Month: September 2024

Noimg

मादक पदार्थ तस्कर इजहार आलम के घर छापेमारी: भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: तातारपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के शहादत हुसैन लेन में एक बड़े ऑपरेशन के दौरान छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध नशीली दवाएं, इंजेक्शन, एक देसी कट्टा, एयर गन और 27 हजार रुपये बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में इजहार आलम और उनकी पत्नी रोशनी शामिल हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह दंपति मादक पदार्थ की बिक्री में सक्रिय रूप से संलिप्त हैं। तातारपुर थाना की SHO रीता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इजहार आलम के घर पर छापेमारी की, जहां से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं मिलीं। गिरफ्तार दंपति से पूछताछ में पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि ये नशीली दवाएं कहां […]

Noimg

भागलपुर में राज्य स्तरीय अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल: बिहार एकलव्य ने भागलपुर को हराया ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: सैंडीस कंपाउंड में खेल विभाग बिहार, राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बिहार एकलव्य ने भागलपुर को 2-1 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। बिहार एकलव्य की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर 11, भारत कुमार ने और दूसरा गोल जर्सी नंबर 10, रितेश कुमार ने किया। भागलपुर के लिए एकमात्र गोल जर्सी नंबर 5, संदीप कुमार ने किया। फाइनल मैच का मैन ऑफ़ द मैच बिहार एकलव्य के वाहिद खान चुने गए। पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले बिहार एकलव्य के वाजिद खान को बेस्ट स्कोरर का खिताब मिला, जिन्होंने कुल 12 गोल किए। बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड नवरत्न कुमार को […]

Noimg

पुलिस उप महानिरीक्षक के पास सैनिक ने थानाध्यक्ष पर लगाया घूस मांगने का आरोप ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: एक सैनिक ने भागलपुर रेंज के डीआईजी विवेकानंद के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए धनकुंड थाना के थानाध्यक्ष पर घूस मांगने का आरोप लगाया है। यह मामला बांका जिला के धनकुंड थाना क्षेत्र के बबुरा गांव से जुड़ा हुआ है। मोहम्मद अशफाक आलम, जो वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत हैं, ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने उन्हें झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की और घूस मांगी। उन्होंने डीआईजी को लिखित आवेदन के साथ पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी संलग्न की है। मोहम्मद अशफाक ने यह भी बताया कि उनके दो भाई भी भारतीय सेना में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। DESK 04 B

Noimg

तीन गोल्ड मेडल बिहार के नाम करने वाली देश की सबसे तेज तैराक पहुंची भागलपुर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: अंतर्राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में अमेरिका और दुबई में देश का नाम बढ़ाने वाली माही स्वेत राज हाल ही में कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीतकर बिहार लौट आईं। अपने परिवार के साथ बाबा बुढ़ानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया। माही स्वेत राज का भागलपुर नानी घर है, और उन्होंने अपना बचपन यहीं बिताया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैराकी में उनकी सफलता के चलते उन्हें ब्रॉन्ज मेडल भी मिल चुका है। अब माही एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लाने की तैयारी में जुटी हैं। उनके इस प्रयास से बिहार का नाम और भी रोशन होने की उम्मीद है। DESK 04 B

Noimg

नवगछिया के बाल भारती व बाल भारती विद्यालय में कल 30 सितंबर से शुरू होगा क्रिएटिव टैलेंट हंट 2 ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बाल भारती विद्यालय में निखिल चिरनियाँ तो वहीं बाल भारती पोस्ट ऑफीस रोड में मिथुन कुमार करेंगें रजिस्ट्रेशन नवगछिया: नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों की खोज के लिए जीएस न्यूज द्वारा “क्रिएटिव टैलेंट हंट 2” प्रतियोगिता का तीसरा अंक 30 सितंबर से बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है। इस संबंध में बाल भारती विद्यालय के कोऑर्डिनेटर शिक्षक निखिल चिरानिया ने बताया कि प्रतियोगिता में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी शामिल होगी। रजिस्ट्रेशन सोमवार से विद्यालय के कार्यालय में प्रारंभ होगा, और इसका शुल्क ₹200 है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यालय के प्रतिभावान बच्चे अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। […]

Noimg

गोसाईं गाँव के लाल शिक्षक अमरनाथ झा सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रोटरी क्लब भागलपुर ने 10 शिक्षकों को “नेशन बिल्डर अवार्ड 2024” से किया सम्मानित नवगछिया : रोटरी क्लब भागलपुर ने जिले के 10 शिक्षकों और शिक्षिकाओं को “नेशन बिल्डर अवार्ड 2024” से सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह शहर के प्रसिद्ध निहार होटल में एक सादे कार्यक्रम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर गोसाई गांव के शिक्षक अमरनाथ झा, जिन्हें ‘बमबम’ के नाम से जाना जाता है, ने सबसे पहले “नेशन बिल्डर अवार्ड 2024” प्राप्त किया। झा को शिक्षण कार्य में उत्कृष्टता के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिसमें “पंचायत रत्न पुरस्कार” और “जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान 2023” शामिल हैं। वह भागलपुर के प्रतिष्ठित श्री राम कृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय में पदस्थापित हैं। श्री झा ने विद्यालय […]

Noimg

हत्याकांड के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। 13 अप्रैल 2024 को भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा विक्कल कुमार उर्फ किशोर सिंह पिता ब्रहम्मदेव सिंह को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। परीजन के लिखित आवेंदन के आधार पर भवानीपुर थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया था। उक्त कांड के उद्भेदन हेतु गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त दो अभियूक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वही अन्य अभियूक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी थी। वही पुलिसिया दवाब में आकर 27 सितंबर को मंडल टोला नगरपारा निवासी अविनाश मंडल पिता विजो मंडल ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। DESK 04 B

Noimg

ठनका से चौबीस वर्षीय युवक की मौत, घर मे मचा कोहराम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के हरियो वार्ड संख्या 10 निवासी राम विलास उर्फ विलास सिंह के 24 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई। हरियो पंचायत के सरपंच राजकिशोर राजपाल ने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे जोरदार बारिश के बीच मरवा ढाला मछगठा के समीप सौरव अपना मवेशी चरा रहा था। तभी ठनका की चपेट में आ गया। मौके पर ही वह मृत हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। चीख पुकार शुरू हो गई। मृतक […]

Noimg

बिहार राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन के सेमीफाइनल में ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। रोहतक (हरियाणा) में खेली जा रही 43वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार ने महाराष्ट्र को 35-29, 35-32 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के हवाले से राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार का भिड़ंत आंध्रप्रदेश से होगा। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार की ओर से सौरव, गौरव, ललन, नैतिक व अंशु ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। जबकि बालिका वर्ग में बिहार को संघर्ष के बाद केरल से 31-35, 35-29, 35-32 से हार का सामना करना पड़ा। DESK 04 B