Month: September 2024

विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने मध्य विद्यालय मिर्जापुर में नये भवन का किया उद्घाटन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज स्थित मध्य विद्यालय मिर्जापुर में विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने पांच लाख छियालीस हजार छ: सौ रुपये की लागत से बने नये भवन का उद्घाटन एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर उन्होंने तीन महिलाओं और एक युवक को सदस्यता भी ग्रहण कराई। सदस्यता ग्रहण करने वालों में नवादा गाँव की विजेता दीप लक्ष्मी, पुनिता कुमारी, सविता देवी और शिवनंदनपुर के बिहारी कुमार शामिल हैं। इस मौके पर विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने मीडिया को बताया कि विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए मुख्यमंत्री योजना के तहत विधायक फंड से इस नये भवन का निर्माण किया गया है। बच्चों ने विधायक का तालियों से भव्य स्वागत […]

अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर आरजेडी की बड़ी बैठक, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा पर जोर GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में आरजेडी के बैनर तले अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस के अवसर पर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कुशवाहा समाज के बीच एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लोदीपुर इलाके के बसंतपुर विवाह भवन में संपन्न हुआ। इस मौके पर आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर सुरेश मेहता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आरक्षण और जाति गणना समाज के सामूहिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में यह मुख्य मुद्दा रहेगा। आरजेडी आगामी 5 सितंबर को पटना में बड़े पैमाने पर शहीद जगदेव बाबू की शहादत दिवस मनाने जा रही है, और इसी सिलसिले में इलाके […]

कुशी अमावस्या पर गोसाई गांव में ऐतिहासिक धूमधाम से कुश उखाड़ने की विधि संपन्न, परंपरा और आस्था का अद्वितीय संगम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड में स्थित गोसाई गांव में कुशी अमावस्या के पावन अवसर पर पारंपरिक धार्मिक रीति-रिवाजों का आयोजन हुआ, जिसमें ब्राह्मण समाज के लोगों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ कुश उखाड़ने की प्राचीन परंपरा का पालन किया। इस ऐतिहासिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र में एक धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल का निर्माण किया, जिसमें गांव के प्रतिष्ठित शिक्षकों, समाजसेवियों और व्यवसायियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कुश उखाड़ने की परंपरा और उसका महत्व कुशी अमावस्या हिन्दू पंचांग के अनुसार एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है, जिसे विशेष रूप से ब्राह्मण समाज द्वारा मनाया जाता है। इस दिन कुश उखाड़ने की परंपरा सदियों से चली आ रही है, जिसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व अत्यधिक है। ऐसा माना जाता […]

Noimg

मारपीट व रंगदारी के आरोपित को किया गिरफ्तार | | GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया के परबत्ता थाना की पुलिस ने मारपीट व रंगदारी के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित परवत्ता थाना के जगतपुर निवासी आनंद कुमार, अंकुश कुमार है. बताया गया कि 31 अगस्त को संध्या समय करीब 08:00 बजे परबत्ता थाना को सूचना मिली किवैभव पेट्रोल पंप स्थित अजीत मंडल दुकानदार से कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा रंगदारी की मांग एवं मारपीट की जा रही है. इनके द्वारा पूर्व में भी रंगदारी की मांग की गई है. उक्त सूचना पर परबत्ता थाना गश्ती टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों आरोपित को गिरफ्तार किया. इस संबंध में परवत्ता थाना में दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने दोनों आरोपित को जेल भेज दिया. DESK 04 B

चापर हाट हाई स्कूल के सेवानिवृत्त परिचारी को दी भावपूर्ण विदाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के महावीर सिंह मदरौनी इंटर स्तरीय विद्यालय चापरहाट के परिचारी उमाकांत सिंह सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित पूरे विद्यालय परिवार ने उन्हें सम्मानपूर्वक और भावपूर्ण विदाई दी। इस अवसर पर विदाई समारोह में सभी उपस्थित जन, विशेषकर उमाकांत सिंह के सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं भावुक हो गए। समारोह के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने उमाकांत सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल की शुरुआत इसी विद्यालय से की थी और यहीं से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उमाकांत सिंह ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन अत्यधिक निष्ठा और समर्पण के साथ किया। उन्होंने अपने परिवार से दूर रहकर भी […]

Noimg

पुलिसिया दबाव के कारण आरोपित ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : पुलिसिया दबाव के कारण आरोपित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. आरोपित भवानीपुर थाना के नयाटोला निवासी कुंदन मिश्रा उर्फ अक्षय कुमार, चिकू झा उर्फ वरूण झा है. बताया गया कि वर्ष 2022 में भवानीपुर थानांतर्गत नवटोलिया स्थित काली मंदिर दान पेटी से पैसे निकालने के क्रम में कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा मंदिर कर्मी के साथ मारपीट कर पैसा लूट लिया गया था. इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस अनुसंधान के दौरान दोनों आरोपित को नाम सामने आया. पुलिस दोनो आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिस दे रही थी. पुलिस की दबिस से घबरा कर दोनों आरोपित ने आत्मसमर्पण किया. DESK 04 B

आशा की रंगरा सीएचसी में मौत, प्रसव पीड़ित महिला की देखभाल के दौरान बिगड़ी तबीयत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शनिवार की रात प्रसव पीड़ित महिला की देखभाल के दौरान आशा उर्मिला देवी की मौत हो गई। उर्मिला देवी, रंगरा थाना सधुआ के स्वर्गीय बलराम प्रसाद सिंह की पत्नी थीं। शनिवार की रात, उर्मिला देवी एक प्रसव पीड़ित महिला को डिलिवरी करवाने के लिए सीएचसी रंगरा लेकर आई थीं और उसे भर्ती करवाने के बाद रात में वहीं रुक गईं। सुबह करीब चार बजे, अचानक उर्मिला देवी को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक उर्मिला देवी अपने पीछे एक पुत्र, नवरत्न कुमार सिंह, और चार पुत्रियों, ज्ञानमाला कुमारी, हेमलता कुमारी, ममता कुमारी, रूबी कुमारी को छोड़ गई हैं। सुधीर सिंह, संजय सिंह, राजेंद्र […]

Noimg

शराब के नशा में आरोपित को किया गिरफ्तार | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने शराब के नशा में आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता निवासी बालमिकी कुमार है. पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब के नशे में हो-हंगामा कर रहा है. उक्त सूचना पर इस्माइलपुर थाना गश्ती टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छोटी परबत्ता पहुंचकर बालमिकी कुमार को गिरफ्तार किया. आरोपित का मेडिकल जांच किया तो शराब के पीने की पुष्टि हुई. पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. DESK 04 B