Month: September 2024

Noimg

इस्माइलपुर प्रखंड में पुआल हटाते समय डूबने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के पूर्वी भिट्ठा पंचायत के अलालपुर वासा तिसबीघी में पुआल हटाने के दौरान 55 वर्षीय रामधनी शर्मा की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी जिला परिषद् बिपिन कुमार मंडल द्वारा स्थानीय एवं जिला प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने के चार घंटे बाद NDRF की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव की खोजबीन शुरू की गई। हालांकि, देर शाम तक शव का कोई पता नहीं चल पाया। यह घटना क्षेत्र में शोक और चिंता का कारण बनी है, और स्थानीय लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। DESK 04 B

Noimg

रंगरा प्रखंड में बाढ़ से स्थिति भयावह, 12 हजार घर जलमग्न ||GS NEWS

बिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया : गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के फलस्वरूप रंगरा प्रखंड में बाढ़ की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई है। सधुआ चापर, कौशिकीपुर सहोरा, मदरौनी, तिनटंगा दियारा सहित छह पंचायतों के लगभग 12 हजार घर जलमग्न हो गए हैं। पिछले चार दिनों से बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे प्रभावित परिवारों की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। बाढ़ से प्रभावित गांवों में हाहाकार मचा हुआ है। सड़कों पर 4 से 5 फीट पानी बह रहा है, और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं। प्रशासन द्वारा अब तक नाव की व्यवस्था नहीं की जा सकी है, जिससे बाढ़ प्रभावित लोग अपने घरों में कैद हो चुके हैं। […]

Noimg

गुरु हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 28-29 सितंबर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के कोसी पार कदवा में गुरु हॉस्पिटल, कदवा में 28 और 29 सितंबर 2024 को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसमें क्षेत्रीय लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। शिविर में प्रमुख सेवाएं शामिल हैं: कैंसर जांच, जिसमें कोल्पोस्कोपी, माहवारी संबंधी समस्याओं का निदान, आंखों की संपूर्ण जाँच, शुगर और ईसीजी, सांस संबंधी जांच PFT मशीन द्वारा, और फिजिशियन चेकअप। विशेष रूप से, 29 सितंबर को लड़कियों और छात्राओं के लिए स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा के लिए एक काउंसलिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। निःशुल्क बुकिंग के लिए इच्छुक लोग 8084021586 या 8084860820 पर संपर्क कर सकते हैं। उद्घाटन समारोह 28 सितंबर को सुबह 10 […]

Noimg

अब पानी घटने की है संभावना,लोग धैर्य बनाए रखें: जिलाधिकारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के नंबर 06412402871 पर या मोबाइल नम्बर 9471920050 नवगछिया। भागलपुर अकस्मात गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले के कई स्थलों पर जल प्रवेश को देखते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने प्रभावित क्षेत्र एवं जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने से भागलपुर के विभिन्न इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है। यह पानी संभवतः अब स्थिर रहेगा। इसके बाद जल स्तर घटने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी। लोग धैर्य बनाए रखें, आवागमन के लिए निजी नाव के बदले केवल सरकारी नाव का हीं प्रयोग करें। विभिन्न प्रभावित स्थलों के समीप कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है। प्रभावित लोग वहां आकर भोजन ग्रहण कर […]

Noimg

बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र का बयान: गोपाल मंडल टीआरपी के लिए देते हैं अनर्गल बयान ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल पर निशाना साधते हुए कहा कि गोपाल मंडल को अनर्गल बयान देने की आदत हो गई है। विधायक शैलेंद्र ने साफ किया कि उनका काम शब्दों में नहीं, बल्कि कर्म में दिखता है। उन्होंने कहा, “हम गोपाल मंडल नहीं हैं, जो अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। जो हम बोलते हैं, वही करते हैं।” विधायक शैलेंद्र ने एनडीए कार्यालय में होमगार्ड अभ्यर्थियों से बातचीत के दौरान जातिगत समीकरण पर भी चर्चा की। उन्होंने वहां मौजूद अभ्यर्थियों से उनकी जाति पूछी, जिसमें फारवर्ड जाति से मात्र तीन और बैकवर्ड जाति से 10-12 अभ्यर्थी मौजूद थे। शैलेंद्र ने इसे गोपाल मंडल के उन आरोपों का जवाब बताया, जिसमें उन्होंने शैलेंद्र पर जातिवादी राजनीति का […]

Noimg

गोली फायर करने के दो आरोपित को इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : गोली फायर करने के दो आरोपित को इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित छोटी परवत्ता निवासी जितेंद्र साह, हीरा साह को गिरफ्तार किया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि इस्माइलपुर थाना को सूचना मिली कि वादिनी छर्रापट्टी छोटी परवत्ता निवासी पुनम देवी अपने पुत्र के साथ छोटी परबत्ता से घर लौट रही थी. उसी क्रम में हीरा साह मुर्गा फॉर्म के समीप छोटी परवत्ता के जितेन्द्र साह, हीरा साह, चंदन कुमार के द्वारा जान मारने की नियत से इनके पुत्र पर गोली फायरिंग की गई थी. उसके बाद भी तीनों अपराधकर्मी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रात्रि करीब 12:00 बजे इनके घर पर जाकर पुनः गोलीबारी की घटना को अंजाम दिये. घटना की […]

Noimg

परिभ्रमण बिहार दर्शन योजना के तहत मध्य विद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद के बच्चे मंदार पर्वत भ्रमण पर निकले ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। रविवार को मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण बिहार दर्शन योजना के तहत बिहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद के बच्चे बांका जिले के मंदार पर्वत भ्रमण पर गए। जहां प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने स्कूली बच्चो को बताया कि यह पर्वत धार्मिक श्रद्धालुओं के साथ पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। बच्चों ने परिभ्रमण का खूब आनंद उठाया। इससे पूर्व सुबह में स्कूल परिसर से पंचायत की मुखिया उषा निषाद ने न सिर्फ झंडी दिखाकर बच्चों के बस को रवाना किया बल्कि बच्चों के आग्रह पर वे भी बच्चों के साथ इस परिभ्रमण में शामिल हुए।परिभ्रमण में रविशंकर झा, मो शमीमउद्​दीन, अनीता कुमारी, दयानंद यादव, मनीष कुमार, रोमा कुमारी, क्रांति कुमारी शिक्षक/शिक्षिका समेत तालिमी मरकज के मो […]

Noimg

जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता ने जमींदारी तटबंध का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अनवर जमील एवं कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार, सहायक अभियंता नवगछिया धीरेंद्र कुमार समेत जेई कविरंजन व मंतोष कुमार रविवार को बिहपुर नरकटिया नन्हकार जमिंदारी तटबंध का निरीक्षण करने तटबंध पर पहुंचे। वही समाजसेवी अजय कुमार उर्फ लाली समेत कई ग्रामीण नरकटिया जमींदारी तटबंध की निगरानी के लिए रात-दिन जग कर तटबंध की सुरक्षा कर रहे हैं। मुख्य अभियंता ने तटबंध के कुछ जगहों पर स्थिति संवेदनशील पाए एवं तटबंध पर कार्य करा रहे संवेदक को जरूरी दिशा निर्देंश दिया। वहीं पिछले दिनों की अपेक्षा रविवार काे जलस्तर के बढ़ोतरी में थोडी कमी आई है। संवेदक द्वारा बालू भरा बोरा देने से लेकर तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए जोर-शोर से कार्य किया जा […]