Month: September 2024

Noimg

प्रदर्शनी क्रिकेट मैच : राकेश और विशाल के दम पर जीता नवगछिया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया ने गोगरी जमालपुर में खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मुकाबले में खगड़िया जमालपुर को 59 रनों से हराकर अपनी धाक जमाई। नवगछिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो उनकी टीम के लिए लाभकारी साबित हुआ। नवगछिया की टीम ने 30 ओवर में 222 रन बनाए, जिसमें राकेश की 116 रनों की विस्फोटक पारी मुख्य आकर्षण रही। राकेश ने शानदार स्ट्रोक्स से मैदान पर अपना दबदबा बनाया और जमालपुर के गेंदबाजों को संघर्ष के लिए मजबूर कर दिया। जमालपुर के गेंदबाजों में चंदन और राहुल ने सराहनीय प्रदर्शन किया, दोनों ने 4-4 विकेट लेकर नवगछिया के बल्लेबाजों को चुनौती दी। 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमालपुर की टीम शुरुआत से ही दबाव […]

Noimg

बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय नवगछिया के 41वां स्थापना दिवस पर प्रतिमा का अनावरण ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय नवगछिया के 41वां स्थापना दिवस पर प्रतिमा का अनावरण कुलपति करेंगे. कॉलेज के प्राचार्य मो नईमउद्दीन ने बताया कि प्रतिमा का अनावरण सह उद्धाटन समारोह आयाेजित किया जायेगा. मौके पर स्वामी आगमानंद महराज, मुख्य अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ जवाहर लाल, विशिष्ट अतिथि एमएलसी संजीव कुमार सिंह, शासीनिकाय के अध्यक्ष डॉ उग्रमोहन झा, विवि प्रतिनिधि डॉ अमरकांत सिंह, शासी निकाय के सचिव मृत्युंजय प्रसाद सिंह गंगा, अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे. DESK 04 B

Noimg

जमीनी विवाद में किसान को मारी गोली, हालत गंभीर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मायागंज अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर जख्मी किसान के बयान पर तीन लोगों का नाम आया सामने, पुलिस मामले की जांच में जुटी नवगछिया। नवगछिया पुलिस जिले में दबंगों और अपराधियों का बोलबाला आज भी बरकरार है। छोटी-छोटी बातों पर अपराधी लाठी और गोली चलाने से नहीं चूकते। अपराधियों के बीच पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं दिखता। इसी तरह की एक ताजा घटना इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता में रविवार दोपहर 3 बजे घटी। किसान देवन मंडल (55), पिता स्व. लखन लाल मंडल, को उनके घर के पास ही तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया। गंभीर हालत में देवन मंडल को ग्रामीणों ने मायागंज अस्पताल, भागलपुर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के […]

Noimg

मुझे दास बनाकर रख लेना गणपति अपनें शरण में – गायक दिलीप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के तेतरी में आयोजित तीन दिवसीय गणेश पूजा के दूसरे दिन हुआ भजन संध्या का आयोजन नवगछिया के तेतरी गांव में महेश प्रसाद सिंह के दरवाजे पर गणपति पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। इस पूजा की खास बात यह है कि पिछले 17 वर्षों से लगातार इसे भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस बार भी गांव के लोगों में पूजा को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं तीन दिवसीय इस आयोजन में दूसरे दिन भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें अतुल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन की प्रस्तुति की गई । मौके पर भजन गायक दिलीप द्वारा एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति हुई । भजनों में […]

Noimg

तिलकामांझी थाना क्षेत्र में युवती का अपहरण, परिजनों को थाने पर घंटों किया गया इंतजार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जीसी बनर्जी रोड, मूंदीचक की निवासी दिशा भारती (पुत्री: दीपेश कुमार सिंह) का 4 सितंबर को शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया। अपहरण का आरोप मोहित कुमार दास (निवासी: गुमटी नंबर 12, भीखनपुर) पर लगाया गया है। दिशा के पिता दीपेश कुमार सिंह और माता प्रीति कुमारी ने तुरंत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंचे। वरीय पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सिटी एसपी के पास भेजा, जिन्होंने उन्हें तिलकामांझी थाना जाने को कहा। थाने में, दीपेश और उनकी पत्नी को लगभग 6 घंटे तक इंतजार कराया गया, लेकिन थानाध्यक्ष ने अपहरण का आवेदन नहीं लिया। अगले दिन, दीपेश को फिर से थाने बुलाया […]

Noimg

ई-रिक्शा चालक संघ के कथाकथित अध्यक्ष विशाल कुमार गिरफ्तार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने की कार्रवाई ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में ई-रिक्शा की कोडिंग का काम चल रहा था। इस दौरान, कथाकथित ई-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष विशाल कुमार पर टोटो चालकों से अवैध रूप से 1500 से 2000 रुपये वसूलने का आरोप लगा। आरोप के अनुसार, विशाल कुमार टोटो चालकों से मनमाने ढंग से रोड कोडिंग के लिए यह राशि मांग रहे थे। टोटो चालकों की शिकायत पर बरारी थाना में एक आवेदन दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर विशाल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। इस कार्रवाई से शहर […]

Noimg

ऑटो और बाइक की टक्कर में दर्जन लोग घायल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: बाईपास थाना क्षेत्र के बैजानी चौक के समीप युवराज रेस्टोरेंट के सामने एक ऑटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दर्जन भर लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग सकते में आ गए। घटना की जानकारी आपदा मित्र आशीष रंजन ने बाईपास थाना को फोन कर दी। सूचना मिलते ही बाईपास थाना के थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों के परिजन तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए। घायलों में सोनी देवी (पति: सिकंदर यादव, ग्राम: कोला, नारायणपुर), प्रिंस कुमार (पिता: धनंजय रजक, ग्राम: महादेवपुर, जगदीशपुर), नीरज कुमार (पिता: भैरव पासवान, ग्राम: पिस्ता पासवान टोला, अमरपुर), और सुमित कुमार (पिता: कैलाश दास, ग्राम: पिस्ता पासवान टोला) शामिल […]

Noimg

जीवन जागृति सोसायटी द्वारा मुंगेर शाखा का उद्घाटन, महिलाओं को बांटे गए हेलमेट ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: जीवन जागृति सोसायटी ने सड़क दुर्घटनाओं, जल दुर्घटनाओं, अग्नि सुरक्षा, सर्पदंश से बचाव, और सीपीआर के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मुंगेर में अपनी नई शाखा का उद्घाटन किया। संस्था के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और कार्यकारी अध्यक्ष, मुंगेर निवासी श्री पुरुषोत्तम प्रसाद सिंह के विशेष आग्रह पर, दिल्ली शाखा के बाद आज मुंगेर में नई शाखा का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में श्री बंटी सिंह के नेतृत्व में संगठन का विस्तार किया जाएगा, जबकि संरक्षक की भूमिका महंत देवनाथ दास और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार निभाएंगे। उद्घाटन के मौके पर बाइक सवार महिलाओं को हेलमेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुंगेर जिलाधिकारी श्री अवनीश कुमार ने स्वयं महिलाओं को हेलमेट […]

Noimg

दो बाइक के बीच भीषण टक्कर, एक व्यक्ति घायल, एक बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त ||GS NEWS

बिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

भागलपुर: सनहौला थाना क्षेत्र के SH-84 पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि होंडा शाइन बाइक पर सवार बबलू कुमार झा खगड़ा से सखुआ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान, सखुआ से मुर्गियाचक की ओर से आ रही प्लैटिना बाइक पर सवार एक युवक ने सामने से उन्हें टक्कर मार दी, जिससे बबलू कुमार झा को गंभीर चोटें आईं। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना के 15 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद […]