Month: September 2024

Noimg

नवगछिया में महिला क्रिकेट को मिलेगा नया मंच, नवंबर-दिसंबर में होगा फ्रेंडली टूर्नामेंट: खेल संघ अध्यक्ष रामदेव यादव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि नवगछिया में क्रिकेट का जुनून अब भी बना हुआ है और यहां की बेटियां लगातार इस खेल में अपना लोहा मनवा रही हैं। हालांकि, क्षेत्र में उचित स्टेडियम या मैदान की कमी के कारण लड़कियों को प्रैक्टिस का मौका नहीं मिल पा रहा है, जिससे ग्रामीण इलाकों की लड़कियां क्रिकेट से नहीं जुड़ पा रही हैं। साथ ही, कॉलेजों में भी लड़कियों के लिए क्रिकेट को लेकर कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि इन चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, नवगछिया में नवंबर-दिसंबर के महीने में एक महिला फ्रेंडली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का मकसद ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की प्रतिभावान […]

Noimg

रंगरा चौक में पंचायतीराज अधिनियम 2006 पर तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड सभागार में पंचायतीराज विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। सोमवार से बुधवार तक चले इस प्रशिक्षण के पहले दिन उपमुखिया, दो पंचायतों के वार्ड सदस्य और पंचायत समिति के सदस्य शामिल हुए। दूसरे दिन चार पंचायतों और तीसरे दिन चार वार्ड सदस्यों को बिहार पंचायतीराज अधिनियम 2006 के संशोधन और संबंधित नियमावली पर रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम का समापन बीडीओ अन्नू भारती ने किया। प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी सतीश कुमार तिवारी ने जनप्रतिनिधियों को नियम संशोधन की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पंचायत सचिव रामविलास रविदास, अमर राज, दीपक कुमार, प्रिंस कुमार, कुणाल कुमार, मोहन पोद्दार और अलख झा उपस्थित थे। DESK 04 B

Noimg

मधुरापुर बाजार में गणेश पूजा पंडाल की प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : मधुरापुर बाजार में गणेश पूजा पंडालों की राधा-कृष्ण और भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का बुधवार की रात मधुरापुर गंगा जहाज घाट में धूमधाम से विसर्जन किया गया। शिवाजी चौक के मछली हटिया और सब्जी मंडी के बापू द्वार चौक पर स्थापित गणेश पूजा पंडालों की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए जुलूस के साथ ले जाई गईं। इससे पूर्व बापू द्वार चौक की प्रतिमा को शिवाजी चौक तक लाया गया। मधुरापुर में बुंदा-बुंदी बारिश के बीच सड़क किनारे दोनों ओर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ अक्षत और पुष्प अर्पित कर प्रतिमा को विदाई दे रहे थे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने प्रतिमा की आरती उतारकर शंखनाद किया। युवा वर्ग ने टोली बनाकर […]

Noimg

झंडापुर, औलियाबाद, मड़वा और दयालपुर में ऋण वसूली अभियान, बकायेदारों के लिए सुनहरा अवसर ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : बुधवार को झंडापुर, औलियाबाद, मड़वा और दयालपुर में बैंक द्वारा ऋण वसूली सह दायर वाद निपटारा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बकायेदारों को अपने पुराने कर्जों से छुटकारा पाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। शाखा प्रबंधक श्री आजाद अली ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत बकायेदारों के लिए एक बेहतरीन मौका है, जहां वे अपने एनपीए हो चुके कर्जों का निपटारा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में जो भी व्यक्ति अपने पुराने कर्ज से मुक्ति चाहते हैं, वे अपने संबंधित शाखा से संपर्क कर सकते हैं और अधिक से अधिक छूट का लाभ उठाकर समझौता कर सकते हैं। सहायक प्रबंधक सह रिकवरी अधिकारी श्री अमित सिंह ने बताया कि बैंक द्वारा […]

Noimg

मारपीट करने को लेकर दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औलियाबाद निवासी बाला देवी पति राजेश मिश्र ने झंडापुर थाना में मारपीट करने को लेकर आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा है कि 6 सितंबर की संध्या घर के पिछवाड़े में खड़ी थी तभी औलियाबाद निवासी सरस्वती देवी पति अभिषेक कुमार मिश्र, मृत्युंजय मिश्र पिता रामावतार मिश्र बिना कुछ कहे सुने मेरा बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया वही मृत्युंजय मिश्र ने मवेशी बांधने वाला खूंटा उखाड़ कर बड़ी ही निर्दयता से मारपीट करने लगा.इस दौरान सरस्वती देवी ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया. मैं बुरी तरह जख्मी हो गई और वही पर बेहोश होकर गिर गई. कान की बाली छिनतई का भी आरोप लगाया है। मेरे नाबालिग पुत्र ने किसी […]

Noimg

जमालदीपुर में गोलीबारी और लूट के आरोपित को नवगछिया पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : खरीक जमालदीपुर में गोलीबारी और लूट की घटना के मुख्य आरोपित रविस यादव को नवगछिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित खरीक थाना क्षेत्र के लत्तीपुर निवासी है। इस मामले की जानकारी देते हुए नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने बताया कि 26 अगस्त को खरीक थाना क्षेत्र के जमालदीपुर स्थित अरविंद गुप्ता के घर के सामने कुछ अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की थी और राहगीरों से रंगदारी की मांग करते हुए लूटपाट की थी। इस घटना की प्राथमिकी खरीक थाना में दर्ज की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित टीम ने मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पहले ही […]

Noimg

दहेज हत्या के आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में किया आत्मसमर्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : दहेज के लिए महिला की हत्या के मामले में आरोपित हिंगन चौधरी उर्फ हिरण चौधरी ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। आरोपित भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव का निवासी है। नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने जानकारी दी कि बेगूसराय जिला के बरियारपुर चरिया थाना मंझोल निवासी नीतीश कुमार ने भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने अपनी भांजी रूबी देवी की ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था। प्राथमिकी में रूबी देवी के पति विक्रम चौधरी सहित ससुराल वालों को नामजद आरोपित बनाया गया था। मामले में पुलिस ने पहले ही विक्रम चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी […]

Noimg

राजस्व अधिकारी को धमकी देने का मामला, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा ने नारायणपुर गांव के एक स्थानीय व्यक्ति पर चकरामी स्थित किराये के आवास पर आकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने, हथियार का भय दिखाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। भरत झा ने बताया कि सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे नारायणपुर गांव के अवधेश यादव के पुत्र अभिषेक कुमार सर्वे संबंधित सूचना के बहाने उनके चकरामी स्थित किराये के आवास पर आए थे। भरत झा ने अभिषेक को बताया कि सर्वे संबंधित सूचना पंचायत सरकार भवन, भवानीपुर में मिल जाएगी। इस पर अभिषेक ने राजस्व रसीद कटाने में समस्या की बात कही। झा के अनुसार, जब उन्होंने अंचल ऑफिस के लिए […]

Noimg

नवगछिया में डेंगू के खिलाफ नगर परिषद का फॉगिंग अभियान, मुख्य क्षेत्रों में मच्छरों पर कड़ी कार्रवाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया नगर परिषद नवगछिया ने डेंगू के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए बुधवार की देर शाम फॉगिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत नवगछिया के मुख्य बाजार, अनुमंडल अस्पताल, एसपी आवास, स्टेशन रोड, श्रीपुर, नोनिया पट्टी, और गौशाला रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों में फॉगिंग की गई। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्रों में डेंगू के प्रभाव को देखते हुए फॉगिंग अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि मच्छरों की संख्या को नियंत्रित करने और डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे। नगर परिषद का उद्देश्य जनता को डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखना है, इसलिए सफाई व्यवस्था और फॉगिंग जैसी कार्यवाहियों को प्राथमिकता दी जा रही […]