Month: August 2024

Noimg

“एक पेड़ एक जिंदगी” टॉपिक पर परिचर्चा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर मध्य विद्यालय मधुरापुर ( बालक ) में मंगलवार को आर्यावर्त क्लब की ओर से “एक पेड़ एक जिंदगी” टॉपिक पर चर्चा की गई. जीवन में पेड़ -पौधों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया . छात्र-छात्राओं को बतलाया गया कि पर्यावरण की सुरक्षा व सौन्दर्यता के लिए पेड़ – पौधे को अनिवार्य रूप से लगाकर देखभाल करनी चाहिए. ये हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं. इनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, क्योंकि ‘वन है तो हम हैं’. ….एक पेड़,सौ पुत्रों के समान होते हैं.उक्त कार्यक्रम में रविकांत शास्त्री, डा सुनीता कुमारी वास्की,सूर्य प्रकाश यादव, मंजु कुमारी डे सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. DESK 04 B

Noimg

मेरे कान्हा का जबाब नहीं – गायिका अंगिका राय ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गोसाईं गाँव में नंदलाला का भव्य जागरण नवगछिया : अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के श्री कृष्ण मंदिर में सोमवार की रात्रि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूजा अर्चना ,प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन धूमधाम से हुआ । वहीं मंगलवार को भव्य जागरण का हुआ जहां आमंत्रित अतिथि गायक गायिका नें भक्तों को झुमनें पर मजबूर कर दिया । पंडित शुभंकर झा द्वारा पुरोहित वीरेंद्र नारायण झा पूजन पूजा अर्चना कर रहे थे । सैकड़ों वर्षों से चलती आ रही परंपरा के अनुसार गांव के लोगों ने गंगा तट से मिट्टी वर्जन लाकर भगवान का पूजा अर्चना प्रारंभ किया । मंदिर के पुजारी विपिन कुमार झा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष […]

Noimg

रंगरा के चैती दुर्गा स्थान में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा के चैती दुर्गा स्थान में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें चैती दुर्गा, सन आफ इंडिया, मां काली, बजरंग तुफान की टीम ने हिस्सा लिया. बजरंग तुफान की टीम विजेता बनी. इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार उपाध्यक्ष पारुल कुमार ठाकुर कोषाध्यक्ष विशाल कुमार सिट्टू व कार्यकर्ता में _अंकित कुमार ,प्रियांशु कुमार, प्रतीक कुमार,आयुष कुमार, रितिक कुमार, राजा कुमार, शुभम कश्यप, सोनू कुमार, मोनू कुमार, भानु चौधरी, शुभम ठाकुर, हेमंत ठाकुर, स्मृति ठाकुर, अभिषेक कुमार मौजूद थे. DESK 04 B

Noimg

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मधुरापुर के एक युवक की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : कटिहार – बरौनी रेलखंड पर स्थित नारायणपुर रेलवे स्टेशन से करीब आधा किलो मीटर की दूरी पर पूरब की ओर मंगलवार की संध्या कटिहार की तरफ से आ रही राजधानी एक्सप्रेस ( 12423 ) ट्रेन से कटकर मधुरापुर के एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान मधुरापुर के स्व घोलटी अली का पुत्र मो साहिल अली (25) के रूप में बताया जा रहा है . ग्रामीण बताते हैं कि युवक शौच करने रेलवे लाईन के तरफ गया था. अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया. वहीं चर्चा है कि युवक शराब के नशे में ट्रेन को रोकने का प्रयास कर रहा था. स्टेशन अधीक्षक अंजार अहमद ने बताया कि नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ( 12423 ) […]

Noimg

फनेह सिपह, लाठी का इनामी मुकाबला आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर मंजिलगाह मैदान में चेहल्लुम के मौके पर फनेह सिपह, लाठी का इनामी मुकाबला आयोजित हुआ. उद्धघाटन मोहर्रम कमेटी के सरपरस्त बिहपुर खानकाह के सज्जादा नशी हजरत अली कौनैन खां फरीदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्य नारायण पंडित, कांग्रेस नेता नवीन शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से पिता काटकर किया. लाठी के मुकाबले में कुल 12 टीमो ने भाग लिया। काजी टोला बभनगामा प्रथम, अलीजान टीम बिहपुर दूसरा एवं मीरटोला बभनगामा तीसरे स्थान पर रहा। जब की लाठी मुकाबले के चैंपियन सदभा टीम की बिलकीस बानो एवं मैन ऑफ़ द मैच अनस को दिया गया. मौके पर एमएलसी पूर्व प्रत्याशी डॉ नितेश यादव, राम जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवल किशोर दास, जिप मोईन राईन, उप प्रमुख एनामुल, राजद नेता अवनीश कुमार, […]

Noimg

श्रीराणी सती मंदिर सेवा समिति द्वारा भादो महोत्सव का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। प्रत्येक वर्ष की भांति आगामी 2 एवं 3 सितंबर 2024 को श्रीराणी सती मंदिर सेवा समिति ख़रीक द्वारा भादो महोत्सव का आयोजन श्रीराणी सती दादी मंदिर प्रांगण खरीक बाजार में धूमधाम से होने जा रहा है, जिसमें चार चांद लगाने गोरखपुर से कुमार विजय, सुप्रिया सलोनी एवं श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा दादी के भजनों पर दादी को खूब रिझाया जाएगा। 2 सितंबर सोमवार की रात्रि दादी की ज्योत एवं भजन कार्यक्रम एवं 3 सितंबर मंगलवार को पूजा प्रसाद आरती 56 भोग एवं मंगल पाठ का कार्यक्रम होगा। महोत्सव स्थल तक जाने के लिए नवगछिया वालो के लिए 2 सितंबर की रात्रि 7:30 बजे मारवाड़ी विवाह भवन से बस की सुविधा रहेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में […]

Noimg

अपराधियों द्वारा लत्तीपुर-जमालदीपुर में गोलीकांड के बाद से सहमे लोग ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

गोलीकांड के चौथे दिन भी नहीं खुली मंडी नवगछिया – खरीक थाना क्षेत्र के लत्तीपुर चौक पर लगने वाली सब्जी मंडी के दुकानदारों से वसूली और वर्चस्व को लेकर शनिवार की शाम दर्जनों अपराधियों द्वारा की गई ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। सोमवार को घर में घुसकर एक दुकानदार के पुत्र का अपहरण कर उसकी हत्या के प्रयास की घटना ने लोगों को और भी सहमा दिया है। लत्तीपुर, जमालदीपुर और आसपास के कई गांवों के लोग अपराधियों के डर से सहमे हुए हैं। लत्तीपुर चौक पर लगने वाली मंडी के दुकानदारों ने चौथे दिन भी मंडी नहीं खोली। ज्ञात हो कि सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे भागलपुर सांसद अजय मंडल नारायणपुर में […]

Noimg

साईं जन्मोत्सव के उपलक्ष पर घंटाघर स्थित साईं मंदिर में भंडारे का हुआ आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर साईं जन्मोत्सव को लेकर भागलपुर के घंटाघर स्थित साईं मंदिर से सोमवार को भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई थी। जिसमें हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया था। वही साईं जन्मोत्सव को लेकर आज भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस भंडारे के प्रसाद को ग्रहण किया। इस दौरान भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने को लेकर काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं की अपार भिड़ देखी गई। वही इस संबंध में साईं जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी साईं मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया । जिसमें महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने कतार बद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। […]

Noimg

दो दिवसीय अंगिका कला उत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजित ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर अंगिका कला उत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुएआगामी दिनांक 31 अगस्त और1 सितंबर 2024 को पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगा कोठी, चंपानगर भागलपुर में संस्कार भारती बिहार प्रदेश द्वारा अंगिका कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.इस विषय को रखते हुए आज प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम के सचिव डॉक्टर राजेश गोयल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जानकारी साझा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा किया जाएगा और अंग क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र से लोग इसमें भाग लेंगे। इसमें गायन, वादन, खेल, नाटक आदि कार्यक्रम शामिल है. इस दौरान आकाशवाणी की पूर्व उद्घोषक डॉक्टर मीरा झा, राजेश पांडे, राजेश कुमार, निरंजन शाह , निशांत राज, अभिषेक आनंद , […]