Month: September 2024

Noimg

बिहपुर में बारहवीं शरीफ के मौके पर 16 सितम्बर को जलसा का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर स्थित खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में हर साल की तरह इस वर्ष भी जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर 16 सितम्बर को बारहवीं शरीफ के मौके पर जलसा का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी और नायब सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने जानकारी दी कि इस पवित्र अवसर पर खानका परिसर में पैगम्बर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो बसलम के पवित्र ‘मुये मुबारक’ की आम लोगों को जियारत कराई जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन सुबह कुरान खानी से शुरू होगा, जिसके बाद नौ बजे से मिलाद शरीफ, जलसा, तकरीर और नात शरीफ का आयोजन होगा। DESK 04 B

Noimg

नवगछिया के शिक्षकों को राज्यस्तरीय सम्मान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के शिक्षकों को राज्यस्तरीय सम्मान नवगछिया के शिक्षकों को ‘द बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर (TBT)’ द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। पटना लॉ कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार विधानसभा परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, गणितज्ञ डॉक्टर के.सी. सिन्हा, और पूर्व डीन आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के डॉक्टर ज्ञान देवमणि त्रिपाठी द्वारा ऑनलाइन नवाचारी शिक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चार शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों में दिलीप कुमार रजक (मध्य विद्यालय रसीदपुर दियारा, नाथनगर), सत्यम कुमार (मध्य विद्यालय रसीदपुर दियारा, नाथनगर), हेमलता चौहान (फूलचंद मध्य विद्यालय, नवगछिया) और संगीता कुमारी (मध्य विद्यालय मलिकपुर दियारा, पीरपैंती) शामिल हैं। इनके नवाचारी शिक्षण के प्रयासों को सराहा गया और उन्हें इस विशेष सम्मान से नवाजा […]

Noimg

सधुआ चापर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का आवेदन स्वीकृत नहीं ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के सधुआ चापर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक भी लाभुक का आवेदन स्वीकृत नहीं हुआ है। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अन्नु भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि सधुआ चापर पंचायत में इस योजना के तहत 19 आवास आवंटित हैं, लेकिन अब तक किसी भी परिवार का आवेदन स्वीकृत नहीं हो सका है। वहीं, बैसी जहांगीरपुर पंचायत में 28 आवास आवंटित हैं, जिनमें से 10 लाभुकों का आवेदन स्वीकृत हो चुका है और शेष प्रक्रियाधीन हैं। सहोड़ा पंचायत में आठ आवास आवंटित हैं, जिनमें सभी स्वीकृत हो गए हैं। मदरौनी पंचायत में चार आवास आवंटित हैं, जिनमें से तीन स्वीकृत हो चुके हैं और एक अभी प्रक्रियाधीन है। इसके अलावा, रंगरा पंचायत […]

Noimg

ध्रुवगंज में हिंदी दिवस पर परिचर्चा, भजन व गोष्ठी का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के खरीक में ध्रुवगंज गांव में हिंदी दिवस के अवसर पर शिवशक्ति योगपीठ के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन धर्मानंद कुंवर के यहां किया गया। स्वामी आगमानंद की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम ने गांव में हिंदी भाषा, भक्ति और संगीत का अनूठा समागम प्रस्तुत किया। यह गांव में अपने आप में एक अभिनव प्रयोग था, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वामी आगमानंद ने अपने वक्तव्य में कहा कि जब भक्ति की प्रगाढ़ता होती है, तो कंठ अवरुद्ध हो जाता है और आंखों से आंसू अनायास बहने लगते हैं। उन्होंने कहा कि वह भजन श्रेष्ठ होता है, जो मनुष्य के दिल को छू जाता है और वाक्य वही श्रेष्ठ होता है, जो मनुष्य में उत्साह का […]

Noimg

राजद पार्टी का सिपाही हूँ पार्टी हमें टिकट देगी तो बिहपुर से चुनाव लड़ूंगा: संतोष कुमार तिवारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जो भी क्षेत्रीय समस्याए है उसको पहले दूर करूंगा नवगछिया। बिहपुर डाक बंगला परिसर में रविवार को जैन दर्शन अभियान के बाद पूर्व भारतीय सैनिक कारगील योद्धा सह समाजसेवी संतोष कुमार तिवारी के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया। इस मौके पर संतोष कुमार ने पत्रकारों से कहा कि मेरी पहली सोच बिहपुर विधानसभा का चहुमुखी विकास, यहां के युवकों को शिक्षा, रोजगार एवं बेहतर इलाज की व्यवस्था मुख्य प्राथमिकताओ में होगी। पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर की राजद पार्टी से आप चुनाव लड़ेंगे जिसपर उन्होंने कहा कि मैं राजद पार्टी का सिपाही हूँ साथ ही पूर्व भारतीय सैनिक हूं। मैं जो कहूंगा वह करूंगा क्योंकि सैनिक झूट नहीं बोलता है। अगर पार्टी हमें टिकट देती है तो निश्चित तौर […]

Noimg

गोलीबारी कांड मामले में प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 बिजली ग्रीड के पास शराब तस्करी व शराब लूट मामले में विवाद व गोलीबारी की घटना के बाद बर्चस्व की लड़ाई में मधुरापुर निवासी सत्यम कुमार उर्फ कुंदन यादव को गोली लगने से जख्मी हो गया था। घटना को लेकर मधुरापुर निवासी जख्मी कुंदन यादव ने बलाहा निवासी अंगराज यादव समेत चार अज्ञात के खिलाफ घात लगाकर गोली मारकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। आवेदन में बताया गया है की बलाहा से घर मधुरापुर जा रहे थे रास्ते में बिजली ग्रीड के पास अभिमन्यू यादव के पुत्र अंगराज यादव समेत चार अज्ञात के खिलाफ अचानक गोली मारकर घायल कर दिया। गले से सोने का चैन और अट्ठाईस हजार रूपए छिनतई का […]