Month: August 2024

Noimg

सावन के तीसरे सोमवारी पर विधायक उम्मीदवार प्रेम सागर डब्लू यादव ने किया जलाभिषेक, क्षेत्रवासियों के लिए की सुख-समृद्धि की कामना ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरसावनDESK 04 B0

नवगछिया: नगर परिषद नवगछिया के सभापति प्रतिनिधि सह 153 गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव ने नवगछिया के सुप्रसिद्ध जगतपति नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे जिन्होंने प्रेम सागर यादव के साथ पूजा-अर्चना में भाग लिया। डब्लू यादव ने जलाभिषेक के दौरान क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना की। उन्होंने कहा, “मैं महादेव से प्रार्थना करता हूं कि हमारे क्षेत्र में हमेशा शांति और भाईचारा बना रहे। सभी लोग स्वस्थ और खुशहाल रहें।” इस मौके पर प्रेम सागर यादव ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “मेरी प्राथमिकता है कि क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहूं। अगर मुझे जनता का […]

Noimg

क्रिएटिव टैलेंट हंट की लिखित परीक्षा ज्ञान वाटिका में आज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

500 से अधिक बच्चे होंगें लिखित परीक्षा में शामिल नवगछिया: जीएस न्यूज़ समाचार पत्र द्वारा आयोजित क्रिएटिव टैलेंट हंट का रजिस्ट्रेशन बुधवार को ही समाप्त हो गया है। शुकवार से एडमिट कार्ड का वितरण भी प्रारंभ हो गया । नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका में आयोजित इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जो इस आयोजन की अपार लोकप्रियता को दर्शाता है। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के मानसिक और शैक्षणिक क्षमता को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता की लिखित आज परीक्षा 5 अगस्त सोमवार को आयोजित की जाएगी। जीएस न्यूज़ ने इस आयोजन को एक बड़े स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और उसे निखारने का अवसर मिल सके। […]

Noimg

एक माह के अंदर कार्य को पूरा करने का दिया निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नगर विकास प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने किया कार्यों का निरीक्षण नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में मेन रोड मोहन चित्र मंदिर से लेकर प्रोफेसर कॉलोनी तक बन रहे सड़क का निरीक्षण व गोपाल गौशाला के प्रांगण में स्थित जगतपति नाथ महादेव के तालाब का सौन्दर्यकरण कार्य का भागलपुर के कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल भागलपुर बांका भागलपुर विकास कुमार एवं सहायक अभियंता प्रतिभा कुमारी ने कनीय अभियंता प्रभाकर कुमार व कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवगछिया मुकेश कुमार के साथ कार्यों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने दोनों स्थल पर जाकर कार्य को देखा और उसे एक माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया । इस मौके पर समाजसेवी सह विधायक प्रत्याशी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव सहित कई अन्य […]

Noimg

एटीएम कार्ड बदलकर 20 हजार रुपए का किया हेराफेरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया बाजार में रविवार को बाजार के लिए आए हुए लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर 20 हजार रुपए का किया हेराफेरी. जानकारी के अनुसार पीड़ित गोपालपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी रेखा देवी के पति छोटे लाल यादव पैसा निकालने के लिए युनियन बैंक आए हुए थे. छोटे लाल यादव बैंक में अपना एटीएम कार्ड से 20 हजार रुपए निकालना चाह रहे थे की तभी एटीएम के पास खड़े एक युवक ने बोला की आपसे पैसा नहीं निकल रहा है, हम निकाल दें तो इसपर छोटे लाल यादव से एटीएम कार्ड लेकर अपना एटीएम से कार्ड चेंज कर लिया. जिसके बाद उक्त युवक ने उसके कार्ड से 20 हजार रुपए की निकासी कर ली. जब छोटे […]

Noimg

महज एक कट्ठा जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, छह व्यक्ति घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा दियारा में महज एक कट्ठा जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में छह व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में एक पक्ष से ढोलबज्जा दियारा निवासी नन्हकु शर्मा, नन्हकु शर्मा के पुत्र गौतम कुमार, नन्हकू शर्मा की पत्नी शोभा देवी है. दूसरे पक्ष से मधुसुदन शर्मा के पुत्र नवीन शर्मा, सुभाष शर्मा मधुसुदन शर्मा की पत्नी अनिता देवी है. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. अस्पताल में सभी घायलों का चिकित्सकों ने इलाज किया. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. बताया गया कि एक कट्ठा जमीन को लेकर दोनों पक्ष के लोग अपना अपना दावा कर रहे थे. इसी […]

Noimg

ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने नवगछिया को दिलाया कांस्य पदक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र में ताइक्वांडो प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमे की मुख्य अतिथि नवगछिया रेलवे इंस्पेक्टर मृणाल मिश्रा एवं शिक्षाविद सुमित कुमार साहू थेl पिछले दिनों बिहार राज्य प्रतियोगिता बेगूसराय में आयोजित किया गया था। जिसमे की एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी आराध्या सिंह, मीनाक्षी कुमारी उर्फ मीनू ,शिवम कुमार ने कांस्य पदक जीत कर नवगछिया का नाम रोशन किया था। वही आज प्रशिक्षण केंद्र में अतिथि मृणाल मिश्रा एवं सुमित कुमार साहू के द्वारा आराध्या सिंह, मीनाक्षी कुमारी ,शिवम कुमार को अंगवस्त्र, फूल माला एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। वही पार्टिसिपेंट खिलाड़ी हरिओम कुमार, देवाश्री , कोच बादल कुमार को भी अंग […]

Noimg

सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल के प्रत्येक शिक्षक को 50 घंटे का प्रशिक्षण अनिवार्य ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बाल भारती विद्यालय में सीबीएसई के अंतर्गत शिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम हुआ. नयी शिक्षा नीति अंतर्गत प्रत्येक सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल के प्रत्येक शिक्षक को 50 घंटे का प्रशिक्षण अनिवार्य है. उद्धघाटन मुख्य प्रशिक्षक सत्यजीत सिंह, प्राचार्य सुतारा मेंहीं मिशन स्कूल कटिहार, विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षण का विषय नैतिकता और सत्यनिष्ठा था. संचालन शिक्षक ब्रजेश ठाकुर ने किया. प्रशासक देव प्रसाद सिंह ने प्रशिक्षण की आवश्यकता से अवगत कराया. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से नैतिकता और सत्यनिष्ठा से संबंधित विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप कराये गये, जिसमे विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भागीदारी की. प्रशिक्षक सत्यजीत सिंह ने संबंधित विषय पर विभिन्न प्रकार के संसाधनों का प्रयोग […]

Noimg

सड़क दुर्घटना में एंबुलेंस सवार दो लोगो की मौत व पांच घायल मामले में ट्रक चालक गिरफ्तारभेजा जेल, ट्रक जप्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। गत शनिवार की सुबह करीब 3 बजे नवगछिया थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक ट्रक संख्या बीआर 10 जीबी 3019 के चालक तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए ओवरटेक कर एम्बुलेंस में पीछे से जोरदार धक्का मार दिया जिससे दो लोगो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। साथ ही पाँच लोग घायल हुए। उक्त सूचना पर नवगछिया थाना टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की.  मदद से घायलों को इलाज एवं मृतको के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। वही ट्रक चालक भागलपुर जिला के खोदावनपुर थाना क्षेत्र के तारा बरियारपुर निवासी नुनुबाबू यादव पिता श्रीराम उदगार यादव को गिरफ्तार किया गया। वही मामले को लेकर नवगछिया थाना कांड […]

Noimg

विधायक ने 6 अगस्त को होने वाले एकदिवसीय विस्तृत मंडल कार्यसमिति कार्यक्रम का लिया जायजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। भाजपा मुख्य प्रवक्ता प्रो गौतम कुमार ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर में बिहपुर मंडल अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने 6 अगस्त को होने वाले एकदिवसीय विस्तृत मंडल कार्यसमिति कार्यक्रम का जायजा लिए। आयोजित होने वाले मंडल कार्यसमिति के मुख्य अतिथि मिजोरम के प्रभारी, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह बिहार विधान परिषद सदस्य देवेश कुमार होगे। विधायक ने बिहपुर विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्षों तथा विधानसभा में प्रवास करने वाले जिला और प्रदेश पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान आजादी के नायकों को याद करने, राष्ट्रप्रथम का संकल्प लेने […]