Month: September 2024

Noimg

नशे के कारोबार एवं नशे के सेवन करने वालों के खिलाफ वार्ड 50 के पार्षद ने खोला मोर्चा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में फैल रही नशाखोरी और उससे जुड़ी कुरीतियों को जड़ से मिटाना आज के समय की एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। हाल ही में भागलपुर के वार्ड नंबर 51 में नशाखोरी को लेकर हुए जानलेवा हमले ने पूरे शहर को झकझोर दिया। इस हमले के पीछे ब्राउन शुगर जैसे घातक नशे का कारोबार और वर्चस्व की लड़ाई सामने आई। इशाकचक, बबरगंज, मधुसुदनपुर, और तातारपुर जैसे इलाकों में कई ऐसे मामले दर्ज हैं, जिनमें अच्छे घरों के बच्चे इस जानलेवा नशे के कारोबार में पकड़े गए हैं। भागलपुर के कई इलाकों में नशे की आदत ने स्थानीय निवासियों का जीवन दूभर कर दिया है। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए भागलपुर नगर निगम के पार्षदों ने एसएसपी आनंद […]

Noimg

रंगरा चौक प्रखंड में सर्वे को लेकर जनप्रतिनिधियों की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड मुख्यालय में सर्वेक्षण के मुद्दे पर बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से सर्वे के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिनके पास संबंधित दस्तावेज हैं, वे उन्हें प्रपत्र 2 और प्रपत्र 3 के साथ संलग्न कर जमा करें, साथ ही अपनी स्वयं की बनाई हुई वंशावली भी दें। सर्वे से जुड़े जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सवालों का बंदोबस्त पदाधिकारी ने विस्तार से उत्तर दिया और सभी को सर्वे प्रक्रिया में सहयोग करने का आग्रह किया। बैठक में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कुंदन कुमार, नोडल पदाधिकारी रमन कुमार, राजस्व अधिकारी निभा कुमारी, सीओ आशीष कुमार, […]

Noimg

ग्यारवीं और बारहवीं के छात्रों को बांटा गया शिक्षा किट ||GS NEWS GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: बिहार सरकार बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसमें छोटे से लेकर बड़े छात्रों को मुफ्त शिक्षा, पोशाक, साइकिल, किताबें, और भोजन जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके साथ ही उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। इसी क्रम में, नाथनगर प्रखंड स्थित नूरपुर इंटर स्कूल में ग्यारवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को बिहार सरकार द्वारा शिक्षा किट का वितरण किया गया। स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि सरकार की इस योजना के तहत छात्रों को पढ़ाई सामग्री किट उपलब्ध कराई जा रही है। फिलहाल 64 किट प्राप्त हुए हैं, जिन्हें वितरित किया जा रहा है। […]

Noimg

हिंदी हमारी राष्ट्रीय अस्मिता का आधार, इसे सशक्त बनाना हम सबकी जिम्मेदारी: प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: हिंदी दिवस के सम्बंध में नवगछिया नगर के सभापति प्रतिनिधि एवं गोपालपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने हिंदी के महत्व पर जोर देते हुए एक विशेष संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि हिंदी न केवल हमारी मातृभाषा है, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक एकता का आधार भी है। उन्होंने कहा कि हिंदी को सशक्त और समृद्ध बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है, और इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने कहा कि भारत जैसे विविधता वाले देश में हिंदी ने एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम किया है, जिसने अलग-अलग भाषाओं और संस्कृतियों के बीच सेतु का कार्य किया है। उन्होंने हिंदी […]

Noimg

सिंहपुर पूरब ग्राम पंचायत में चलाया गया स्वच्छता अभियान | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : सिंहपुर पूरब ग्राम पंचायत में गुरूवार को मुखिया शांति देवी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया. लोहिया स्वच्छता अभियान के मानव बल , जनप्रतिनिधि व अन्य सामाजिक लोगों के सहयोग से वार्ड वार स्वच्छता अभियान चलाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है . जानकारी देते हुए उप मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार साह ने बताया कि सघन आबादी वाले मधुरापुर बाजार सहित अन्य स्थानों पर स्वच्छता अभियान संबंधी कार्यक्रम चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है . इस दौरान उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, उप मुखिया किरण कुमारी , वार्ड सदस्य सुनीता देवी, मुकेश कुमार शर्मा , अमोद यादव, अरूण रविदास , मो गुलजार अली , इंसान अली संजय भगत सहित अन्य […]

Noimg

मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में आगामी हिंदी दिवस पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारियों की समीक्षा के लिए हिंदी विभाग में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार सिंह ने की। बैठक में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराधा देवी, सहायक आचार्य डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह, धर्मेन्द्र दास, अनिल मंडल, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. रीना चंद, डॉ. अनिता गुप्ता, डॉ. अंजू कुमारी, डॉ. सुमन कुमार, डॉ. राहुल कुमार, निशांत कुमार, डॉ. उदिता यादव और डॉ. निकिता जायसवाल सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान आयोजन स्थल की साज-सज्जा, अल्पाहार और भोजन की उचित व्यवस्था के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। इस राष्ट्रीय सेमिनार में विभिन्न ख्यातिलब्ध विद्वान वक्ता […]

Noimg

अनियंत्रित टोटो पलटने से मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की छात्रा घायल | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के थाना चौक के पास एक अनियंत्रित टोटो पलटने से टोटो पर सवार मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की छात्रा घायल हो गयी है. मकनपुर चौक से बाजार जाने वाली सड़क से छात्रा महिला महाविद्यालय कॉलेज परिसर के पास टोटो पर बैठी और वह नवगछिया बाजार जाती, इस दौरान टोटो थाना चौक हनुमान मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलटने से घायल हो गयी. घायल छात्र आरती कुमारी खरीक थाना क्षेत्र के भवनपुरा की है. स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा को इलाज के लिए नवगछिया के अनुमंडल अस्पताल ले गये. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज किया. घायल छात्रा ने बताया कि टोटो नाबालिग युवक चला रहा था, जिससे दुर्घटना हुई. DESK 04 B

Noimg

सुमन हत्याकांड के आरोपित दे रहे धमकी, मृतक के परिजनों ने डीआइजी से लगाई न्याय की गुहार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के परवत्ता सुमन हत्याकांड के आरोपित मृतक के परिजनों को लगातार धमका रहे हैं, जिससे परिजन भय के साये में जी रहे हैं। परिजन अरुण मंडल ने भागलपुर डीआइजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन के अनुसार, 22 जुलाई को अरुण मंडल के पुत्र सुमन कुमार को साजिश के तहत ले जाकर हत्या कर दी गई थी। सुमन रात में लवकुश कुमार के साथ निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। जब सुबह लवकुश से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसने सुमन को छोटी परवत्ता में उतार दिया था और वह खुद घर लौट आया। परिजनों ने सुमन की तलाश शुरू की, और 24 जुलाई को पता चला कि महादेव धोरेया दियारा में एक […]

Noimg

सीएचसी में नवजात की मौत पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने दर्ज कराई प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में नवजात शिशु की मौत के मामले में परिजनों ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। मृतक बच्चे की मौसी छोटी खातुन के भाई मु. सज्जाद ने यह आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार, 11 सितंबर को दोपहर 2:40 बजे मु. सज्जाद की बहन छोटी खातुन ने रंगरा सीएचसी में बच्चे को जन्म दिया था। नवजात शिशु की तबीयत खराब थी और उसे तुरंत ऑक्सीजन की जरूरत थी। हालांकि, जब शिशु को ऑक्सीजन लगाया गया, तो अचानक ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित हो गई। मु. सज्जाद का आरोप है कि उस वक्त सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात गार्ड अरुण […]

Noimg

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा मिल्की एवं झंडापुर थाना द्वारा संयुक्त रूप से चलाया ऋण वसूली अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। झंडापुर, औलियाबाद, मरवा तथा दयालपुर मे ऋण वसूली सह दायर वाद निपटारा अभियान चलाया गया। मौके पर शाखा प्रबंधक आजाद अली ने बताया कि आगामी 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत बैंक के बकायेदारों के लिए सुनहरा अवसर है। लोक अदालत में जो भी व्यक्ति पुराने कर्ज जो एनपीए हो चुका है, उससे मुक्ति चाहते हैं वे अपने शाखा से संपर्क कर अधिक से अधिक छूट का लाभ लेकर समझौता करा सकते हैं। सहायक प्रबंधक सह रिकवरी अधिकारी अमित सिंह ने कहा कि बैंक द्वारा ऋणियों को नोटिस भेजकर भी जानकारी दी गई है। वैसे ऋणधारी जिनपर सर्टिफिकेट ऑफिसर द्वारा वाद दायर किया गया है उनके लिए भी काफी सुनहरा अवसर है। वे भी इस लोक अदालत में ऋण […]