Month: September 2024

Noimg

विद्यालय रात्रि प्रहरी के बैनर तले एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ के बैनर तले विद्यालयों में रात की सुरक्षा कर रहे प्रहरियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया। इनका आरोप है कि पिछले पांच महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है। प्रहरी संघ के सदस्यों का कहना है कि वे मात्र 5,000 रुपये के मानदेय पर काम करते हैं, और उसमें भी समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है। उन्हें ऑफलाइन माध्यम से वेतन दिया जाता है, और जब वे अत्यधिक परेशान हो जाते हैं, तभी उनका वेतन जारी किया जाता है। हड़ताल में शामिल प्रहरियों ने चेतावनी दी कि यदि इस एक दिवसीय भूख हड़ताल के बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं की […]

Noimg

चोरी की 6 मोटरसाइकिल के साथ तीन युवक गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र में सदानंद सिंह की मोटरसाइकिल उनके घर के बाहर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। सदानंद सिंह ने इस मामले की शिकायत बाथ थाना में दर्ज कराई। शिकायत के बाद, बाथ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवकों – नीतीश कुमार, छोटू कुमार, और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर गठित पुलिस टीम ने चोरी की गई सदानंद सिंह की मोटरसाइकिल के साथ अन्य 6 मोटरसाइकिलें भी जप्त की हैं। इनमें से चार मोटरसाइकिलों का सत्यापन हो चुका है, जो सभी चोरी की पाई गईं, जबकि बाकी दो मोटरसाइकिलों की जांच अभी भी जारी है। भागलपुर शहर में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही […]

Noimg

दियारा के लाल ने किया कमाल: डॉ. मनोज कुमार बने असिस्टेंट प्रोफेसर ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया : बगड़ी टोला, कदवा, नवगछिया के निवासी डॉ. मनोज कुमार ने अपने गांव का नाम रोशन किया है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना द्वारा डॉ. मनोज कुमार को डीसी कॉलेज, हाजीपुर (भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर) में दर्शनशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए अंतिम रूप से चयनित किया गया है। स्वर्गीय नरेश प्रसाद यादव (भूतपूर्व प्रधानाध्यापक, आदर्श उच्च विद्यालय कदवा) के पुत्र और प्रशांत कुमार एवं उमाशंकर कुमार (प्रखंड शिक्षक एवं भूतपूर्व संकुल समन्वयक, कदवा) के अनुज, डॉ. मनोज कुमार इससे पहले गेस्ट फैकल्टी के रूप में विश्वविद्यालय में सेवा दे रहे थे। डॉ. मनोज कुमार के इस चयन से दियारा के युवाओं को उच्च शिक्षा में करियर बनाने की प्रेरणा मिलेगी। उनकी इस सफलता पर क्षेत्रवासियों […]

Noimg

गोपालपुर थाना की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार समेत अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : गोपालपुर थाना पुलिस ने एक त्वरित कार्रवाई के दौरान अवैध हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामानों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। सूचना मिली थी कि कमलाकुंड फकरतकिया से रंजय शर्मा उर्फ लालू शर्मा अवैध हथियार लेकर वीरनगर बांध कैम्प की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना की टीम ने थाना गेट के सामने जुगाड़ गाड़ी की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान एक व्यक्ति को रोक कर उसका नाम पूछने पर उसने खुद को संजय शर्मा उर्फ लालू शर्मा (पिता: बुचकुन शर्मा, निवासी: वीरनगर, थाना गोपालपुर, जिला भागलपुर) बताया। गाड़ी की तलाशी के दौरान निम्नलिखित सामान बरामद हुए: गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकारोक्ती बयान में बताया कि उसके मोबाइल पर मुकेश मंडल (पिता: परमानंद मंडल, […]

Noimg

रंगरा थानांतर्गत कुल 46.125 लीटर अवैध विदेशी शराब समेत 03 अभियुक्त गिरफ्तार एवं स्कॉर्पियो जप्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया : गुप्त सूचना के आधार पर रंगरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 46.125 लीटर अवैध विदेशी शराब समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और एक स्कॉर्पियो वाहन (रजिस्ट्रेशन नं. DL12CA0599) को जब्त किया। सूचना मिली थी कि गोपालपुर से रंगरा होते हुए एक स्कॉर्पियो में अवैध शराब कुर्सेला की ओर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंगरा और ए०एल०टी०एफ० टीम ने संयुक्त रूप से रंगरा थानाक्षेत्र NH-31 स्थित चापर चेक पोस्ट के पास वाहन जांच शुरू की। जांच के दौरान स्कॉर्पियो से विभिन्न कंपनी की कुल 46.125 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। वाहन में सवार अभियुक्तों की पहचान 1) विपिन कुमार (पिता: सुरेश पासवान), 2) रविन कुमार (पिता: मनगान महलडर), 3) सुमन कुमार […]

Noimg

नवगछिया के खिलाड़ी का चयन भागलपुर जिला क्रिकेट टीम में ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया : क्रिकेट क्लब नवगछिया के खिलाड़ी का चयन भागलपुर जिला क्रिकेट टीम में हुआ है. अंडर-17 में यशराज व अंडर-14 वर्ग में विशाल कुमार का चयन किया गया है. यशराज हाई स्कूल नवगछिया का छात्र है. जबकि विशाल कुमार बाल भारती स्कूल, नवगछिया का छात्र है. खेल विभाग बिहार सरकार की ओर से आयोजित बिहार राज्य विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 में खेलने के लिए इन खिलाडियों का चयन भागलपुर जिला क्रिकेट टीम में किया गया है. जिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, संयोजक सह कोच घनश्याम प्रसाद, उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, अशोक सिंह, अखिलेश पांडे, प्रेम सागर उर्फ डबलू यादव, राजेश कुमार राजू, कंचन सिंह, प्रमोद शर्मा, संतोष कुमार, अमित पांडे, […]

Noimg

नवगछिया स्टेशन पर रुकेगी कई पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली, और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर भी दिया गया है, जिससे स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने कटिहार-बरौनी रेलखंड पर पहली बार फारबिसगंज से आगरा कैंट के बीच एक स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04195 प्रत्येक शुक्रवार को आगरा कैंट से चलेगी और लखनऊ, छपरा, हाजीपुर होते हुए नवगछिया स्टेशन पर शनिवार सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन कटिहार के रास्ते फारबिसगंज तक जाएगी। इस ट्रेन का परिचालन […]

Noimg

इस्माइलपुर थानांतर्गत गोलीकांड के मुख्य आरोपी को महज 36 घँटे के भीतर किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। इस्माइलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी परबत्ता में विगत 8 सितंबर की संध्या जमीनी विवाद में देवन मंडल पिता स्व लखन मंडल को गाली मार दी गई। गंभीर हालत में उन्हें मायागंज भागलपुर से पटना पीएमसीएच रेफर किया गया। जख्मी के फर्द बयान के आधार पर इस्माइलपुर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया। जिसमें छह अभियुक्तों को आरोपित किया गया। कांड के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के निर्देश पर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूत्र के आधार पर घटना के महज 36 घँटे के भीतर कांड के मुख्य आरोपी छोटी परबत्ता निवासी […]

Noimg

आपसी विवाद में महिला के साथ मारपीट, झंडापुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरमारपीटDESK 04 B0

नवगछिया: झंडापुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद में आपसी विवाद के चलते एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बाला देवी, पति राजेश मिश्र, ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि 6 सितंबर की शाम को जब वह अपने घर के पिछवाड़े खड़ी थीं, तभी औलियाबाद निवासी सरस्वती देवी (पति अभिषेक कुमार मिश्र) और मृत्युंजय मिश्र (पिता रामावतार मिश्र) ने उन पर अचानक हमला कर दिया। आवेदन के अनुसार, सरस्वती देवी ने बिना कोई कारण बताए बाला देवी का बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर पटक दिया। इसके बाद मृत्युंजय मिश्र ने मवेशी बांधने वाला खूंटा उखाड़कर बेरहमी से मारपीट की। बाला देवी का दावा है कि इस दौरान सरस्वती देवी ने उनका गला दबाकर जान […]

Noimg

नवोदय नगरपारा में विज्ञान ज्योति सी स्टेम किट का वितरण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर में विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत प्राचार्य रोशन लाल, उप प्राचार्य एस के चौधरी, विजे प्रभारी अभिमन्यु कुमार, ल.ना.बा. उच्च विद्यालय भ्रमरपुर के प्राचार्य डॉ चंदन कुमार, शिक्षक शंकर कुमार, अजीत कुमार, बी सी झा के द्वारा सी स्टेम किट का वितरण भागलपुर एवं ललित ना बालिका उच्च विद्यालय भ्रमरपुर, विजे छात्राओं के बीच शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में किया गया। भारत सरकार द्वारा संचालित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर में बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लड़कियों को विज्ञान में रुचि लेने और कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित की जाती है। इसका उद्देश्य विज्ञान प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एस टी ई एम) के विभिन्न क्षेत्रों […]