Month: August 2024

Noimg

सावन की तीसरी सोमवारी पर बोलबम के जयकारों के साथ हजारों श्रद्धालु (डाक बम) अगुवानी सुल्तानगंज रवाना ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच विराजमान बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सावन की तीसरी सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव को जल अर्पित करने रविवार को‌ बोलबम का जयकारा लगाते ट्रेन एवं बस से डाकबम, बाइक बम एवं साधारण बम अगुवानी गंगा घाट (सुल्तानगंज) रवाना हुए। वही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय व कोषाध्यक्ष बिमल शर्मा ने बताया कि देर शाम तक डाकबम अगुवानी गंगा घाट पहुंचते रहे। वहीं रविवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मंदिर पहुंचकर मेले का जायजा लिया एवं पूजा अर्चना की। वहीं उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। DESK 04 B

Noimg

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल, मायागंज रेफर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरी जीरोमाइल के समीप रविवार की शाम करीब 4:20 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को उठाकर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। घायल मोटरसाइकिल सवार जगतपुर निवासी मिथुन साह पिता चन्देश्वरी साह उम्र 25 वर्ष बताया है। सूचना पाकर घरवाले अस्पताल पहुंच गए थे। मिली जानकारी के अनुसार मिथुन मोटरसाइकिल से नवगछिया की ओर जा रहा था तभी तेतरी चौक से जीरोमाइल तरफ बढ़ते ही पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का देकर […]

Noimg

सावन के तीसरे सोमवारी को लेकर रविवार को हजारों डाक कांवरिया अजगैवीनाथ धाम से बैधनाथ धाम रवाना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: सावन के तीसरे सोमवारी को लेकर रविवार को हजारों डाक कांवरिया और बोल बम कांवरिया अजगैवीनाथ धाम से बाबा बैधनाथ धाम के लिए बोल बम, हर हर महादेव के नारों के साथ रवाना हुए। जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास ने जिला प्रशासन के द्वारा गंगा घाट और कच्ची कांवरिया पथ पर कांवरियों के लिए की गई अच्छी व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में अधिक भीड़ होने के बावजूद जिला प्रशासन ने सभी कांवरियों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की है। जिला प्रशासन के निर्देश पर जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था और नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई अभियान युद्ध स्तर पर गंगा घाट और पूरे शहर में चलाया जा रहा है, जिससे कांवरियों […]

Noimg

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखाओं के सौंदर्यीकरण के काम में किया गया करोड़ों का गबन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में सामान्य प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक मुकेश कुमार गोसाई और मुख्य प्रबंधक प्रसून वर्मा द्वारा निविदा में दिए गए तकनीकी मानकों में फेरबदल कर जनता के गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया गया है। यह गबन तब उजागर हुआ जब पता चला कि एक ही ठेकेदार को सर्वाधिक काम दिया गया और निविदा के मानकों का पालन नहीं किया गया। C.V.C. के दिशा निर्देशों को दरकिनार करते हुए ठेकेदारों और अधिकारियों ने मिलकर निविदा के मानकों को कम किया और यह बताते हुए कि निविदा में उल्लेखित वस्तु बाजार में उपलब्ध नहीं है, ठेके दिए। पहले भी इन्हीं ठेकेदारों द्वारा दिए गए मानकों पर काम किया गया था। […]

Noimg

कई वर्षों से फरार अभियुक्त एवं 25000 के इनामी को भागलपुर पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर पीरपैंती थाना क्षेत्र से कई वर्षों से फरार अभियुक्त और 25000 रुपये के इनामी सुभाष चंद्र यादव को पीरपैंती थाना पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। सुभाष के खिलाफ पीरपैंती थाना में मामला दर्ज था और गिरफ्तारी नहीं होने के कारण उस पर 25000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। भागलपुर सिटी एसपी श्री राज ने प्रेस वार्ता में बताया कि सुभाष के खिलाफ एससी एसटी से संबंधित मामला था जिसमें वह कई वर्षों से फरार चल रहा था। सुभाष की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की निगरानी में एक टीम का गठन किया गया था, जिसने सफलतापूर्वक सुभाष को गिरफ्तार किया। DESK 04 B

Noimg

शादी के 4 साल बाद युवक ने पत्नी को छोड़कर की दूसरी शादी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: शादी के चार साल बाद एक युवक ने अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी कर ली है, जिससे दरियापुर इलाके में सनसनी फैल गई है। मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की ने युवक पर शादी के 4 साल बाद पैसे की डिमांड और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने महिला थाना में लिखित शिकायत दी है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़िता का कहना है कि 2015 में उनकी मुलाकात युवक से हुई थी और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। 2020 में उन्होंने शादी कर ली और दिल्ली चले गए जहां दोनों एक निजी फैक्ट्री में काम करते थे। हाल ही में युवक वापस घर लौट […]

Noimg

ग्राम रक्षा दल के कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाले दर्जनों सदस्यों को मेडल से सम्मानित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर, सुलतानगंज के पल्लवी रेस्टोरेंट में ग्राम रक्षा दल के संस्थान द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को मेडल से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, नगर उपसभापति नीलम देवी और जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास मौजूद थे। कार्यक्रम का नेतृत्व ग्राम रक्षा दल के प्रदेश सचिव डॉ. गौतम कुमार ने किया, जबकि अध्यक्षता जिला सचिव पिंटू कुमार ने की। मंच संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजु कुमार ने किया। मुख्य अतिथियों का स्वागत ग्राम रक्षा दल के सदस्यों द्वारा बुके और अंग वस्त्र से किया गया। कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाले दर्जनों ग्राम रक्षा दल […]

Noimg

रफ्तार की कहर : सबौर थाना क्षेत्र में एक कांवरिया की मौत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के बंशीटीकर ब्रेकर के पास एक दर्दनाक हादसे में एक कांवरिया की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब एक कंटेनर ने बाइक सवार कांवरियों को पीछे से टक्कर मार दी। मृतक कांवरिया की पहचान सिलिगुड़ी के राजगंज थाना क्षेत्र निवासी सागर ग्वाला के रूप में हुई है। वहीं, घायल कांवरिया कटिहार जिले के गेड़ाबाड़ी निवासी सौरभ कुमार हैं। सौरभ ने बताया कि वे अपने बहनोई सागर ग्वाला के साथ बाइक पर बाबाधाम जा रहे थे, जब बंशीटीकर ब्रेकर के पास अचानक एक कंटेनर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। घटनास्थल पर पहुंचे लोदीपुर थाना अध्यक्ष श्यामला कुमार ने कहा कि चूंकि यह घटना सबौर […]

Noimg

आंधी व बारिश से केले की फसल को हुआ नुकसान, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में अचानक मौसम के बदलने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन तेज आंधी और बारिश ने किसानों को रुला दिया। इस मौसम परिवर्तन के कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। आंधी से केले की फसल को भारी नुकसान हुआ है, जिससे बड़ी संख्या में केले के पौधे बर्बाद हो गए हैं। किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है और उन्हें चिंता सताने लगी है कि साल भर रोटी का इंतजाम कैसे होगा। आंधी और बारिश से किसानों के सामने आर्थिक संकट के बादल छा गए हैं। जयपुर चुहर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 7 के निवासी जितेंद्र कुमार साह ने बताया कि उनकी दो एकड़ में […]