Month: September 2024

Noimg

विद्युत विभाग ने विभाग से जुड़ी जन समस्या के समाधान के लिए लगाया कैंप ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड परिसर में शनिवार को विद्युत विभाग ने विभाग से जुड़ी जन समस्या के समाधान के लिए कैंप लगाया. कनीय अभियंता रवि राज ने बताया कि प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को इस तरह का कैंप लगाया जायेगा. जिसमें त्रुटिपूर्ण बिजली विपत्रीकरण, खराब मीटर बदलने , स्मार्ट मीटर व अन्य विद्युत से जुड़ी समस्या समाधान के लिए कैंप लगाया जा रहा है. मानव बल नरेश कुमार राय ने बताया कि भ्रमरपुर, मधुरापुर, बलाहा आदि जगहों से स्मार्ट मीटर में अधिक बिल आने की शिकायत का आवेदन मिला है. भ्रमरपुर के विनोद मिस्त्री ने बताया कि स्मार्ट मीटर से अधिक बिजली का बिल आ रहा है. जिससे समस्या हो रही है. DESK 04 B

Noimg

हिंदी अगर राजनीति के दांव–पेंच में न पड़ती तो आज वह राजभाषा बन चुकी होती : स्वामी आगमानंद जी महाराज | | GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

मदन अहल्या महाविद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस नवगछिया : हिंदी दिवस के अवसर पर मदन अहल्या महाविद्यालय, नवगछिया में हिंदी विभाग द्वारा ‘भारतीय अस्मिता और हिंदी’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगीत विभाग की अध्यक्षा और छात्राओं ने कुलगीत और स्वागत गायन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगोष्ठी का विधिवत आरंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।इस अवसर पर स्वगताध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के हर व्यक्ति और छात्र ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु बहुत परिश्रम किया है। वे सभी बधाई के पात्र हैं।अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह ने कहा कि प्राचीन भारत में अस्मिता की […]

Noimg

शांति समिति की बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : शनिवार को थाना बिहपुर परिषद ने बारहवीं शरीफ एवं विश्वकर्मा पूजा को लेकर दोनों संप्रदाय के लोग के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अगवाई थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने किया. निकलने वाले 12वीं शरीफ के मौके पर सभी जुलूस का विस्तार से जानकारी लिया गया और खासकर बाइक जुलूस के रूट चार्ट की भी जानकारी ली गई. मौके पर प्रखंड विकास अधिकारी सत्यनारायण पंडित अंचल अधिकारी लवकुश कुमार, ने कहा कि जुलुस शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ निकले और ताकि समाज में अच्छा पैगाम जाए.वहीं थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा कि जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध के साथ-साथ धार्मिक से जुड़ा हुआ आप गीत बजाएंगे अश्लील गाने बजाने पर कार्रवाई हो […]

Noimg

हिंदी दिवस मनाकर हिंदी पखवाड़ा की शुरुआत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में हिंदी दिवस मनाकर हिंदी पखवाड़ा की शुरुआत किया गया. प्रभारी प्राचार्य बी सी झा व हिंदी विभाग के प्रधान डॉ डी के सिंह ने सभी शिक्षको एवं बच्चों के सहयोग से हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया.28 सितंबर तक प्रतिदिन का विस्तृत कार्यक्रम रागिनी सिंह व एस के झा के नेतृत्व में आयोजित होना सुनिश्चित किया गया है. हिंदी पखवाड़ा के दौरान हिंदी श्रुतलेख प्रतियोगिता, हिंदी निबंध प्रतियोगिता, स्वलिखित प्रतियोगिता, हिंदी टंकण व कविता लेखन प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता प्रमुखता से होना हैं. विद्यालय के सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिक्षक- अभिभावक बैठक पी टी सी अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद व प्रभारी प्राचार्य बी सी झा […]

Noimg

एक करोड़ दो लाख 49 हजार रूपये की ऋण वसूली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

व्यवहार न्यायालय नवगछिया में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 450 मामलों का निष्पादन नवगछिया : व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 450 मामलों का निष्पादन किया गया. एक करोड़ दो लाख 49 हजार रूपये की ऋण वसूली हुई. एक करोड़ 75 लाख14 हजार 390 रूपये का समझौता हुआ. सुलहनीय अपराधिक मामले 187 निष्पादन किए गए. मोटर एक्ट के 10 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें एक करोड़ सात लाख 40 हजार रूपये का समझौता हुआ. आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निष्पादन के लिए पांच बेंच बनाये गये थे. प्रथम बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय दीपक कुमार, पैनल अधिवक्ता नंदलाल यादव कार्य कर रहे थे. . दूसरे बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वूतीय महेंश्चर […]

Noimg

सोनपुर मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 2,736 बिना टिकट यात्रियों से वसूले गए 12 लाख 43 हजार 925 रुपए ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बिना टिकट यात्रा एवं बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से सोनपुर मंडल द्वारा सघन टिकट चेकिंग अभियान लगातार जारी है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सही तरीके से यात्रा करने के लिए प्रेरित करना और रेल राजस्व की हानि को रोकना है। 13 सितंबर 2024 को सीनियर डीसीएम श्री रौशन कुमार की मॉनीटरिंग में मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मंडल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच की गई। इसके अलावा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी और नवगछिया सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी सघन […]

Noimg

रंगरा प्रखंड प्रमुख मोती यादव पर कार्यालय में घुसकर शस्त्र के साथ उदंडता का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा बीडीओ नें आवेदन देकर लगाया आरोप पुलिस ने घर से हथियार व गोली किया बरामद नवगछिया के रंगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्नु भारती के लिखित आवेदन के आधार पर प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि संजीव कुमार अपने तीन निजी गार्डों के साथ शस्त्रों से लैस होकर रंगरा प्रखंड कार्यालय में घुसकर बदतमीजी करने लगे और शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए विकास पदाधिकारी सहित कार्यालय के अन्य कर्मियों को धमकाने लगे। इस मामले में रंगरा थाना कांड सं0-84/24, दिनांक 13.09.24 को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। इनमें धारा 190/191 (1) (2) (3), 126(2), 115(2), 132, 352, 351, 3(5) BNS और आर्म्स एक्ट […]

Noimg

झंडापुर थाना क्षेत्र एनएच 31 पर तेज रफ्तार पिकअप 207 और बांस लदे मिनी ट्रैक्टर में आमने-सामने भीषण टक्कर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

ट्रैक्टर चालक की इलाज के दौरान मौत, एक जख्मी मायागंज भागलपुर रेफर दोनो वाहन जप्त नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झंडापुर एनएच 31 पर टीवीएस शोरूम के समीप शनिवार अहले सुबह करीब 5 बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन और बांस लदे मिनी ट्रैक्टर में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मिनी ट्रैक्टर पर सवार वृद्ध चालक समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची झंडापुर थाना पुलिस ने दोनो घायलो को उठाकर अविलंब बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान वृद्ध ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर मालिक गंभीर रूप से जख्मी हुए है। मृतक कटिहार जिला के कुर्सेला थाना क्षेत्र के मलिनिया गांव वार्ड संख्या 4 […]

Noimg

बिहपुर खानका में जश्न ए ईद-मिलादुन्नबी पर जलसा 16 सितंबर को | | GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर स्थित खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में बारहवीं शरीफ के मौके पर हर साल की तरह जश्न ए ईद-मिलादुन्नबी पर जलसा का आयोजन 16 सितंबर को हो रहा है। इसकी सारी तैयारी पुरी कर ली गई है। खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायब सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने बताया कि 12वीं शरीफ के मौके खानका परिसर में पैगंबर मो मुस्तफा सल्लाहो बसलम के पवित्र मुये मुबारक की जियारत आम लोगों को करायी जायेगी। सुबह मे कुरानखानी, सुबह 9 बजे मिलाद शरीफ, जलसा, तकरीर व नात शरीफ का आयोजन होगा। DESK 04 B

Noimg

नवगछिया में शराबबंदी की खुल रही पोल : ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

शराब माफिया द्वारा ट्रेन से फेंकी गई शराब की बोतलें लूटने के दो दिन बाद हुए विवाद में युवक को मारी ग़ोली, मायागंज भागलपुर रेफर नवगछिया। एक ओर जहां नीतीश सरकार बिहार में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर कड़े कानून लागू किया है। वही दूसरी ओर नवगछिया पुलिस जिला में शराब को लेकर घटित हो रहे बड़े आपराधिक घटनाएं यहां शराबबंदी की पोल खोल रही है। ताजा मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली सबग्रीड के समीप एनएच 31 पर शनिवार सुबह करीब 9 बजे भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी सत्यम कुमार उर्फ कुंदन यादव को शराब माफियाओं द्वारा वर्चस्व की लड़ाई में गोली मार दिया गया। गोलीबारी की सुचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार दलबल के साथ […]