और सुषमा देवी समेत पांच अज्ञात लोगों ने जान मारने की नीयत से उनकी बेटी पर खुंखार जर्मन शेफर्ड कुत्ते को छोड़ दिया। कुत्ते ने सभी आरोपितों की मौजूदगी में लड़की को काटा, जिससे वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगी। कुत्ता लगातार काटता रहा जबकि आरोपित […]

Noimg

दहेज व अवैध संबंध में महिला की पति नें एसीड पिलाकर कर दी हत्या,शव को बहाया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा थाना की पुलिस ने दहेज के लिए एसीड पिलाकर हत्या करने वाले पति सहित दो आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित रंगरा थाना के जहांगीरपुर बैसी निवासी मु. फैयाज व रानी खातुन को गिरफ्तार किया. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने अपने कार्यायल में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि समीमा खातुन की लड़की शबनम खातुन की शादी जहांगीरपुर बैसी में मु. फैयाज के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी. फैयाज का अवैध संबंध अपनी मामी के रीना खातुन के साथ था. शबनम खातुन पति के अवैध संबंधों का विरोध करने लगी. इस बात को लेकर पति व रीना खातुन उसके साथ अक्सर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते थे. ससुराल […]

Noimg

झंडापुर थानांतर्गत खड़ी अवस्था में कार से अवैध हथियार बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के बिहपुर के झंडापुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि NH-31 स्थित लड्डू पेट्रोल पम्प के पास एक कार खड़ी है जिसमें अवैध हथियार रखे हुए हैं। सूचना की सत्यता और आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में झंडापुर थाना दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा। वहां एक खड़ी कार मिली, जिसे विधिवत तलाशी लेने पर देशी कट्टा, मास्केट पिस्टल असाल्ट AR-7 PISTOL, अलग-अलग साइज के मैगजीन, 9mm और 8mm जिंदा कारतूस, कार रजि० न० WB24K3923, आधार कार्ड और PAN कार्ड बरामद किए गए। इस संबंध में झंडापुर थाना में कांड सं0-42/24 दिनांक-06.08.24 धारा-25 (1-बी) ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इस सफल बरामदगी के बाद […]

Noimg

उत्तर प्रदेश से भटक कर पहुंची नेत्रहीन महिला अपने दो बच्चों के साथ, 112 पुलिस टीम ने पहुंचाया थाना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के शीतला स्थान चौक के समीप प्राचीन शिव मंदिर प्राथमिक विद्यालय कलबगंज में उत्तर प्रदेश से एक नेत्रहीन महिला अपने दो बच्चों के साथ भटकते हुए पहुंच गई। कलबगंज मोहल्ले के लोगों ने उन्हें सहारा दिया और डायल 112 को इसकी सूचना दी। महिला को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भागलपुर गांव जाना था, लेकिन वह किसी तरह भटकते हुए बिहार के भागलपुर जिले पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला मंदिर पहुंची और रो रही थी। लोगों ने महिला से बातचीत की तो उसने अपनी आपबीती बताई। उन्होंने उसे जरूरी चीजें दीं और डायल 112 को सूचित किया। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी। इसके […]

Noimg

मथुरापुर में विवाद में महिला पर हमला, स्थानीय थाना में कार्रवाई की मांग ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर के मथुरापुर निवासी रीना देवी ने अपने घर के समीप तीन स्थानीय व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर उनके घर की दीवार तोड़ने और गंभीर हमले की एससी/एसटी थाना भागलपुर में शिकायत की है। रीना देवी ने दिए आवेदन में बताया कि शंकर मंडल, मुली मंडल और चंदन मंडल ने उनके घर की पश्चिमी दीवार तोड़ दी और घर के आंगन में रखा अनाज बर्बाद कर दिया। रीना देवी ने कहा, “जब मैंने उनसे पूछा कि वे मेरी दीवार क्यों तोड़ रहे हैं, तभी शंकर मंडल ने मेरे साथ गलत नियत से व्यवहार करते हुए मेरी साड़ी खींच ली, जिससे मैं अर्धनग्न हो गई।” इस घटना के दौरान, उनके देवर निरंजन पासवान और गोतनी पूजा कुमारी उन्हें बचाने के लिए […]