Month: September 2024

Noimg

परबत्ता थानांतर्गत नाबालिग अपहृता एवं अपहरणकर्ता गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियापरबत्ताबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 7 जुलाई 2024 को वादी द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि 5 जुलाई 2024 को दोपहर करीब 3 बजे इनकी नाबालिग पुत्री बिना घर मे किसी को बताए घर से निकली जो लौटकर वापस नही आई। काफी खोजबीन के पश्चात पता चला कि परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी अमित कुमार पिता अनिरुद्ध मंडल ने इनकी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से भगा ले गया है। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 114/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर 1 सितंबर को कांड की अपहृता एवं अपहरणकर्ता अमित कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अपहृता का चिकित्सीय […]

Noimg

गड्डे के पानी में डूबने से मवेशी पालक की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परमेश्वरपुर मौजा रेल लाइन के बगल में सोमवार की संध्या करीब पांच बजे पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक पशुपालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 6 मरवा निवासी मवेशी पालक कैलाश मंडल उर्फ कैलू उम्र 70 वर्ष पिता स्व दुधाय मंडल के रूप में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध पानी भड़े गड्ढे के किनारे ही अपनी मवेशी चरा रहा था तभी असंतुलित होकर गड्ढे में गिरकर गहरे पानी में चले जाने व डूबने से उनकी मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरो एवं ग्रामीणों की मदद से देर शाम शव को बरामद किया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। […]

Noimg

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता को लेकर बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहपुर मे आगामी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुरारी पोद्दार ने किया। बैठक के दौरान दस्त नियंत्रण अभियान 2024 के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम, परामर्श के माध्यम से दस्त की पहचान व बचाव के लिए जागरूक करने एवं ओ आर एस, जिंक वितरण सहित साफ-सफाई पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान आगामी 4 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत कृमि नियंत्रण की दवाई विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं तकनीकी संस्थानो के माध्यम से सभी सुरक्षा उपायों को अम्ल करते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखते हुए उम्र के अनुसार सावधानी पूर्वक कृमि की दवा खिलाने पर चर्चा की गई। […]

Noimg

तेज रफ्तार हाइवा ने यात्री टोटो को पीछे से मारा जोरदार धक्का ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

एक महिला की घटनास्थल पर मौत, दो मायागंज रेफर नवगछिया। ख़रीक थाना क्षेत्र अंतर्गत नगदाहा चौक समीप सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे तेज रफ्तार हाइवा ने यात्री सवार टोटो वाहन को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। हादसे में टोटो सड़क किनारे पलट गई जिसमें टोटो पर सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही टोटो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक महिला ख़रीक के माररडीह गांव निवासी लालमणि देवी पति किरो ऋषिदेव उम्र 45 वर्ष बताया गया। जबकि माररडीह के बबलू ऋषिदेव पिता नीरो ऋषिदेव उम्र 35 वर्ष व तलिया देवी पति विजो ऋषिदेव उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही ख़रीक थाना […]

Noimg

नन्हकार एनएच 31 पर फिर सक्रिय झपटमार, महिला के गले से सोने का पिंडल और लॉकेट छीना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नन्हकार चौक समीप एनएच 31 पर सोमवार को दिन के करीब 11:15 बजे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने टोटो वाहन पर सवार महिला के गले से झपट्टा मारकर सोने का पिंडल और एक लॉकेट छीन लिया और नारायणपुर की ओर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी मनीष कुमार, पिता स्व. तेज नारायण साह, अपनी पत्नी मनीषा कुमारी और दो बच्चियों काव्या (4 वर्ष) और अनवी (3 वर्ष) के साथ खरीक के तुलसीपुर स्थित अपनी बहन के यहां से टोटो वाहन पर सवार होकर मधुरापुर अपने घर जा रहे थे। टोटो वाहन चालक संजय कुमार तुलसीपुर का रहने वाला है। जब वे नन्हकार चौक के पास पहुंचे, तब […]

Noimg

ललमटिया थाना पुलिस ने मोहनपुर गांव से दो किलो गांजा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : ललमटिया थाना पुलिस ने मोहनपुर गांव से दो किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गश्ती के दौरान गांजा के नशे में धुत एक व्यक्ति को पकड़ा गया। उससे पूछताछ के दौरान, उसने गांजा की खरीद-बिक्री करने वालों के नाम उजागर किए। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान, ललमटिया पुलिस मोहनपुर स्थित एक चाय दुकान पर पहुंची, जहां चौकी के नीचे छिपाकर रखा गया गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने तस्करों की पहचान मोहनपुर निवासी गौतम मंडल और चंदन कुमार मंडल के रूप में की है। ललमटिया थानेदार राजीव रंजन ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। DESK 04 B

Noimg

भागलपुर लोकसभा में 3 एफएम FM रेडियो स्टेशन खुलेंगे ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

सांसद ने जताई खुश केंद्र सरकार के प्रति जताया आभार नवगछिया। केन्द्रीय कैबिनेट ने 28 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुई बैठक में जिन 234 शहरों में एफएम रेडियो स्टेशन की स्वीकृति दी उसमें भागलपुर में भी 3 एफएम रेडियो स्टेशन खोलने का प्रस्ताव है। ई-नीलामी के माध्यम से यह खोला जाएगा। एफएम रेडियो चैनलों की पहुंच से इन क्षेत्रों में सूचना और मनोरंजन का प्रसार और अधिक प्रभावी हो सकेगा। इस चैनल के शुरू होने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, स्थानीय बोली अंगिका और अंगिका संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। भागलपुर सहित बिहार के 18 शहरों में 57 रेडियो चैनल रेडियो शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इन शहरों में आरा, औरंगाबाद, बगहा, बेगुसराय, बेतिया, […]

Noimg

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024 का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में भागलपुर के उपविकास आयुक्त कुमार अनुराग, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, और मुख्य दंडाधिकारी गरिमा लोहिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 317 विद्यालयों के कुल 5135 बालक और बालिकाओं ने निबंधन कराया है, जो विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो समेत कई खेल शामिल हैं, जिनमें बालक और बालिका वर्ग के प्रतियोगी अपनी-अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उपविकास आयुक्त कुमार अनुराग ने उद्घाटन […]