Month: September 2024

Noimg

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 15 मोबाइल धारकों को गुम या खोया मोबाइल सौंपा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस जिलांतर्गत गुम या चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए तकनीकी शाखा के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के तहत नवगछिया के विभिन्न थानों में दर्ज सनहा के आलोक में माह जुलाई और अगस्त में कुल 15 मोबाइल बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 2 लाख रूपीए है। बरामद मोबाइल को एसपी पुरन कुमार झा के द्वारा अपने कार्यलय कक्ष में मोबाइल के वास्तविक धारकों को सुपुर्द किया गया।मोबाइल धारकों में: ख़रीक के ध्रुवगंज निवासी रमेश कुमार पिता भैरवनाथ साह, बिहपुर भ्रमरपुर के सुमन कुमार पिता विनय झा, रसलपुर सन्हौला निवासी श्रवण कुमार साह पिता लखन साह, रँगरा थाना क्षेत्र के ज्ञानीदास टोला निवासी संतोष कुमार पिता विरो मंडल, […]

Noimg

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की डिफॉल्टरों पर कार्रवाई तेज, सघन छापेमारी अभियान जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया।दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के गोसाइंगांव और छोटी परबत्ता शाखा ने इस्माइलपुर थाना के सहयोग से डिफॉल्टर ऋणियों पर गिरफ्तारी और छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। बैंक ने ऋण चुकाने में लापरवाही बरतने वाले डिफॉल्टरों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को डीओसीसी इंचार्ज कुणाल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ इस्माइलपुर, भिट्ठा, और लक्ष्मीपुर आदि गांवों में सघन छापेमारी की। छोटी परबत्ता शाखा के प्रबंधक ने बताया कि बैंक द्वारा दायर किए गए नीलामी पत्रों के आधार पर डिफॉल्टरों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट और कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया गया है। पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है, और वारंटियों की गिरफ्तारी का अभियान 14 सितंबर को होने वाली लोक अदालत के मद्देनजर और तेज कर दिया […]

Noimg

हत्याकांड का सफल उद्भेदन, दो अपराधी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल बरामद नवगछिया। बीते माह नवगछिया थाना अंतर्गत जीरोमाइल से करीब सौ मीटर पूरब हनुमान मंदिर समीप एनएच 31 पर मोटरसाइकिल सवार अपराधकर्मियों द्वारा मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के मनहरपुर निवासी टॉक्सन शर्मा पिता सत्यनारायण शर्मा की ग़ोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के भाई के लिखित आवेदन के आधार पर नवगछिया थाना कांड संख्या 268/24 सुसंगत धाराओं के तहत तीन मोटरसाइकिल पर सवार 9 नामजद प्राथमिकी अभियूक्त के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था। कांड के उद्भेदन हेतु नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के द्वारा नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार […]

Noimg

राज्य सरकार से सम्मानित होकर गदगद हुऐ आशीष ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्रोत्साहन राशि 40,000 नवगछिया। गुरूवार देर रात ज्ञान भवन पटना में खेल विभाग, बिहार सरकार के द्वारा आयोजित खेल सम्मान समारोह में नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के खिलाड़ी आशीष कुमार उर्फ सन्नी को भी राज्य सरकार ने सम्मानित किया। इस मौके पर राज्य के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने मेडल व प्रमाणपत्र के साथ 40 हजार की राशि भी दिया गया। माैके पर ओलंपिक पदक विजेता भारतीय हाकी टीम के पूर्व गोलकीपर पद्म श्री, खेलरत्न और अर्जुण पुरस्कार विजेता पीआर श्रीजेश व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के. महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र शंकरण आदि समेत कई दिग्गज मौजूद थे। सन्नी बिहपुर जमालपुर वार्ड 8 निवासी सुबोध रजक के पुत्र हैं। संघ के जिलाध्यक्ष सह बिहपुर प्रखंड मुखिया संघ […]

Noimg

स्टैंड किरानी द्वारा अधिक पैसे लेने का टोटो एवं ऑटो चालकों ने किया विरोध ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर रेलवे स्टेशन के सामने किया विरोध-प्रदर्शन नवगछिया। बिहपुर रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो एवं टोटो वाहन पार्किंग का स्लिप पर अंकित राशी से अधिक किराया वसूलने का टोटो-ऑटो चालकों द्वारा विरोध किया गया। शुक्रवार को सैकड़ों ऑटो-टोटो वाहन चालकों ने बिहपुर रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग स्थल पर खड़ा होकर प्रदर्शन कर कड़ा विरोध जताया है। टोटो चालक सौरव कुमार, दीपक कुमार, अशोक झा, राजीव रंजन, विशाल यादव, सुमन कुमार, हिटलर कुमार, गौतम कुमार आदि चालकों ने बताया कि हमलोग प्रतिदिन 3 – 4 सौ रुपये कमाते है। पूर्व में भी 24 घँटे का 20 रुपये 25 रुपये पार्किंग का किराया देते थे। बिहपुर स्टैंड किरानी विक्रमपुर निवासी गोविंद कुमार 20 रुपये के जगह 50 रुपये जबरदस्ती मांग करता […]

Noimg

नवगछिया पुलिस द्वारा माह अगस्त 2024 में एक माह की उपलब्धि ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस जिलांतर्गत माह अगस्त 2024 में वाहन जांच, वारंट, कुर्की, अधिपत्र तामिला, अबैध अग्नेयास्त्र एवं शराब की बरामदगी के साथ ही कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नवगछिया पुलिस की उपलब्धियों में 1 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक विभन्न कांडों में कुल 144 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। जिसमें 13 हत्या, 7 आर्म्स एक्ट, 2 लूट, 5 चोरी, 3 एससी-एसटी, 4 हत्या का प्रयास, 52 मद्ध निषेध एवं 58 अन्य अभियूक्त शामिल है। इस अवधि में 4 देशी कट्टा, 2 पिस्टल, 32 कारतुस, 13 मैगजीन, 11 बड़ी वाहन और 10 मोटरसाइकिल, 18 मोबाइल, 15200 लीटर डीजल, 6100 लीटर पेट्रोल, 1680 लॉटरी टिकट, 2700 नकद […]

Noimg

तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन को मारी टक्कर, सामने से आ रही फौजी वाहन से भी हुई भिड़ंत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र के बिहपुर बस स्टैंड के समीप एनएच 31 पर शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। पटना से पूर्णिया जा रही आइसक्रीम से लदी एक पिकअप वाहन को एक तेज रफ्तार ट्रक (संख्या बीआर 10 ई 2747) ने ओवरटेक करने के चक्कर में बगल से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही फौजी वाहन से जा टकराया, जिसमें एक दर्जन से अधिक सैनिक सवार थे। कोई हताहत नहीं, पिकअप चालक को आई चोटें इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन पिकअप चालक दीपक कुमार, जो कि वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के हसनपुर गंगटी गांव के निवासी हैं, को दाहिने […]

Noimg

भागलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं ने किया जमकर स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भागलपुर के बरारी में स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनका भाजपा और एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेत्री और मीडिया पैनलिस्ट डॉक्टर प्रीति शेखर के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें पोलटेक्निक कॉलेज गेट पर जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई। अपने इस भव्य स्वागत से उत्साहित जेपी नड्डा और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गाड़ी से उतरकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री के स्वागत में जोरदार नारेबाजी करते नजर आए। भागलपुर में जेपी नड्डा के स्वागत में उत्साह और जोश का माहौल था। DESK 04 […]

Noimg

भागलपुर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिहार के भागलपुर जिले में थे . वह अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए हुए थे. जेपी नड्डा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भागलपुर पहुंचे व भागलपुर में 200 बेड के सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन 3 बजकर 48 मिनट पर किया. इसके साथ ही साथ सदर हॉस्पिटल में बने 100 बेड के मॉडल अस्पताल, नारायणपुर पीएचसी, बिहपुर सीएचसी, खरीक पीएचसी के भवन का भी उद्घाटन किया. जेपी नड्डा के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद थे । बताते चलें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए भागलपुर पहुंचे. भागलपुर पॉलीटेकनीक के परिसर में बना हेलीपैड […]

Noimg

गोसाई गांव में माला कुमारी झा ने अपने घर पर की चौरचन पूजा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव में गृहणी माला कुमारी झा ने अपने घर पर पारंपरिक तरीके से चौरचन पूजा का आयोजन किया। यह पूजा मिथिला क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण धार्मिक परंपरा है, जो गणेश चतुर्थी के अवसर पर की जाती है। इस पूजा में माला कुमारी झा ने पूरे विधि-विधान से भगवान गणेश और चंद्र देव की आराधना की। उन्होंने सुबह स्नान कर व्रत का संकल्प लिया और पूजा स्थल को गाय के गोबर से लीपा। पूजा के लिए विशेष प्रकार के पकवान, जैसे खीर, मिठाई, फल, और दही, केले के पत्तों पर सजाए गए। शाम को चंद्रमा के उदय होने पर, उन्होंने पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके चंद्रमा को अर्घ्य दिया और मंत्रों का जाप किया। […]