Month: September 2024

Noimg

भवानीपुर थाना द्वारा दो अलग अलग कांडों में की गई कुर्की जप्ती ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। न्यायालय मुख्य दंडाधिकारी बांका का जीआर नम्बर 1691/07 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के आलोक में कुर्की वारंटी भवानीपुर थाना क्षेत्र के चकरामी निवासी अजय कुमार झा पिता स्व शशिकांत झा के द्वारा फर्जी ड्राइवरी लाइंसेंस और रजिस्ट्रेशन बूक तैयार करने के आरोप में नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा के निर्देशन में भवानीपुर थाना द्वारा विधिवत कुर्की जप्ती की गई। वही दूसरी ओर न्यायालय दंडाधिकारी द्वितीय नवगछिया का एसटी नम्बर 181/02 के आलोक में कुर्की वारंटी भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी कपिलदेव यादव पिता स्व कौला यादव के विरुद्ध नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के निर्देशन में भवानीपुर पुलिस द्वारा विधिवत कुर्की जप्ती की कार्यवाई की गई। DESK 04 B

Noimg

सांसद अजय कुमार मंडल के प्रयास से झंडापुर में लगा ट्रांसफार्मर ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया। भागगलपुर सांसद अजय कुमार मंडल लोकसभा के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र भ्रमण एवं जनता की समस्याओं को सुनते हुए बिहपुर प्रखंड के झंडापुर निवासी गुलशन कुमार एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा बिजली की समस्या को लेकर आवेदन दिया गया जिसमें एनएच 31 पर लगे ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड होने के कारण झंडापुर में बिजली की आपूर्ति में समस्या होती थी। बिजली को लेकर बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। गुलशन कुमार एवं ग्रामीणों द्वारा सांसद को एक लिखित आवेदन दिया गया। सांसद अजय कुमार मंडल ने आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल नवगछिया को पत्र लिख कर ट्रांसफार्मर लगाने का आग्रह किया। सांसद का लेटर मिलते ही विद्युत प्रमंडल नवगछिया द्वारा झंडापुर में एक […]

Noimg

खरीक और बिहपुर के थानाध्यक्ष बने ‘एसएचओ ऑफ द मंथ’ ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

एसपी ने बिहपुर थाना में आयोजित की मासिक अपराध गोष्ठी, अगस्त 2024 नवगछिया। पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा ने गुरुवार देर शाम बिहपुर थाना परिसर में अगस्त 2024 की मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की। इस गोष्ठी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया ओमप्रकाश, अंचल निरीक्षक बिहपुर व नवगछिया, सभी थानाध्यक्ष और कार्यालय के शाखा प्रभारी उपस्थित थे। बैठक में कांड, वारंट, कुर्की, भूमि विवाद और अन्य मामलों पर चर्चा हुई। साथ ही, दप्रस की धारा 109, 110, सीसीए 3, सीसीए 12 के तहत की गई कार्रवाई पर भी चर्चा की गई। एसपी ने ‘नो योर पुलिस, नो योर पीपल’ अभियान के तहत की गई प्रगति की समीक्षा की। अन्य विषयों में फरारी, गुंडा, ई-डोसियर, शराब और आग्नेयास्त्रों की बरामदगी, लंबित कांडों […]

Noimg

20 एवं 21 सितंबर को लगेगा प्रमंडल स्तरीय नियोजन मेला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। उप निदेशक (नियोजन) भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग, मिशन निदेशक बिहार कौशल विकास मिशन बिहार पटना के तत्वावधान में 20 एवं 21 सितंबर 2024 को सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन मेला 2024 का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लगभग 30 से ज्यादा कंपनियों के द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। 18 को होगी दिशा की बैठक भागलपुर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में 18 सितंबर 2024 को पूर्वाह्न 11:30 बजे से समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आयोजित है। DESK 04 B

Noimg

पियक्कड़ ने नाश्ता दुकान में घुसकर किया हंगामा, तोड़फोड़ ||GS NEWS

नगर परिषदनारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

दुकानदार एवं ग्राहक के साथ किया मारपीट बाजार के दुकानदारों ने युवक को पकड़कर डायल 112 पुलिस को सौंपा भवानीपुर पुलिस जांच में जुटी नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर बाजार में शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे स्थानीय एक युवक ने नशे की हालत में नाश्ता दुकान में घुसकर जमकर हंगामा व तोड़फोड़ किया साथ ही दुकानदार व अन्य के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार उपेंद्र साह ने भवानीपुर थाना में पियक्कड़ के विरुद्ध आवेदन देकर कानूनी कार्यवाई की मांग की है। आवेंदन में लिखा है कि दुकान पर बैठकर शब्जी बना रहे थे तभी मधुरापुर वार्ड संख्या 8 निवासी मो शमशाद पिता मो ताहिर नशे में धुत होकर जबरन दुकान में घुसते […]

Noimg

धनौरा ग्राम कचहरी परिसर में मानवाधिकार संगठन की आयोजित हुई जन जागरूकता शिविर ||GS NEWS

बिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर संपूर्ण भारतवर्ष में विगत 5 वर्षों से राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत अनवरत गरीब लाचार व असहाय लोगों की निस्वार्थ सहायता करती रही है।खास कर बिहार में इन दिनों प्रत्येक जिले में इस संगठन से जुड़े तमाम पदाधिकारी मानवाधिकार की रक्षा हेतु तत्पर दिख रहे हैं।इसी बाबत आज जिले के कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र के धनौरा ग्राम कचहरी परिसर में मानवाधिकार संगठन की भागलपुर इकाई द्वारा जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक निवराज आलम जी रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में इस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह महासचिव राष्ट्रीय सलाहकार समिति सुमित कुमार, मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति कुमार,प्रदेश सचिव रोजगार प्रकोष्ठ विकास कुमार तथा आर टी आई प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संजीव कुमार […]

Noimg

मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को होमगार्ड के जवान ने खदेड़ कर पकड़ा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में होमगार्ड के एक जवान ने साहस दिखाते हुए मोबाइल चोर को पकड़ लिया। घटना तब हुई जब एक छात्रा स्टेशन पर उतरी और एक चोर ने उसका मोबाइल छीन लिया। छात्रा चिल्लाते हुए चोर के पीछे भाग रही थी, तभी दवाई पट्टी पर तैनात होमगार्ड जवान ने यह देखा और तुरंत चोर का पीछा किया। जवान ने रामसर चौक पर चोर को धर दबोचा और उसे कोतवाली थाना में सुपुर्द कर दिया। पीड़ित छात्रा को भी थाना में लिखित आवेदन देने के लिए कहा गया है। जवान की इस तत्परता से एक मोबाइल चोर को पकड़ने में सफलता मिली है, और छात्रा को उसका फोन वापस मिलने की उम्मीद है। DESK 04 B

Noimg

स्कूली बच्चों का ईंट ढुलाई और छत के खतरनाक छज्जे की सफाई करते वीडियो वायरल, डीईओ ने कहा – होगी जांच ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के नाथनगर प्रखंड के निस्फ अम्बे पंचायत के एक सरकारी स्कूल का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूली बच्चों को ईंटें ढोते और छत के खतरनाक छज्जे की सफाई करते देखा जा सकता है। यह वीडियो मध्य विद्यालय गनौरा बाधरपुर का बताया जा रहा है। हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि कात्यायन भारत न्यूज द्वारा नहीं की गई है। भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राजकुमार शर्मा ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है। नाथनगर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी वायरल वीडियो की जांच करने की बात कही है। वीडियो में दिखाया गया है कि अगर बच्चों से ईंटें ढुलवाई जा रही हैं और वे खतरनाक छज्जे की […]

Noimg

नीतीश की आत्महत्या कर लेंगे लेकिन लालू से समझौता नहीं करेंगे – गोपाल मंडल ||GS NEWS

गोपालपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

शराबबंदी पर कोई विचार नहीं होगा, बढ़िया माहौल है – गोपाल मंडल भागलपुर : गोपालपुर से जदयू विधायक और राज्य मंत्री गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद के साथ फिर से गठबंधन करने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। गोपाल मंडल ने स्पष्ट रूप से कहा कि नीतीश कुमार आत्महत्या कर लेंगे लेकिन लालू प्रसाद यादव के साथ समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “लालू जी से मिलना अलग बात है, हम भी मिलते हैं, पहले भी मिलते थे, लेकिन इसका मतलब गठबंधन नहीं होता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने फैसले पर अडिग हैं और वह पलटेंगे नहीं।” बिहार में शराबबंदी को लेकर गोपाल मंडल ने कहा कि बड़े लोग पुलिस को मिलाकर चलते हैं, इसलिए वे नहीं फंसते, […]

Noimg

भागलपुर से खुलने वाली वंदे भारत ट्रेन का हुआ ट्रायल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जंक्शन, जो मालदा डिवीजन में रेलवे के लिए सबसे अधिक राजस्व उत्पन्न करने वाला स्टेशन है, को प्रधानमंत्री और रेल मंत्री द्वारा एक बड़ी सौगात दी गई है। इस जंक्शन से हावड़ा तक पहली बार वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसे 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे पहले, आज वंदे भारत ट्रेन का कोच भागलपुर जंक्शन पहुंचा, जहां इसका ट्रायल किया गया। ट्रायल के दौरान डीआरएम मनीष कुमार के नेतृत्व में रेलवे अधिकारियों ने भागलपुर रेलवे जंक्शन से रामपुरहाट जंक्शन के बीच इस ट्रेन का सफल ट्रायल किया। भागलपुर के लोग इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बने, जहां चमचमाते वंदे भारत ट्रेन के कोच को देखकर उनकी […]