Month: September 2024

Noimg

भादो पूर्णिमा पर बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में मेले का तीसरा दिन: शिवभक्तों की उमड़ी भीड़ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के बिहपुर मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में भादो पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को मेले का तीसरा दिन शिवभक्तों की भारी भीड़ के साथ गुज़रा। भक्तों द्वारा बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती को जलाभिषेक करने का सिलसिला दिनभर चलता रहा, जिससे मंदिर परिसर “बोल बम” के जयकारों से गूंज उठा। मेले की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे मेला कमेटी अध्यक्ष व सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, पंसस विमल शर्मा, और युवा नेता गोपाल चौधरी ने बताया कि भक्तों की सेवा और सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। गर्भगृह में पर्याप्त रोशनी और सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मेले में लकड़ी, लोहे और पत्थर के बने सामानों की […]

Noimg

वार्षिक आम सभा की बैठक आहूत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, नारायणपुर की वार्षिक आम सभा की बैठक शुक्रवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित हुई. वार्षिक आम सभा की बैठक के पूर्व प्रथम सत्र का उद्घाटन जीविका के डीपीएम सुनिर्मल गरेन, बीडीओ खुशबू कुमारी, बीपीएम बी.एन विहंगम, ब्लॉक मेंटर शाकिर हुसैन, जीविका के संचार प्रबंधक विकास कुमार राव, स्वास्थ्य और पोषण प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता, सफलता जीविका महिला संकुल संघ की अध्यक्ष सविता देवी, सचिव बबीता देवी, कोषाध्यक्ष मरजीना खातून ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंच संचालन सीसी नीतू कुमारी ने किया.बीडीओ खुशबू कुमारी ने कहा कि जीविका वर्तमान समय में घर – घर तक अपनी पहुंच रखती है. जीविका दीदी का आम लोगों के साथ सीधा […]

Noimg

दर्जनों विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस जाने से पठन-पाठन प्रभावित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : बैकठपुर दुधैला व शहजादपुर पंचायत अंतर्गत दर्जनों विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस जाने से पठन-पाठन प्रभावित हुई. कई घरों में पानी घुस गया है . जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई सरकारी संस्थान में भी पानी घुस गया है. जिससे सरकारी विद्यालय के प्राथमिक व मीडिल स्कूलों में पानी आ जाने के कारण शुक्रवार को होनेवाली अर्धवार्षिक परीक्षा नही हो सकी.उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुधैला व इसी में टैग मध्य विद्यालय बैकठपुर , मध्य विद्यालय अठगामा इसी विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय कोदराभित्ता भी टैग है. मध्य विद्यालय दुधैला टू , मध्य विद्यालय चहौद्दी दियारा, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर, प्राथमिक विद्यालय कसमाबाद और शहजादपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर, मध्य विद्यालय अमरी- विशनपुर , प्राथमिक […]

Noimg

स्वच्छता ही सेवा के तहत क्षेत्र में दो अक्टूबर तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड परिसर में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत क्षेत्र में दो अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.जिसको लेकर प्रखंड परिसर में बीडीओ खुशबू कुमारी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रखंड समन्वयक अमित कुमार, नगरपारा पूरब के पर्यवेक्षक भरत कुमार, जयपुर चूहर पूरब के पर्यवेक्षक निलेश कुमार, नगरपारा उत्तर के पर्यवेक्षक मुकेश कुमार गुप्ता,जयपुर चूहर पश्चिम के पर्यवेक्षक सिकंदर कुमार,रायपुर के पर्यवेक्षक रामचंद्र शर्मा, स्वच्छता कर्मी के साथ साथ सफाई अभियान चलाया. बीडीओ खुशबू कुमारी ने स्वच्छता के नियमों का पालन करने पर बल दिया .उन्होंने कहा कि आने वाले पर्व और त्योहार को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष अभियान भी चलाया जाएगा. स्वच्छता ग्रही कृष्णा कुमार यादव ने बताया […]

Noimg

गोलीबारी कांड के आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : भवानीपुर पुलिस ने बीते 14 सितंबर को बलाहा बिजली ग्रिड के पास आपसी विवाद में हुई गोलीबारी कांड के आरोपित बलाहा के अंगराज यादव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों मधुरापुर गांव के स्व कोको यादव का पुत्र कुंदन यादव उर्फ सत्यम कुमार ने गोली चलाकर जख्मी कर जान से मारने की कोशिश करने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर बलाहा के अंगराज समेत अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराया था. DESK 04 B

Noimg

नवगछिया भाजपा नेताओं ने श्रम संसाधन मंत्री से मुलाकात कर बाढ़ राहत कार्य की मांग की ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री और भागलपुर के प्रभारी मंत्री से शुक्रवार को नवगछिया भाजपा जिला महामंत्री मुकेश राणा और भागलपुर जिला उपाध्यक्ष रौशन सिंह ने भागलपुर परिसदन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर, सैदपुर और अन्य गांवों में बाढ़ की गंभीर स्थिति पर चर्चा की, जो गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण दोबारा बाढ़ग्रस्त हो गए हैं। भाजपा नेताओं ने प्रभारी मंत्री से जल्द से जल्द बाढ़ राहत कार्य शुरू कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लोग भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और उन्हें राहत की सख्त जरूरत है। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि गंगा नदी में हो रहे जलस्तर वृद्धि से उत्पन्न बाढ़ […]

Noimg

फर्जीवाड़ा : नाम में उर्फ़ लगाकर कर दिया जमीन की रजिस्ट्री, सीओ नें आपत्ति के बाद भी कर दिया म्यूटेशन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

ख़रीक अंचलाधिकारी की लापरवाही आई सामने नवगछिया एसडीओ ने कहा, मामले की जांच कर दोषियों पर होगी कार्रवाई नवगछिया। परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत साहू परबत्ता निवासी पीयूष कुमार साहू, पिता जयप्रकाश साहू ने खरीक अंचल कार्यालय में राजस्व अधिकारियों की लापरवाही के कारण फर्जी तरीके से किए गए जमीन के दाखिल-खारिज को निरस्त करने के लिए आपत्ति दर्ज कराई है। इस संबंध में पीयूष कुमार साहू ने बिहार के राजस्व मंत्री, भागलपुर जिलाधिकारी, नवगछिया एसपी, एसडीओ, डीसीएलआर और खरीक सीओ को आवेदन देकर फर्जी तरीके से किए गए दाखिल-खारिज वाद संख्या 213/2024-25 को रद्द करने की गुहार लगाई है। पीयूष साहू ने बताया कि खरीक अंचल अंतर्गत मौजा दादपुर, जमाबंदी संख्या 80, खाता संख्या 81, खसरा संख्या 594, रकबा 0 […]

Noimg

नवगछिया स्टेशन पर आरपीएफ ने 40वें स्थापना दिवस पर यात्रियों के बीच बांटी मिठाइयां और पानी ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया। पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अंतर्गत नवगछिया स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 40वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ और आरपीएफ के संयुक्त तत्वाधान में यात्रियों के बीच मिठाइयां, बिस्कुट और पानी की बोतलें वितरित की गईं। इस मानवीय पहल की यात्रियों ने सराहना करते हुए आरपीएफ की प्रशंसा की। इस अवसर पर आरपीएफ के एसआई सुधाकर यादव, एएसआई रामलाल प्रसाद, एचसी एडीपी राय, सीटी विकास कुमार, सीटी अभिमन्यु कुमार सहित आरपीएफ परिवार के कई सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम में केंद्रीय रेलयात्री संघ से सुमित भगत, श्रीधर शर्मा, भोला शर्मा, सुधाकर यादव सहित अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए। DESK 04 B

Noimg

स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से मधुरापुर बाजार में जाम की समस्या गंभीर ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बाजार में अतिक्रमण का बोलबाला, सब्जी मंडी और मछली हाट सड़क पर लगने से यातायात बाधित नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधुरापुर बाजार में स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से प्रतिदिन जाम लग रहा है। क्षेत्र में चर्चा है कि प्रशासन की अनदेखी और मिलीभगत के चलते पूरा बाजार अतिक्रमण की चपेट में आ चुका है। वर्षों से अतिक्रमण की मार झेल रहे इस बाजार में आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके, स्थानीय थाना पुलिस और संबंधित अधिकारी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने इस ओर से आंखें मूंद ली हैं और शायद पुलिस ‘मोतियाबिंद’ का शिकार हो गई है। स्थानीय निवासियों […]