Month: September 2024

Noimg

दो साल बाद मां को मिला लापता पुत्र, जितिया व्रत का बना संयोग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर चौक के पास स्थित हिमांशु पेट्रोल पंप के निकट, एक मां को उसके लापता बेटे श्रवन कुमार दो साल बाद मिल गया। श्रवन, जो अररिया जिले के नवटोल धनेश्वरी थाना क्षेत्र का निवासी है, 15 साल की उम्र में घर से लापता हो गया था। माता-पिता ने श्रवन की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह, गांव के लोग गंगा स्नान के लिए महादेवपुर घाट पर गए थे। रास्ते में जब उन्होंने हिमांशु पेट्रोल पंप के पास रुककर तेल भरवाया, तो कुछ महिलाएं पानी पीने के लिए गाड़ी से बाहर निकलीं। तभी उन्होंने देखा कि श्रवन सड़क किनारे घूम रहा है। ग्रामीणों ने तुरंत उसकी तस्वीर खींचकर श्रवन के […]

Noimg

बाढ़ से बेघर सहारा और मुरली के लोग सड़क किनारे जीवन यापन को मजबूर ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : कोसी और गंगा की बाढ़ ने सहारा, मुरली, सधवा और चापर के लोगों के आशियानों को तबाह कर दिया है। बाढ़ के पानी में डूबने के कारण इन लोगों के पास न तो सुरक्षित रहने की जगह है और न ही खाने-पीने का सामान। अब वे एनएच 31 सड़क के किनारे तिरपाल और पन्नी लगाकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं। सोहरा के ग्रामीण राजाराम सिंह ने बताया कि तीन सौ से अधिक घर बाढ़ में डूब गए हैं, और लोग भूखे-प्यासे सड़क किनारे रह रहे हैं। सोहरा निवासी बेबी देवी ने कहा कि हम लोग करीब दो महीने से सड़क किनारे रह रहे हैं, लेकिन न तो मुखिया और न ही कोई सरकारी अधिकारी हमारे हालात […]

Noimg

चक्रवात ने बिहपुर में बढ़ाई दहशत, तटबंध की सुरक्षा के लिए ग्रामीण जुटे ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: सोमवार रात आए चक्रवात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। तेज हवाओं और बारिश ने तटबंध के नीचे पानी भरने के साथ-साथ गंगा का पानी भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया। तटबंध टूटने की आशंका से स्थानीय लोगों में रातभर भय व्याप्त रहा। ग्रामीणों ने बताया कि तटबंध की सुरक्षा के लिए मजदूरों और स्थानीय निवासियों ने मिलकर तुफानी बारिश और हवा के बावजूद कड़ी मेहनत की। कई ग्रामीणों का कहना था कि अगर आंधी कुछ और देर चलती, तो तटबंध का टूटना निश्चित था। मंगलवार की सुबह, नरकटिया से नन्हकार तक तटबंध के किनारे लगे सैकड़ों पेड़ उखड़ने से तटबंध को नुकसान हुआ। इसके बाद विभाग के अधिकारी क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत […]

Noimg

बिजली कटौती से लोगों का जीवन बेहाल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: बिजली की बार-बार कटौती ने लोगों का जीवन संकट में डाल दिया है। सधुआ गांव के निवासी मो. शमीम अख्तर का कहना है कि तेज हवा या बारिश होते ही बिजली गायब हो जाती है, और फिर 12 से 20 घंटे तक नहीं आती। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि फोन करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। नवगछिया बाजार के संतोष कुमार का कहना है कि आम दिनों में भी बिजली की कटौती लगातार होती है। दिन में आठ से दस बार और रात में भी कई बार बिजली चली जाती है, जिससे उनकी नींद में खलल पड़ता है। गर्मी की उमस के कारण खासकर बच्चों और वृद्धों […]

Noimg

खरीक प्रखंड के काजीकोरैया राघोपुर बांध आंधी में हुआ क्षतिग्रस्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड के काजीकोरैया राघोपुर बांध कल रात की आंधी में क्षतिग्रस्त हुआ है. जिससे ग्रामीण बांध टूट जाने की आशंका जता रहे है और इसको लेकर तकरीबन 200 ग्रामीण सड़क पर उतर गए. ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 131 B को जाम कर दिया और प्रशासन और स्थानीय नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा सड़क पर पेड़ रख दिया इसके बाद करीब 3 घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा और विक्रमशिला पूल पर लम्बा जाम लग गया. इधर मौके पर भारी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुँचे. इस भीषण जाम में भागलपुर से नवगछिया आने और नवगछिया से भागलपुर जाने वाली दर्जनों आपातकालीन सेवाओं वाली एंबुलेंस घंटों जाम में फंसी रही. भागलपुर […]

Noimg

लंबी बीमारी के कारण विकास मित्र अनीता देवी का निधन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड अंतर्गत बिहपुर पुरब पंचायत वार्ड संख्या 12 निवासी 40 वर्षीय अनीता देवी की लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। मृतका अपने पीछे सो पुत्र व दो पुत्री छोड़ गई। सभी सदमे में है।मृतका के पुत्र तिलेश रविदास व कृत रविदास ने बताया कि काफी दिनों से वे बीमार चल रही थी। कुछ माह से पैरालाईसिस ग्रस्त थी उनका इलाज चल रहा था। पति घनश्याम रविदास का पूर्व में ही मृत्यु हो चुका है। मुखिया मो सलाउद्दीन में बताया कि पंचायत की विकास मित्र लगभग 16 वर्षों से पंचायत में सेवा दे रही थी। वार्ड प्रतिनिधि सिंटू ठाकुर ने बताया कि उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा लेकिन वह हमारे बीच अब नहीं रही। ग्रामीणों ने कहा कि […]

Noimg

मधु गुटखा उधार नही दिया तो दबंगों ने थ्रीनट के बट से मारकर युवती का सिर फोड़ा, मायागंज रेफर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालदीपुर वार्ड संख्या 9 में मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे किराना दुकानदार द्वारा मधु गुटखा उधार नही देने पर दुकान पर पहुंचे चार दबंगों द्वारा दुकान पर बैठी युवती काजल कुमारी पिता पप्पू शर्मा उम्र 19 वर्ष के साथ मारपीट किया गया। मारपीट में काजल कुमारी का सिर फट गया। शरीर के अंदुरुनी अंगों में चोट एवं चेहरे पर जख्म है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने घायल युवती को बेहोशी की हालत में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर इलाज के लिए भर्ती किया जहां सीएचसी के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया। उपचार के बाद भी युवती घँटों […]

Noimg

स्मार्ट मीटर को लेकर उठी अफ़वाहों को लेकर विद्युत जेई ने किया प्रेस कांफ्रेंस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर में किसी प्रकार की परेशानी पर कार्यालय पहुंचकर समस्या निदान कराने की अपील की हेल्पलाइन नंबर किया जारी नवगछिया। बिहपुर बिजली विभाग के जेई रवि शंकर कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर बिजली उपभोक्ताओं से अपील किया कि स्मार्ट मीटर को लेकर जो भी अफ़वाहें फैलाई जा रही है वह बिल्कुल झूठ और बेबुनियाद है। जिन बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर में किसी प्रकार की परेशानी हो वह हमारे कार्यालय आकर समस्या का निदान करा सकते हैं। मुझे सामूहिक स्थल पर बुलाया जाए मैं वहां जाने के लिए भी तैयार हूं। स्मार्ट मीटर को लेकर जो भी अफवाहें वह मैं दूर कर सकूं। जबकि स्मार्ट मीटर में सारी सुविधाएं दी गई है। पत्रकार द्वारा पूछे […]

Noimg

कदवा थानांतर्गत गोलीबारी कांड के आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। 12 नवंबर 2023 को कदवा थानांतर्गत ग्राम ठाकुरजी कचहरी टोला में कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा स्थानीय निवासी मंगल साह को ग़ोली मारकर जख्मी कर दिया था। इस संबंध में जख्मी के पुत्र नीतीश साह पिता मंगल साह के लिखित आवेदन के आधार पर कदवा थाना कांड संख्या 130/2023 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया था। कांड अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त दो अभियूक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। वही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी थी। इसी क्रम में मंगलवार को कांड के प्राथमिकी अभियूक्त ठाकुरजी कचहरी टोला निवासी गौरव कुमार पिता शेखन राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। DESK 04 B