Month: August 2024

गंगा स्नान के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत, परिवार में छाया मातम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

दादा के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे महादेवपुर घाट नवगछिया पुलिस जिला के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के समीप बुधवार दोपहर एक दर्दनाक घटना घटित हुई। गंगा घाट पर अपने दादा का अंतिम संस्कार करने आए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया है। अंतिम संस्कार के दौरान हुई दुर्घटना पूर्णिया जिला के रुपौली मोहनपुर थाना क्षेत्र के नगडहरी गांव निवासी अर्जुन शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र तुफानी कुमार और एक अन्य रिश्तेदार के 12 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार अपने दादाजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के जहनवी चौक स्थित विक्रमशिला सेतु के नीचे गंगा घाट पहुंचे थे। जैसे […]

Noimg

दादी मंडली द्वारा धूमधाम से मनाया गया झुंझुनू वाली दादी का तृतीय भादो महोत्सव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। दादी मंडली द्वारा श्री झुंझुनू वाली दादी का तृतीय भादो महोत्सव धूमधाम से स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन, नवगछिया में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मैया का भव्य दरबार सजाया गया, जिसमें कोलकाता की मंगलपाठ वाचिक गीतिका तुलस्यान के नेतृत्व में 351 महिलाओं ने सामूहिक रूप से मंगल पाठ किया और मैया की ज्योत प्रज्वलित की। भजनों के माध्यम से मैया के आगमन की आराधना की गई। भजन जैसे “आओ माँ आओ माँ”, “मैया थारी चुनरी में है जादू लाखा की हो या चाहे करोड़ों की”, “झुंझुनू की दादी को सजो दरबार”, “चली चली रे नारायणी पाठशाला”, और “झुंझुनू वाली घर में आई” ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में श्वेता बुबना, सरिता यादुका, […]

Noimg

बाइक के धक्के से महिला गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के अनुमंडल अस्पताल नवगछिया के पास बाइक के धक्के से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला चांदनगर नवगछिया निवासी गौतम पासवान की पत्नी 35 वर्षीय अनीता देवी है. परिजनों ने बताया की थाना चौक की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने महिला को अस्पताल मोर के पास धक्का मार दिया. मौके से बाइक लेकर फरार हो गया. घायल महिला को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. DESK 04 B

नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल सम्मान समारोह आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

60 से अधिक खिलाड़ियों का हुआ सम्मान बुधवार को बिहपुर के डाकबंगला मैदान में नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के संयोजन में मेजर ध्यानचंद खेल सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सह बिहपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज लाल ने की, जबकि संचालन जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार और राष्ट्रीय खिलाड़ी घनश्याम कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद अजय मंडल और विधायक सह संघ के संरक्षक ई. शैलेंद्र प्रशिक्षक उपस्थित रहे। उन्होंने बाल बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी, कराटे, लागोरी, शतरंज, बॉडी बिल्डिंग और वेटलिफ्टिंग समेत अन्य खेलों के 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों को अंगवस्त्र और प्रमाणपत्र देकर […]

गोविंद बोल भाई राधे राधे जयघोष के साथ श्री कृष्ण लाल की प्रतिमा का विसर्जन ||GS NEWS

गोपालपुरगोसाईगावनवगछियाDESK 04 B0

गोपालपुर के गोसाई गांव में आयोजित तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ समापन नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव में विगत 3 दिनों से चल रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2024 का समापन, श्री कृष्ण लाल की प्रतिमा के शांतिपूर्ण विसर्जन के साथ हो गया। 26 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव अर्ध रात्रि में मनाया गया था, जिसके बाद 27 अगस्त को भव्य मेला और जागरण का आयोजन हुआ। बुधवार, 28 अगस्त को भव्य मेले व संध्या शोभा यात्रा के साथ विसर्जन यात्रा निकाली गई। इस महोत्सव के दौरान मंदिर में श्री कृष्ण लाल, माता देवकी, माता यशोदा, वासुदेव जी महाराज, और गणपति जी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई थी। विसर्जन […]

Noimg

बुडको कार्य एजेंसी के द्वारा खोदे गए गड्ढे को एजेंसी के द्वारा भरा नहीं गया, शहरवासी हो रहे हैं परेशान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर शहरवासी प्यासे न रहें, इसे ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी योजना के तहत बुडको कार्य एजेंसी द्वारा सड़कों पर पाइप बिछाए गए थे। यह पाइप इसलिए बिछाए गए थे ताकि सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुंच सके। लेकिन पिछले एक साल से बुडको कार्य एजेंसी द्वारा पाइप बिछाने के लिए सड़कों पर बनाए गए बड़े-बड़े गड्ढों को भरने का काम अधूरा छोड़ दिया गया है। इन गड्ढों के कारण अभी तक घरों में पानी तो नहीं पहुंचा, लेकिन दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में बरसात का मौसम है, और सड़कों पर इन गड्ढों के कारण आने-जाने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिणी क्षेत्र […]

Noimg

झारखंड की ‘बोतल’ पीने के बाद ऐसा बयान देते हैं गोपाल मंडल, उनका नेचर सिग्नेचर नहीं बदलेगा : सांसद अजय मंडल ||GS NEWS

गोपालपुरगोसाईगावनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल, जो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, फिर से चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद और अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया। अब, इस बयान पर जदयू सांसद अजय मंडल ने पलटवार किया है। नवगछिया में बाढ़ पीड़ितों से मिलने और जन्माष्टमी पर गोसाईगांव में घूमने के दौरान, पत्रकारों से बातचीत में सांसद अजय मंडल ने कहा, “गोपाल भैया का झारखंड से आवे वाला लाल पानी वाला चीज के नतीजा से बोलैय छै…” सांसद अजय मंडल ने कहा कि गोपाल मंडल कुछ बोलते नहीं हैं, उनसे खुद बोला जाता है। वह किसी पर भी कमेंट करते रहते हैं। उनका कहना है कि अभद्र भाषा […]

Noimg

बाढ़ पिड़ित लोगों को इस बार जिला प्रशासन के तरफ से राशन एवं मवेशी को चारा नहीं मिलने से है परेशान ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में गंगा और कोसी नदियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिले की नदियों में पिछले दिनों हुए पानी में बढ़ोतरी के कारण सैकड़ों गांवों के करीब लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। ये सभी लोग ऊंचे स्थान खोजकर अपने मवेशियों और परिवार के संग किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं। बिहपुर और गोपालपुर इलाके के करीब सैकड़ों ग्रामीणों ने अपना आशियाना भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में बना रखा है, जहां पर मवेशी समेत पूरे परिवार रहने को मजबूर हैं। इस बार बाढ़ पीड़ितों के लिए अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से केवल पॉलिथीन दिया गया है, जिसे टांग कर बाढ़ पीड़ित अपने बच्चों के साथ किसी तरह रह रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों […]

Noimg

वाहन दुर्घटना में मौत होने के बाद मुआवजा राशि पाने को लेकर फरियादी लगा रहे हैं अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

भागलपुर : वाहन दुर्घटना में मौत के बाद मुआवजा राशि पाने के लिए खगड़िया जिला के कटहरा गांव निवासी मृतक बिरजू और सचिन के परिजन पिछले 2 साल से लगातार अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। 2 जुलाई 2022 को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बिरजू और सचिन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। वे किसी काम से बाजार जा रहे थे जब यह हादसा हुआ। इसके बाद से उनके परिवार वाले मुआवजा पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें मुआवजा राशि नहीं मिली है। बिरजू और सचिन के पिता ने बताया कि उन्होंने खगड़िया से लेकर भागलपुर के आयुक्त कार्यालय तक कई बार आवेदन दिए और लगातार चक्कर लगाए, लेकिन […]

Noimg

प्रक्षेत्र व प्रत्यक्षण इकाई भ्रमण कराने एवं तकनीकी ज्ञान से किसानों को लाभान्वित करनें की योजना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : आई.सी.ए.आर.-अटारी, जोन-4, पटना के निदेशक, डॉ. अंजनी कुमार, निदेशक प्रसार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय के साथ अटारी, पटना की पूरी टीम ने कृषि विज्ञान केन्द्र, सबौर के समेकित कृषि प्रणाली अंतर्गत विभिन्न प्रत्यक्षण इकाईयों एवं प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पदाधिकारियों ने किसानों को प्रक्षेत्र व प्रत्यक्षण इकाई भ्रमण कराने एवं तकनीकी ज्ञान से लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने समेकित कृषि प्रणाली को सभी तबके के किसानों के लिए आदर्श मॉडल बताया एवं इसे अपनाने के लिए किसानों के बीच प्रचार-प्रसार का सुझाव दिया। साथ ही, उन्होंने फसल प्रत्यक्षण इकाई की सराहना की और किसानों को प्रशिक्षण-सह-भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। इस अवसर पर डॉ. आर.के. सोहाने, डॉ. […]