Month: September 2024

Noimg

21 अवैध लॉटरी टिकट के साथ एक गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति को 21 अवैध लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया। मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 10 एई 5832) पर सवार व्यक्ति ने पुलिस वाहन देखकर मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन सशस्त्र बलों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नवगछिया थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी अमित शर्मा (पिता सदानंद शर्मा) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 21 अवैध लॉटरी टिकट और 12,085 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने मामले को लेकर नवगछिया थाना में कांड दर्ज कर लिया है, और गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। DESK 04 B

Noimg

गाय के बछड़ों को जमीन पर घसीटकर ले जाने से रोकने पर महिला के साथ दुर्व्यवहार, मामला दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पड़ोस के दबंगों द्वारा मारपीट का प्रयास, बिहपुर थाना में आवेदन नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मिल्की में गाय के बछड़ों को जमीन पर घसीटकर ले जाने से रोकने पर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। मामले को लेकर मिल्की निवासी समीना खातून ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। समीना खातून का आरोप है कि 5 सितंबर 2024 की रात करीब 10 बजे गाय के बछड़ों को जबरन घसीटकर ले जाने का विरोध करने पर पड़ोस के मो. अमजद, मो. सज्जाद, मो. मुमताज, मो. मेराज, मो. नेहाल, मो. चांद, मो. मुस्तकीम, बाजिका खातून, शबनम खातून, समसुम खातून, और मो. नौशाद ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। […]

Noimg

सोनवर्षा में वैदिक विधि-विधान से किया गया ज्योतिष परामर्श केंद्र का उद्घाटन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 12 में शनिवार को केशव झा के द्वारा ज्योतिष परामर्श केंद्र का सुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन समाज सेवी अजय कुमार उर्फ लाली कुमर के द्वारा किया गया। वहीं मुख्य रूप से ज्योतिष विद् प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुंवर, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय झा, प्रदेष सचिव संजय कुमार झा, प्रखंड अध्यक्ष शशिकांत झा, बिहपुर राम जानकी ठाकुरबाड़ी के महंथ नवल किशोर दास भी उपस्थित थे। सभी विद्वानों ने मंत्रोचारण के साथ वैदिक विधि-विधान के साथ ज्योतिष परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया। वहीं इस अवसर पर गांव सहित प्रखंड के कई विद्वान एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे। DESK 04 B

Noimg

बिहपुर में ऑटो एवं टोटो पार्किंग में चालकों से अबैध वसूली को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को विधायक ने लिखा पत्र || GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर में ऑटो एवं टोटो पार्किंग में चालकों से अबैध वसूली को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को विधायक ने लिखा पत्र निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली को लेकर ऑटो-टोटो चालकों ने किया था विरोध-प्रदर्शन नवगछिया। बिहपुर रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो-टोटो चालकों से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का मामला जोर पकड़ रहा है। शुक्रवार को बिहपुर क्षेत्र के सैकड़ों ऑटो-टोटो चालकों ने रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग स्थल पर विरोध-प्रदर्शन किया। मामला विधायक ई. कुमार शैलेंद्र के पास पहुंचने पर उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा। विधायक ने पत्र में उल्लेख किया कि बिहपुर रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग में संवेदक द्वारा निर्धारित शुल्क से […]

Noimg

बिहपुर में गणेश चतुर्थी पर एकदंत सिद्धिविनायक की हुई पूजा,भक्तिमय हुआ माहौल ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : शनिवार को भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि काे गणेश चतुर्थी पूजन पूरे वैदिक विधि विधान व पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ किया गया।शनिवार को प्रथमपूज्य सिद्धि विनायक भगवान गणेश का पूजन हरसाल की तरह इसबार भी धूमधाम से किया गया।बिहपुर बाजार में प्रतिमा स्थापित कर पंडित सावन कुमार झा ने पूजन संपन्न कराया।इस पूजन में आचार्य के रूप में राहुल कुमार बैठे थे।इस दौरान गणपति बप्पा के गीतों व जयकारों से पूरा माहौल पावन व भक्तिमय बन गया था।।बिह्पुर बाजार में नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के.  खिलाड़ियों ऩे भी सिद्धिविनायक की पूजा कर समस्त जीवन के कल्याण की कामना किया।राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार शर्मा के अलावा सूरज कुमार,बालाजी […]

Noimg

बाढ़-सुखाड़ का भागलपुर में प्रभाव, कीट-व्याधि का बढ़ा प्रकोप ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिले के लोग एक साथ बाढ़ व सुखाड़ की समस्या से जूझ रहे हैं. भागलपुर के उत्तरी क्षेत्र में बाढ़ और दक्षिणी क्षेत्र में बारिश कम होने से धान सहित अन्य फसलों पर कीट-व्याधि का प्रकोप शुरू हो गया है. सावन का पूरा माह सूखा निकल जाने से फसलों के विकास पर गहरा असर पड़ा. लगातार धूप और बढ़ रहे तापमान के कारण खरीफ फसलों में कीट का प्रकोप शुरू हो गया है. खेतों में खरपतवार अधिक उपज गये हैं, इससे पौधों को नुकसान हो रहा है. पौधा संरक्षण विभाग ने अलर्ट घोषित किया है कि किसानों को लगातार सजग रहने की जरूरत है. तभी कीट-व्याधि से मुक्ति पायी जा सकेगी. तापमान बढ़ने से कीट-पतंगों के प्रकोप की आशंका […]

Noimg

भागलपुर जंक्शन से 1 KM दूर चलेगा बुलडोजर, दुकानदारों को 15 दिन का अल्टीमेटम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के भीखनपुर गुमटी नंबर दो और तीन के बीच रेलवे की जमीन पर चल रही दुकानों को 15 दिनों में खाली करने को कहा गया है। इसे लेकर 15 दुकानदारों को बुधवार को नोटिस थमाई गई। उनसे कहा गया कि तय समय पर अगर दुकानें नहीं हटाई गई तो उसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा। खबर प्रकाशित होने के बाद डीआरएम ने मामले का संज्ञान लिया। जिसके बाद से रेलवे की जमीन खाली कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। बताया गया कि जमीन खाली होते ही चारदीवारी का निर्माण कर जमीन को घेर दिया जाएगा। भीखनपुर गुमटी नंबर एक से दो के बीच भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, रेलवे की जमीन पर ट्रेन […]

Noimg

रंगरा प्रखंड में जनप्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड में जनप्रतिनिधियों को एक दिवसीय गैर आवासीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए रंगरा प्रखंड की सभी 10 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण तिथियों के अनुसार बुलाया गया है। प्रखंड प्रमुख, पंचायत समिति, उपमुखिया, और वार्ड सदस्य इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रशिक्षण का आयोजन रंगरा प्रखंड के सभागार में किया जाएगा, जहां जनप्रतिनिधियों को उनके कर्तव्यों और अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण की तिथियां: यह जानकारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, रंगरा द्वारा दी गई है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को उनके कार्यों में और अधिक दक्ष और सक्षम बनाना है ताकि वे अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को बेहतर ढंग से अंजाम दे सकें। DESK 04 B

Noimg

नवगछिया के तेतरी में महेश प्रसाद सिंह के दरवाजे पर 17 वर्षों से जारी है गणपति पूजा की धूम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

भजन संध्या और जागरण का होगा आयोजन नवगछिया के तेतरी गांव में महेश प्रसाद सिंह के दरवाजे पर गणपति पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। इस पूजा की खास बात यह है कि पिछले 17 वर्षों से लगातार इसे भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस बार भी गांव के लोगों में पूजा को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। पूजा के कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार और भजन मंडलियां भक्ति गीतों से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगे। वहीं, सोमवार को भव्य जागरण का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में गांव के सभी लोग उत्साहपूर्वक हिस्सा […]

Noimg

नये कानून के अनुपालन एवं राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर न्यायिक दंडाधिकारी और थानाध्यक्ष की अहम बैठक ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रकाश कुमार राॅय और जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कुमारी ज्योतिस्ना के साथ थानाध्यक्ष की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नये कानून के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने और आगामी 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में रिमांड, इंज्योरी रिपोर्ट और उनके दाखिल होने में देरी, तलाशी, जब्ती सूची तैयार करने, वीडियो ग्राफी, फोटो ग्राफी सहित अन्य कई न्यायिक मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि न्यायिक कार्यों का सुचारू रूप से संपादन किया जा सके। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रकाश कुमार राॅय और जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कुमारी ज्योतिस्ना ने बताया कि नये कानूनों […]