Month: August 2024

Noimg

तैयारी पूरी, क्रिएटिव टैलेंट हंट की लिखित परीक्षा ज्ञान वाटिका में कल 5 अगस्त को ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: जीएस न्यूज़ समाचार पत्र द्वारा आयोजित क्रिएटिव टैलेंट हंट का रजिस्ट्रेशन बुधवार को ही समाप्त हो गया है। शुकवार से एडमिट कार्ड का वितरण भी प्रारंभ हो गया । नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका में आयोजित इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जो इस आयोजन की अपार लोकप्रियता को दर्शाता है। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के मानसिक और शैक्षणिक क्षमता को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा 5 अगस्त कल सोमवार को आयोजित की जाएगी। जीएस न्यूज़ ने इस आयोजन को एक बड़े स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और उसे निखारने का अवसर मिल सके। आयोजक प्रतिनिधियों का कहना है कि इस तरह की […]

Noimg

ग्रामीणों द्वारा अनियमितता का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर के मध्य विद्यालय नवटोलिया में विद्यालय के पुराने भवन को तोड़कर तोड़े गये भवन के आधार पर बिना पिलर के भवन निर्माण व छत ढ़लाई की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर शनिवार को बीईओ , बीडीओ व अन्य विभागीय पदाधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है. ग्रामीण कुंदन मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के पुराने भवन को तोड़े लगभग दो महीना हो गया है. जिससे बच्चों को बरसात व धूप में खासे परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में कक्षा एक से चार तक को प्रार्थना करा कर घर भेज दिया जाता है. ग्रामीणों ने अधिकारी से निर्माण का जांच कर मनमानी व अनियमितता पर रोक लगाने का मांग […]

Noimg

केला के फसल को आंधी तूफान से भारी नुकसान ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : जयपुर चूहर पूरब पंचायत के किसानों का लगभग बारह बीघा में लगे केला के फसल को आंधी तूफान से भारी नुकसान हुआ है .बलाहा के किसान जितेंद्र साह ने बताया कि रामूचक बहियार में दो एकड़ लीज पर जमीन लेकर केला की खेती शुरू की. केला अब पकने को तैयार था लेकिन आंधी-तूफान ने फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है.विनय साह का कहना है कि दस वर्षों से केला की खेती करते आ रहे हैं. हमने एक एकड़ निजी व एक एकड़ लीज पर जमीन लेकर साल भर से केला के फसल में मेहनत किया . उम्मीद था कि आने वाले पर्व त्योहार में अच्छा मुनाफा मिलेगा.फसल को क्षतिग्रस्त होता देख सारे उम्मीदों पर पानी फिर गया. मुखिया […]

Noimg

तीन दिवसीय मेस प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में शनिवार को तीन दिवसीय मेस प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम दीपप्रज्वलन से शुरू हुआ. प्राचार्य रोशन लाल ने कहा कि सर्वोच्च व्यवस्थित जीवन एवं उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए प्रशिक्षण जरूरी है. विभिन्न जिलों से आये सीए प्रशिक्षक सुपौल के अनिल कुमार सिंह, पूर्णिया के राजीव रंजन और खगड़िया के विनय वर्मा ने बताया प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कार्यशैली में परिवर्तन लाना है. कार्य के प्रति सहजता, सजगता व समर्पण आवश्यक है.प्रशिक्षण का उद्देश्य अपने द्वारा विभिन्न दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करना है. कार्यशाला में शारीरिक प्रशिक्षण, कौशल विकास, व्यावहारिक प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी गयी. 34 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर और सभी […]

Noimg

आगामी त्यौहार नाग पंचमी को लेकर हुई बैठक ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड अंतर्गत सोनवर्षा स्थित बड़ी भगवती स्थान में आगामी त्यौहार नागपंचमी में लगने वाले मेला को लेकर शनिवार को मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय कुंवर ने किया। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि नागपंचमी नौ अगस्त को है। सात अगस्त को 24 घंटे का अखंड रामधुन शुरू होगा। वहीं पाठा बलि व मुंडन संस्कार के लिए रसीद आठ अगस्त को अपराह्न चार बजे से कटेगा। जबकि फुलायस के लिए नौ अगस्त को सुबह पांच बजे से रसीद मंदिर प्रांगण में कटेगा। वहीं बताया गया कि नागपंचमी पर नौ अगस्त को यहां की पूजन, फुलायस, बलि व मुंडन संस्कार आदि चली आ रही परंपरा व्यवस्था के अनुरूप तय […]

Noimg

लव मैरेज के बाद दहेज के लिए दे रहा हैं धमकी, पत्नी नें आरोप लगा दिया थाने में आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के परबत्ता थाना शंकरपुर की गुड़िया देवी ने पति पर दहेज में एक लाख रुपये नहीं लाने पर फोटो व वीडिया वायरल कर देने की धमकी दी है. पीड़िता ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि लव मैरिज 23 दिसंबर को मक्खातकिया के ललित कुमार पासवान से हुआ था. शादी राजेंद्र कॉलोनी शिव मंदिर में हुई थी. शादी के बाद पति मुझे अपने घर मक्खातकिया लेकर गया. पति ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाते वीडियो व फोटो बना लिया. उस वीडियो को दिखा मुझे बोला कि तुम अपने बाप से एक लाख रुपये दहेज मांग कर लाओ, तभी मैं तुमको अपने साथ रखूंगा. अगर तुम एक लाख रुपये नहीं लाओगी, […]

Noimg

शहीद सुमन यादव के तेरहवीं कार्यक्रम पर ग्रामीणों ने अर्पित की श्रद्धांजलि ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया : रंगरा प्रखंड के सहौरा गांव के वीर सपूत शहीद सुमन यादव की तेरहवीं के अवसर पर ग्रामीणों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद सुमन यादव ने 21 जुलाई 2024 को हिमाचल के रोपा पहाड़ी क्षेत्रों में दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति प्राप्त की थी। उनके पार्थिव शरीर को 24 जुलाई 2024 को उनके पैतृक गांव सहौरा में राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई थी। 3 अगस्त 2024 को शहीद सुमन यादव की तेरहवीं के मौके पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव ने किया। आयोजनकर्ता हियालाल यादव ने शहीद की वीरता को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। शहीद के भाई पवन कुमार यादव, रमन […]

Noimg

37 कार्टून से 319 लीटर शराब पुलिस नें किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के पुलिस ने जीरोमाइल व टोल प्लाजा के बीच भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. कार से पुलिस ने 37 कार्टून फ्रूटी पैक 1776 पीस बरामद की. शराब 319 लीटर थी. गिरफ्तार आरोपित यूपी हरदोई जिला कासिमपुर थाना सिरोली का यतेंद्र कुमार, हरियाण हिसार जिला बांस थाना खरबला का सचिन कुमार है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सफेद रंग की कार में शराब की बड़ी खेप इस होकर गुजरने वाली है. सूचना पर पुलिस जीरोमाइल में वाहनों की जांच कर रही थी. जीरोमाइल में पुलिस को देखते ही चालक कार तेजी से लेकर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर टोल प्लाजा को पकड़ लिया. पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया. एक तस्कर फरार हो गया. बिहार […]

Noimg

एम्बुलेंस को ट्रक नें पीछे से मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत .. पाँच घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

नवगछिया महदतपुर टोल प्लाजा के समीप देर रात घटी घटी घटना नवगछिया के महदतपुर टोल प्लाजा के पास पीछे से एम्बुलेंस को ट्रक के टक्कर मारने से दो व्यक्ति की मौत व पांच लोग घायल हो गये. पूर्णिया जिला सदर थाना के रामबाग के कैलाशपति राय का पुत्र प्रवीण कुमार राय, सदर थाना के लालछोनी रामबाग के स्व एतवारी उरांव की पत्नी मुन्नी देवी (45) की मौत हो गयी. पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. प्रवीण कुमार राय के भाई अरविंद कुमार राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. […]