Month: August 2024

Noimg

बारह वर्षों से ननदोशी और भांजे से मजदूरी कराकर पारिश्रमिक नहीं देने पर विवाहिता ने थाना में दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: झंडापुर थाना क्षेत्र के झंडापुर निवासी पूजा देवी ने अपनी ननद अनीता देवी को न्याय दिलाने की गुहार भरतखंड थाना में लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अनीता देवी और उनके पुत्र गोलू को बारह वर्षों से उनके ननदोशी और भांजे से मजदूरी कराई जा रही है, लेकिन उन्हें पारिश्रमिक नहीं दिया गया और अब अनीता बेघर हो गई हैं। पूजा देवी ने आवेदन में बताया कि अनीता देवी की शादी भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव के निवासी रामनिवास चौधरी से 2004 में हुई थी। रामनिवास के छोटे भाई रितेश चौधरी ने रामनिवास को राजस्थान के जयपुर काम करने के लिए ले गया। तीन वर्षों तक जयपुर में मजदूरी कर रामनिवास घर लौटने की सोच ही रहा […]

Noimg

झारखंड से 200 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर कुसुम पहुंची सुल्तानगंज, लड्डू गोपाल भी जा रहे बाबाधाम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में सावन के महीने में श्रद्धालु सुल्तानगंज से देवघर तक 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर भोलेनाथ को जल अर्पण करते हैं। लेकिन झारखंड के कोडरमा की रहने वाली कुसुम अब तक 200 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर सुल्तानगंज पहुंची हैं और यहां से गंगाजल भरकर देवघर जा रही हैं। कुसुम के साथ उनके परिवार के सदस्य और लड्डू गोपाल जी भी इस यात्रा में शामिल हैं। कुसुम भगवान श्रीकृष्ण की भक्त हैं, लेकिन भोलेनाथ पर भी उनकी अटूट श्रद्धा है। कुसुम का कहना है कि भगवान भोलेनाथ और कान्हा जी दोनों अच्छे मित्र हैं, इसलिए वह कान्हा जी को भोलेनाथ से मिलाने के लिए देवघर जा रही हैं। DESK 04 B

Noimg

महिलाओं पर मुख्यमंत्री की अभद्र टिप्पणी के विरोध में राजद का प्रतिरोध मार्च ||GS NEWS

भागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी और केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही रवैये के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) महिला प्रकोष्ठ ने प्रतिरोध मार्च निकाला। इस मार्च की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ भागलपुर की जिला अध्यक्ष सीमा जयसवाल ने की। प्रतिरोध मार्च स्टेशन चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय गेट पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर राजद के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा सत्र में राजद विधायक रेखा पासवान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पहले भी महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियाँ कर चुके हैं, जिनका राजद ने हमेशा विरोध किया है। […]

Noimg

बिहार सरकार के वरीय उप समाहर्ता का बोर्ड लगाकर ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक व्यक्ति ने अपनी कार पर बिहार सरकार के वरीय उप समाहर्ता का बोर्ड लगाकर कई लोगों से ठगी की है। जब यह मामला भागलपुर पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जोगसर थाना क्षेत्र के राज पांडेय नामक व्यक्ति ने अपनी लग्जरी कार पर वरीय उप समाहर्ता का बोर्ड लगाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने राज पांडेय और उसकी पत्नी पुष्पा पांडेय को खरमनचक मोहल्ला स्थित उनके आवास के पास से तब गिरफ्तार किया जब वे सफेद रंग की लग्जरी कार से कहीं बाहर जा रहे थे। जोगसर थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन कुमार सिंह […]

Noimg

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन परिसर में शौचालय के संचालक द्वारा कांवरियों से अधिक पैसे की वसूली ||GS NEWS

sultanganjबिहारभागलपुररेलवेDESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज में श्रावणी मेला के दौरान बाहर से आने वाले कांवरियों से सुलतानगंज रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित शौचालय के संचालक द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया है। प्रत्येक कांवरिये से पाँच रुपये के बदले दस रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। कांवरियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सुलतानगंज रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित शौचालय में उनसे पाँच रुपये के बदले दस रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। इस दौरान कांवरियों और शौचालय के संचालक के बीच कहासुनी भी हुई। DESK 04 B

Noimg

मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन में एक्सपायरी बिस्कुट देने का मामला आया प्रकाश में ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर। नारायणपुर के मध्य विद्यालय आशाटोल में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन में फल या अंडा देने के बजाय एक्सपायरी बिस्कुट देने का मामला प्रकाश में आया है। जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई, तो वे इकट्ठा होकर विरोध करने लगे। इस दौरान कई बच्चे बिस्कुट खा चुके थे। प्रधानाध्यापक फुलेश्वर शर्मा ने बताया कि वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और अभी छुट्टी पर हैं। शुक्रवार और शनिवार का प्रभार पंकज कुमार पिंकू के पास है। प्रभारी शिक्षक पंकज कुमार पिंकू ने बताया कि बिस्कुट का पैक खरीदा गया था, जिसमें कुछ बिस्कुट जून और कुछ जुलाई इसी वर्ष की एक्सपायरी डेट के थे, जिसे भूलवश देखा नहीं जा सका। ग्रामीणों का आरोप है कि फल या अंडा […]

Noimg

शराब के नशे में हंगामा करते दो पियक्कड़ गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब एक बजे इस्माइलपुर थाना गस्ती टीम जहान्वी चौक के समीप भ्रमणशील थी। इस दौरान देखा कि दो व्यक्ति नशे की हालत में हंगामा व गाली गलौज कर रहा है। वही मौजूद सशस्त्र बलों के सहयोग से दोनो को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद दोनो का ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच करने पर अल्कोहॉल की पुष्टि हुई। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियूक्त इस्माइलपुर निवासी जयराम मंडल पिता पँचलाल मंडल और योगेंद्र कुमार यादव पिता पारस यादव बताया गया। वही मामले को लेकर इस्माइलपुर थाना कांड संख्या 72/24 मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर गिरफ्तार दोनों पियक्कड़ को न्यायिक […]

Noimg

5 अगस्त सोमवार को आवासीय ज्ञान वाटिका में आयोजित होगा क्रिएटिव टैलेंट हंट की लिखित परीक्षा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: जीएस न्यूज़ समाचार पत्र द्वारा आयोजित क्रिएटिव टैलेंट हंट का रजिस्ट्रेशन बुधवार को ही समाप्त हो गया है। शुकवार से एडमिट कार्ड का वितरण भी प्रारंभ हो गया । नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका में आयोजित इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जो इस आयोजन की अपार लोकप्रियता को दर्शाता है। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के मानसिक और शैक्षणिक क्षमता को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा 5 अगस्त सोमवार को आयोजित की जाएगी। जीएस न्यूज़ ने इस आयोजन को एक बड़े स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और उसे निखारने का अवसर मिल सके। आयोजक प्रतिनिधियों का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिताएं […]

Noimg

50 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर – तेलडीहा मोड़ से गुरुवार की रात्रि गुप्त सूचना पर एसआई पप्पू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पचास लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया .आरोपी मधेपुरा जिला अंतर्गत रतवारा थाना क्षेत्र के कपसीया गांव निवासी भूमि पासवान का पुत्र राजा कुमार है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. DESK 04 B