Month: September 2024

Noimg

विधायक गोपाल मंडल लगाएंगे जनता दरबार, फेसबुक पर साझा की जानकारी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने घोषणा की है कि वे अब जनता दरबार लगाएंगे। इस जानकारी को उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर साझा किया है। फेसबुक पर लिखते हुए उन्होंने कहा, “मैं आपका जनसेवक गोपाल मंडल, गोपालपुर विधानसभा का विधायक, आपको सूचित करना चाहता हूँ कि जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भागलपुर जिले के साथ-साथ अन्य जिलों के लोग भी अपनी समस्याओं को लेकर आ सकते हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी व्यक्ति को प्रशासनिक या व्यक्तिगत समस्या है, और उसे संबंधित अधिकारी द्वारा नहीं सुना जा रहा है, तो वह इस जनता दरबार में अपनी बात रख सकता है। गोपाल मंडल ने कहा कि वह स्वयं उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे […]

Noimg

भागलपुर ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन युवक गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: ऑनलाइन ठगी के मामले में भागलपुर पुलिस ने बरारी थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देश पर अवैध शराब, मादक पदार्थों की बरामदगी और चोरी-छिनतई के हॉटस्पॉट पर सघन गश्त और छापेमारी के दौरान यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरारी थाना क्षेत्र के पील्मी धाम घाट रोड पर छापेमारी की, जहां से 19 मोबाइल फोन, तीन बाइक, एक लैपटॉप, एक टैब और एक वाई-फाई मशीन जब्त की गई। मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के सूर्य नारायण मेहता के 20 वर्षीय पुत्र […]

Noimg

सिमरी बख्तियारपुर में धूमधाम से मनाया गया बलभद्र महोत्सव ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

जिले के सिमरी बख्तियारपुर नप क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान में रविवार को एक दिवसीय बलभद्र महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन ब्याहुत कलवार समाज के बैनर तले आयोजित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर बच्चों का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भगवान बलराम की प्रतिमा बनाई गई जिसकी विधि पूर्वक पूजा अर्चना की गई।‌ इस मौके पर महा प्रसाद का भी प्रबंध ब्याहुत समाज की ओर से किया गया। पूजा के उपरांत पूजा में शामिल लोगों ने महा प्रसाद ग्रहण किया। पूजा के दौरान बलभद्र भगवान के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में बलभद्र भगवान से समाज में एकजुटता […]

Noimg

कोलगामा गाँव के दर्जनों किसानों की खेती और पेड़ गंगा कटाव से प्रभावित, लाखों रुपये का नुकसान ||GS NEWS

बाढ़बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर, सुलतानगंज प्रखण्ड: गंगा का जल स्तर लगभग 20 दिन पहले बढ़ने से गंगा किनारे रहने वाले हजारों किसानों की फसलें और वृक्ष प्रभावित हो गए हैं। तिलकपुर पंचायत के कोलगामा गाँव के दर्जनों किसानों ने बताया कि 20 दिन पहले गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण उनके खेतों में लगी मकई, हरी सब्जियाँ, और आम के पेड़ गंगा के कटाव के कारण बह गए। किसानों ने अपनी चिंता जताते हुए कहा कि अब उनके सामने जीवन-यापन का संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिला पदाधिकारी, स्थानीय प्रशासन और बिहार सरकार से माँग की है कि उन्हें मुआवजा राशि दी जाए और गंगा के कटाव से बचाने के लिए ठोस उपाय किए जाएँ। इस दौरान […]

Noimg

बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय नवगछिया का 41वां स्थापना दिवस समारोह कल 9 सितंबर को ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय, नवगछिया के 41वें स्थापना दिवस एवं प्रतिमा अनावरण सह उद्घाटन समारोह का आयोजन कल 9 सितंबर 2024, सोमवार को किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय ने आमंत्रित अतिथियों को शामिल होने का स्नेहिल निमंत्रण दिया है। समारोह का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर (डॉ.) जवाहर लाल, माननीय कुलपति, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर उपस्थित रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. संजीव कुमार सिंह, MLC सह सदस्य, महाविद्यालय शासकीय निकाय, डॉ. उदय मोहन झा, अध्यक्ष, महाविद्यालय शासकीय निकाय, डॉ. अमरकान्त सिंह, वित्तीय नियंत्रक, महाविद्यालय शासकीय निकाय, डॉ. मृत्युंजय प्रसाद सिंह ‘गंगा’, सचिव, महाविद्यालय शासकीय निकाय, और श्री ऋतुराज प्रताप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, नवगछिया सह सदस्य, महाविद्यालय शासकीय […]

Noimg

त्योहारों के मद्देनजर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों की अवधि का विस्तार, नवगछिया स्टेशन पर सभी ट्रेनों का ठहराव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। पर्व-त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों की अवधि को नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। सभी ट्रेनों का ठहराव पूर्व की तरह नवगछिया स्टेशन पर होगा। नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने सभी पूजा स्पेशल ट्रेनों के नवगछिया स्टेशन पर ठहराव के लिए रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड का आभार व्यक्त किया है। इन ट्रेनों के परिचालन और ठहराव से नवगछिया और आसपास के जिलों के यात्रियों को पर्व-त्योहार के दौरान यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी। ट्रेन संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रत्येक गुरुवार को 28 नवंबर तक विस्तारित किया गया है, जबकि ट्रेन संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रत्येक शनिवार को 30 नवंबर तक […]

Noimg

मधुरापुर गांव की डेंगू से पीड़ित बच्ची की मौत, इलाके में बढ़ी चिंता ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नारायणपुर के मधुरापुर गांव में डेंगू से पीड़ित 17 वर्षीय खुशबू कुमारी की शनिवार सुबह पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। खुशबू, जो पप्पू मसाला मिल के संचालक पप्पू साह की पुत्री थी, पिछले तीन-चार दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी। स्थानीय निजी क्लीनिक में डेंगू की पुष्टि होने के बाद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उसे भागलपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां से स्थिति गंभीर होने पर शुक्रवार की रात आईजीआईएमएस पटना रेफर किया गया, लेकिन इलाज शुरू नहीं हो सका। बाद में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। देर शाम खुशबू का अंतिम संस्कार […]

Noimg

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का हठी ऋण धारकों के विरुद्ध अभियान, ऋण चुकाने पर मिली रिहाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, जगदीशपुर ने नवादा बाजार सहायक थाना के सहयोग से लापरवाह ऋण धारकों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया। शनिवार को पुलिस बल के साथ पदमपुर, बलथरा, कोतवाली आदि गांवों में यह छापेमारी की गई। डीओसीसी इंचार्ज कुणाल कुमार के नेतृत्व में हुए इस अभियान में शाखा प्रबंधक मनीष कुमार, विशेष वसूली अधिकारी रामकिशुन रजक, और अन्य अधिकारी शामिल थे। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंकों द्वारा दायर नीलाम पत्रों के आधार पर डिफाल्टर ऋणियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट और कुर्की जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छापेमारी के दौरान चार ऋण धारकों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कई अन्य फरार हो गए। हालांकि, गिरफ्तार किए गए चारों ऋणियों को समझौता राशि जमा करने […]

Noimg

पुलिसिया दबाव के कारण अभियुक्त ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के सूदन टोला परबत्ता निवासी मुन्ना मंडल (पिता स्व. विरो मंडल) की शिकायत पर पुलिस की दबिश से परेशान अभियुक्त रुदल शर्मा ने अंततः न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। मुन्ना मंडल ने 7 फरवरी 2023 को इस्माइलपुर थाना में लिखित आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि केलाबारी अलालपुर निवासी रुदल शर्मा (पिता बुचो शर्मा) ने जमीन लिखने के नाम पर 8 लाख 20 हजार रुपये का स्टांप पेपर पर एक कारनामा तैयार किया। जमीन न लिखने पर जब मुन्ना मंडल ने अपने पैसे वापस मांगे, तो रुदल शर्मा ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में इस्माइलपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की लगातार […]