Month: September 2024

बिहपुर विधायक की सोशल मीडिया बयानबाजी पर राजद नें किया प्रेस कॉन्फ्रेंस ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। राजद ने गुरुवार को विधायक ई कुमार शैलेंद्र द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। वायरल वीडियो में विधायक ने कहा था, “हिंदू एक हो जाइए। हिंदू बटेगा तो कटेगा,” जिससे स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा जिला अध्यक्ष अमन आनंद ने कहा कि विधायक को जनता से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा राजद धरना प्रदर्शन और पुतला दहन करेगी। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में सभी धर्मों के लोग रहते हैं और यह पूछने का अधिकार नहीं है कि विधायक किस हिंदू की बात कर रहे हैं। अमन ने कहा, “बिहपुर विधानसभा में कभी भी हिंदू-मुसलमान की राजनीति नहीं हुई है। बीजेपी अपने आगामी चुनाव में हार […]

Noimg

गंगा में जलस्तर बढ़ने से शहजादपुर और बैकठपुर में बाढ़ की स्थिति, विद्यालयों में परीक्षा प्रभावित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर । प्रखंड क्षेत्र के शहजादपुर और बैकठपुर दुधैला पंचायत में गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से कई घरों और विद्यालयों में पानी घुस गया है। प्राथमिक विद्यालय अमरी में पानी प्रवेश कर गया है, जिसके चलते शुक्रवार को होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा में बाधा उत्पन्न हो रही है। शिक्षक ने बताया कि बच्चों की परीक्षा दूसरी मंजिल पर ली जाएगी। मध्य विद्यालय अमरी-विशनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेमानंद कुमार ने बताया कि गुरुवार को आयोजित परीक्षा में केवल 50 प्रतिशत बच्चे ही शामिल हो सके, क्योंकि विद्यालय के मुख्य द्वार तक पानी पहुंच गया है। रात तक पानी अंदर आने की संभावना है। राजकीय मध्य विद्यालय मिर्जापुर के शिक्षक तरूण कुमार ने कहा कि अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए विद्यालय बुधवार […]

Noimg

मड़वा गांव में भादो पूर्णिमा मेला: शिवभक्तों की उमड़ी भीड़, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के मड़वा गांव में स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में भादो पूर्णिमा के अवसर पर लगा मेला जोरों पर है। गुरुवार को शिवभक्तों ने बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती को जलाभिषेक किया, जिससे मंदिर परिसर “बोल बम” के जयकारों से गूंज उठा। शिवभक्त जलार्पण के बाद मेले का आनंद ले रहे हैं। मेला कमेटी के अध्यक्ष और सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, पंसस विमल शर्मा, और युवा नेता गोपाल चौधरी ने बताया कि मेले में शिवभक्तों की सेवा और सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। गर्भगृह में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मेले में लकड़ी, लोहे के सामान और पत्थर के सामान की दुकानें सजी हुई हैं, जहां लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु […]

Noimg

नारायणपुर बिजली सबग्रिड में रंगदारी की मांग: रात्रि प्रहरी पर हमला, दो गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिजली सबग्रिड नारायणपुर में कार्यरत बलाहा निवासी रात्रि प्रहरी रंजीत यादव के साथ रविवार रात गांव के तीन लोगों ने ग्रिड में घुसकर मारपीट की और रंगदारी की मांग की। रंजीत यादव ने इस घटना के संबंध में बलहा गांव के अंगराज यादव, पुष्पराज यादव, और शंकर यादव के खिलाफ भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई। भवानीपुर इंस्पेक्टर महेश कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस ने पुष्पराज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुष्पराज के खिलाफ भवानीपुर थाना में 7, नवगछिया थाना में 1, और पसराहा थाना में 2 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, भवानीपुर पुलिस ने दूसरे मामले में बीरबन्ना गांव निवासी जयहिंद यादव को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच […]

अंतर्राष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया । भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के तत्वाधान में जलज परियोजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस के अवसर पर इस्माइलपुर के नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत के दुर्गा हाट सूरज क्लेसेस में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जलज परियोजना के सहायक समन्वयक राहुल कुमार राज ने सर्पदंश के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि इस विषय पर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि यदि किसी को सांप काटता है, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। आज की मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की की है कि समय पर उपचार मिलने पर व्यक्ति को आसानी से बचाया जा सकता है। उन्होंने सर्पदंश के लिए उपयोग होने वाली एंटी स्नेक वेनम की जानकारी देते हुए बताया कि यह […]

Noimg

नवगछिया में स्मार्ट मीटर न लगाने पर बिजली काटी, उपभोक्ताओं में आक्रोश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। कोसी पार खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला कदवा में लगभग 200 घरों में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने के कारण बिजली विभाग ने बिजली काट दी। बिजली उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर में खामियों की बात करते हुए इसकी स्थापना का विरोध किया। इस दौरान एक बिजली मिस्त्री ने सुपरवाइजर से बात कराई, जिसने कहा कि यदि स्मार्ट मीटर नहीं लगवाए तो सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवा दी जाएगी। बिजली काटने से गांव में गर्मी के कारण लोग परेशान हो गए, जबकि घरों में बीमार मरीज, बुजुर्ग और बच्चे कराहते रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया, तो उनके फोन नहीं रिसीव किए […]

Noimg

नवगछिया में आरओबी निर्माण की धीमी गति पर बैठक, कार्य में तेजी लाने का निर्देश ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया। अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने पुल निर्माण के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ बैठक कर नवगछिया थाना चौक के पास चल रहे आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है, जिससे नवगछिया बाजार, थाना, अस्पताल और स्कूल जाने वाले लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में पूरा रास्ता किचड़मय हो जाता है, जिससे आवागमन में कठिनाई होती है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता से प्रत्येक सप्ताह कार्य की प्रगति रिपोर्ट देने और प्रतिदिन कार्य की अपडेट जानकारी देने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि अतिक्रमण के मामले में तेजी नहीं आई, तो […]

Noimg

नवगछिया में मारपीट के मामले में पीड़ित को मिल रही धमकियां ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरमारपीटDESK 04 B0

नवगछिया। खरीक थाना क्षेत्र के उस्मानपुर वार्ड संख्या 10 के निवासी जयप्रकाश यादव ने 12 सितंबर को नवगछिया थाना में मारपीट का केस दर्ज कराया है। इसके बाद से अभियुक्तगण जयप्रकाश को धमकी देने लगे हैं। आवेदन में जयप्रकाश ने बताया कि 11 सितंबर को उनके पुत्र राजा कुमार के साथ मोटरसाइकिल से नवगछिया कचहरी से घर लौटते समय बस स्टैंड पर महेंद्र यादव, अंकज यादव, मुन्नी यादव, लड्डू यादव और गोपाल यादव ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट की, जिसमें राजा कुमार आंशिक रूप से जख्मी हो गया। पीड़ित ने कहा कि केस दर्ज कराने के बाद से अभियुक्त लगातार उन्हें धमका रहे हैं, जिससे उनका परिवार डरा हुआ है। नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों […]

Noimg

झंडापुर थाना कांड: पीड़ित का एसपी से गुहार, न्याय की मांग ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरमारपीटDESK 04 B0

नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद निवासी चंदन कुमार मिश्र ने कांड संख्या 63/24 के अनुसंधानकर्ता द्वारा अभियुक्तों पर उचित कार्रवाई न करने के संबंध में नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा को आवेदन दिया है। आवेदन में चंदन ने आरोप लगाया है कि 15 सितंबर को दिलीप मिश्र और अन्य ने उनकी पत्नी गुंजन देवी और पुत्री रूपम कुमारी के साथ मारपीट की, जिससे उनकी पत्नी का सिर फट गया और पुत्री के शरीर पर कई चोटें आईं। चंदन ने बताया कि आरोपियों ने उनके कटहल, जामुन, बेल और पपीता के पेड़ भी काट दिए। थाने में केस दर्ज कराने की प्रक्रिया के दौरान, उन्हें आवेदन लिखने में मदद की गई, लेकिन सत्य घटनाओं का सही उल्लेख नहीं किया गया। […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का सम्मान समारोह आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: बाल भारती विद्यालय के चेतना सत्र में गुरुवार को म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित की गई थी, जिसमें कक्षा दसवीं के छात्रों ने भाग लिया था । आयोजन में जीएस न्यूज़ द्वारा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । प्रतियोगिता की शुरुआत छात्राओं की टीम से हुई, जिसमें राधिका भगत और जिया सिंह ने शीर्ष स्थानों के लिए जोरदार मुकाबला किया। अंत में, राधिका भगत ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि जिया सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया था ।इसके बाद, छात्र वर्ग के लिए भी म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया, जिसमें 50 छात्रों ने भाग लिया। इस रोमांचक खेल में […]