Month: September 2024

Noimg

बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए आईएमए द्वारा चलाया जा रहा है मेडिकल स्वास्थ्य कैंप ||GS NEWS

बाढ़बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: जिले के कई क्षेत्र बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं, जिससे लोग अपने परिवारों के साथ ऊंचे स्थानों पर रहने को मजबूर हैं। इस स्थिति ने बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए भागलपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सौमेन चटर्जी ने अपनी टीम के साथ नाथनगर के सीटीएस कंपाउंड में एक मुफ्त स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया है। इस कैंप में शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा बाढ़ पीड़ितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं। कार्यक्रम के संयोजक, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि अब तक लगभग 300 […]

Noimg

भागलपुर नगर निगम की नवनियुक्त नगर आयुक्त डॉ. प्रीति का हुआ सम्मान समारोह ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: भागलपुर नगर निगम की नवनियुक्त नगर आयुक्त डॉ. प्रीति का सम्मान समारोह नगर निगम के महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल, उपमहापौर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन, और सभी वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रीति ने अपनी प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर की साफ-सफाई और स्वच्छता होगी। इसके साथ ही, उन्होंने विकास को भी अपनी प्राथमिकता सूची में शामिल किया है। समारोह के दौरान नगर निगम के सभी सदस्यों ने डॉ. प्रीति को नगर आयुक्त के रूप में उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। DESK 04 B

Noimg

भागलपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेशोत्सव ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: गणेश उत्सव का दो दिवसीय पर्व भागलपुर जिले के विभिन्न शहरों, गांवों, और मोहल्लों में उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में नाथनगर के चंपानगर स्थित गोपीनाथ घोष लेन में भी श्री गणेश पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस पूजा को पंडित आचार्य श्री अश्वनी झा ने विधिपूर्वक संपन्न कराया। गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। यह उत्सव गणेश चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तक चलता है। भक्तगण, गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा को घर लाते हैं और विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं। यह पर्व मुख्य रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है, लेकिन अब यह देश भर में […]

Noimg

वृक्षों की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी के नाम सौंपा गया ज्ञापन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन, भारत ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को जगदीशपुर प्रखंड के हड़वा ग्राम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की उपस्थिति में नदी किनारे सैकड़ों पौधों का रोपण किया था। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाना था। अब तक वहां 600 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। हालांकि, यह बेहद चिंता का विषय है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मिट्टी की कटाई की जा रही है और पौधों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए आज पौधों की सुरक्षा के लिए माननीय जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के जवाब में, जिलाधिकारी के प्रभार में माननीय डीडीसी महोदय ने मामले को […]

Noimg

सर्प दंश से किशोरी हुई घायल, अनुमंडलीय अस्पताल से मायागंज रेफ़र ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा चौक थाना अंतर्गत नवटोलिया गांव में सर्प दंश से एक किशोरी घायल हो गई वहीं इस बाबत परिजनों ने बताया कि शिवानी कुमारी पिता प्रदीप मंडल उम्र 13 वर्ष को किसी जहरीले सांप ने डस लिया था जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आनंद-फानन में परिजनों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर अवस्था के कारण से मायागंज रेफर कर दिया गया वहीं परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी का मायागंज अस्पताल में इलाज कराया गया अब वह ठीक है और अपने घर लौट आई है । DESK 04 B

Noimg

राष्ट्रीय खिलाड़ी सह आर्मी जवान मुकेश कुमार को पितृ शोक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के राष्ट्रीय खिलाड़ी सह आर्मी जवान मुकेश कुमार के पिता बिनोद कुमार सिंह का देहांत हो गया. वे 60 साल के थे विगत दो सालों से किडनी के रोग से ग्रसित थे. उनके निधन पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, महासचिव घनश्याम प्रसाद ताइक्वांडो कोच मणिष्याम कुमार नाजिम, विकास चौरसिया, अमित कुमार, मोनी कुमारी, जेम्स, कैरम सचिव संजय कुमार, योगा कोच धर्म चंद्र भगत क्रिकेट क्लब के सचिव राजेश कुमार राजू महिला क्रिकेट सचिव कंचन सिंह ,संतोष मेहता आदि ने शोक व्यक्त किया एवं श्रद्धांजलि दी. DESK 04 B

Noimg

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर का ऑनलाइन लोकार्पण ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर का आनलाइन लोकार्पण शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया. लोकार्पण के वक्त नये भवन के मुख्य द्वार पर चिकित्सका प्रभारी डा विनोद कुमार द्वारा नारियल फोड़ा गया.उद्घघाटन बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र , सांसद प्रतिनिधि के रूप में जदयू के वीरेंद्र सिंह कुशवाहा , बीडीओ खुशबू कुमारी , प्रभारी चिकित्सका पदाधिकरी डा विनोद कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव व अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. आगंतुकों का स्वागत स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान ने अंगवस्त्र व फुल माला पहनाकर कर किया. विधायक ने अपने संबोधन में सीएचसी नारायणपुर का सौंदर्यीकरण की घोषणा की. समाजसेवी सुदामा साह ने सीएचसी बनने से नागरिकों को रोग निवारण संबंधी सुविधाओं के बारे […]

Noimg

एसडीपीओ के कार्यालय में अपराध रोकने के लिए क्राइम मीटिंग आयोजित | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के एसडीपीओ के कार्यालय में अपराध रोकने के लिए क्राइम मीटिंग किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि हत्या, लूट, डकैती सहित अन्य संगीन मामलों के अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलवाई जायेगी. कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध सीसीए थ्री, सीसीए 12 का प्रस्ताव भेजने का सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया. शराब बरामदगी के लिए सभी थानाध्यक्षों से कहा गया. रेल थानाध्यक्ष के साथ भी अपराध रोकने पर आवश्यक विचार-विमर्श किया गया. मौके पर नवगछिया बिहपुर के सर्किल इंस्पेक्टर, नवगछिया पुलिस जिला के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे. DESK 04 B

Noimg

अनुमंडल अस्पताल का नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह नें किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के अनुमंडल अस्पताल का शुक्रवार को प्रशिक्षु आइएस सह अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि 50 बेड का फेब्रिकेटेड अस्पताल बनवाया गया है. उसमें सारी सुविधाएं मौजूद है. कुछ तकनीकी समस्या के चलते वह चालू नहीं हो पा रहा हैं. समस्या को दूर कर उसे शीघ्र आरंभ किया जायेगा. अस्पताल में पेयजल की समस्या है. बताया गया कि आयरनयुक्त पानी के कारण बराबर फिल्टर खराब हो जाता है. इसके लिए पीएचईडी को लिखा जायेगा. ओपीडी भवन काफी जर्जर है. अस्पताल में साफ सफाई ठीक पाई गई. अस्पताल में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मी की भी कमी है. इसके लिए विभाग को लिखा जायेगा. DESK 04 B

Noimg

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सोनबर्षा एवं अरसंडीह ने डिफॉल्टरों पर बनाई दबिश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सोनबर्षा एवं अरसंडीह में बिहपुर थाना के सहयोग से डिफाल्टर ऋणियों पर गिरफ्तारी एवं छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत ऋण चुकाने में लापरवाही बरतने वाले डिफॉल्टरों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.इसी कड़ी में शुक्रवार को शाखा प्रबंधक आजाद अली व सहायक प्रबंधक अमित सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ बिहपुर प्रखंड के सोनबर्षा एवं अरसंडीह सहित आस पास आदि गांवों में सघन छापेमारी अभियान शुरू किया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंकों द्वारा दायर किए गए नीलाम पत्रों का संज्ञान लेते हुए डिफाल्टर ऋणियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट एवं कुर्की जब्ती जारी कर दिया गया है.पुलिस द्वारा सघन छापेमारी जारी है. वही बिहपुर शाखा प्रबंधक ने […]